How to check whether your computer has wireless network adapter or not easily?
Check your computer has wireless network adapter or not ?
नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताएंगे कि आपके कंप्यूटर में Wireless Network Adapter है या नहीं ( computer has wireless network adapter or not ) । मगर इससे पहले दोस्तों हम आपको बता देते है कि Wireless network adapter एक तरह का ऐसा Adapter है जिससे की आप इन्टरनेट का इस्तेमाल अपने कंप्यूटर में कर सकते है ।वैसे तो आजकल के समय में टेक्नोलॉजी विकास और उन्नति कर रही है । टेक्नोलॉजी में यदि बात करे कंप्यूटर की तो कंप्यूटर का इस्तेमाल करना ज्यादातर लोग जानते है और उसमे इन्टरनेट का उपयोग करना भी । आजकल के समय में यदि आपको इन्टरनेट का उपयोग करना है तो आपके कंप्यूटर में या तो Wifi होता है या फिर Bluetooth,USB आदि उपकरण के द्वारा आप इन्टरनेट का इस्तेमाल कर सकते है ।
और किसी किसी डेस्कटॉप में Wifi,Bluetooth या USB आदि उपकरण ना होने से हमे किसी और यंत्र के द्वारा इन्टरनेट चलाना पड़ता है जैसे की Dongle,MTS,Router आदि के द्वारा । लेकिन अब कोई भी व्यक्ति अपने डेस्कटॉप में Wifi के द्वारा इन्टरनेट का इस्तेमाल कर सकते है बस इसके लिए सिर्फ आपको एक डिवाइस खरीदना होगा WiFi wireless network adapter । इसके द्वारा आप अपने कंप्यूटर में WiFi कनेक्शन से इन्टरनेट चला सकते है । यदि आप इसे खरीदना चाहते है तो आप निचे दिए गए लिंक में क्लिक करके इससे खरीद सकते है ।
और सबसे निचे दी गयी विडियो को देखकर आप इसे अपने कंप्यूटर में इस उपकरण को connect करने की प्रक्रिया विडियो के द्वारा देख सकते है ।
2XMini 150 Mbps USB WiFi Wireless Network Adapter LAN card:-https://goo.gl/w2VJIO
निचे दिए गए स्टेप्स तो देखकर आप जांच कर सकते है की आपके कंप्यूटर में Wireless network adapter है या नहीं ।
Steps to check whether your computer has wireless network adapter or not
First Method :-
STEP1. सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर के Control Panel में जाना होगा ।
STEP2. Control Panel खुलते ही आपको Network and Sharing Center के Option में क्लिक करना होगा ।
STEP3. उसके बाद आपको Left hand side में Change Adapter Setting में क्लिक करना होगा ।
STEP4. उसके बाद आपके सामने सारे Network Connection बने आ जाएंगे जिसमे से आपको पता लग जाएगा की आपके कंप्यूटर में Wireless Network Adapter है या नहीं ।
Second Method:-
To check whether your computer has wireless network adapter or not:-
STEP1. आपको अपने कंप्यूटर मे Start button दबाना होगा ।
STEP2. उसके बाद आपको Computer icon में Right क्लिक करके Manage option में जाना होगा ।
STEP3. उसके बाद आपके सामने एक स्क्रीन खुल के आएगी जिसमे आपको Device Manager में क्लिक करना होगा ।
STEP4. Device Manager में क्लिक करके जो Option आपको दिखाई देंगे उसमे से आपको Network Adapter में double click करते ही आपको पता चल जाएगा आपके कंप्यूटर में Wireless Network adapter है या नहीं ।
उम्मीद करते है दोस्तों आपको समझ में आ गया होगा की आप कैसे Check कर सकते है :- computer has wireless network adapter or not
उम्मीद करते है दोस्तों आपको समझ में आ गया होगा की आप कैसे Check कर सकते है :- computer has wireless network adapter or not
जरूर पढ़े :-
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here