How to download copyright/royalty free images from google advanced search online in Hindi?
How to download copyright free images from google search online?
नमस्कार दोस्तों आज हम आपको Google से Copyright Free images को Download करना सिखाएँगे | यदि आप चाहें तो फिर in images को Commercially इस्तेमाल कर सकते हैं |इससे पहले हम आपको Copyright और Copyright Act के बारे मे बता देते हैं जिससे आप आसानी से समझ जाएँगे की Copyrighted Images क्या होती है |
What is Copyright?
Copyright एक लेखक या किसी अन्य व्यक्ति के काम की रक्षा करने के लिए बनाया गया एक कानून है | इसके तहत लेखक या उस अन्य व्यक्ति की सहमति के बिना जो कुछ भी उनके द्वारा बनाया गया है, वह किसी भी दूसरे व्यक्ति द्वारा उपयोग या प्रकाशित नहीं किया जा सकता है।What is Copyright Act?
Copyright Act (1957) - यह एक ऐसा अधिनियम या कानून है जिसके तहत कोई भी व्यक्ति यदि किसी के लेख को , फोटो को , गाने को , कहानी आदि किसी भी चीज़ को चुरा कर उसे अपने नाम से इंटरनेट पर डालता है तो उसके खिलाफ Copyright Act के तहत मुकदमा दर्ज कराया जा सकता है उस व्यक्ति द्वारा जो वास्तव मे उसका निर्माता है |
Steps to download copyright free images from google
Step 1. सबसे पहले अपने Computer/Laptop मे - Google - खोलना होगा और फिर आपको जिस image को download करना है उस image का नाम लिख कर search करना होगा | यहाँ पर हम Computer की image का इस्तेमाल करके आपको बताते हैं इसलिए हम Google पे Computer लिख कर Search करते हैं और फिर आपको Computer की सिर्फ images चाहिए तो आपको images पर Click करना होगा |
Step 2. Images पर Click करते ही आपके सामने ढेर सारी Computer की Images आ जाएँगी जिसमे Copyrighted और Non-Copyrighted दोनों तरह की images होंगी | आपको फिर Settings मे Click करना होगा |
Step 3. इसके बाद आपको Copyright Free images को download करने के लिए Advanced Search पर Click करना होगा |
Step 4. इसके बाद आपके सामने एक नया page खुल जायेगा और फिर आपको Page को Scroll करके नीचे आना होगा और वहाँ आपको Usage Rights लिखा हुआ दिखेगा जिसमे आपको पाँच Option दिखेंगे images को Search करने के लिए |
1. Not Filtered by License - इसका मतलब यह है की कोई License Filter नहीं है मतलब इसमें आपको सभी images दिखेंगी (Copyrighted and Non-Copyrighted) दोनों |
2. Free to use or Share - इसका मतलब है आप in images को सिर्फ Use और Share कर सकते हैं लेकिन Commercially नहीं |
3. Free to use or share, even Commercially - इसका मतलब है आप in images को सिर्फ Use और Share कर सकते हैं Commercially भी |
4. Free to use share or modify - इसका मतलब है आप in images को सिर्फ Use, Share और Modify कर सकते हैं लेकिन Commercially नहीं |
5. Free to use, share or modify even Commercially - इसका मतलब है आप in images को Use, Share और Modify भी कर सकते हैं वो भी Commercially |
आप इन Options मे से अपनी Requirement के हिसाब से कोई भी Option को चुन सकते हैं |
Step 5. हमने यहाँ Commercially images को Use करना है तो हमने Last वाला Option(Free to use, share or modify even Commercially) चुना है और इसके बाद Advanced Search Button पर Click करना है |
Step 6. इसके बाद आप को सिर्फ वही images दिखेंगी जो की Free to use, share or modify even Commercially होंगी और साथ ही साथ आपको ऊपर इसका Label लगा हुआ भी दिख जायेगा |
अब आप इन images को जैसे चाहे वैसे इस्तेमाल कर सकते हैं और चाहे तो इन्हें Commercially Share, Use और Modify भी कर सकते हैं क्योंकि ये जो images हैं जो Advance Search करने के बाद आईं हैं इन मे कोई भी Copyright Protected नहीं होगी |
तो इस तरह आप Copyright Free images को Download कर सकते हैं और उनका इस्तेमाल कर सकते हैं |
तो इस तरह आप Copyright Free images को Download कर सकते हैं और उनका इस्तेमाल कर सकते हैं |
दोस्तों यदि आप Photoshop द्वारा अपनी भी Copyrighted Protected image बनाना जानना चाहते है तो आपको इसके लिए हमारे इस पोस्ट को पढना होगा जिसका link है - How to make image copyright protected with my signature in Photoshop?
यदि आप चाहे तो हमारे द्वारा नीचे दी गई video को देख कर भी Copyright Free images को download करना सीख सकते हैं |
यदि आप चाहे तो हमारे द्वारा नीचे दी गई video को देख कर भी Copyright Free images को download करना सीख सकते हैं |
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here