How to edit pdf file for free on android mobile phone easily (xodo Android pdf reader)
How to edit pdf file free on android phone?
नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताएंगे की आप किस तरह अपने एंड्राइड फ़ोन में पीडीएफ फाइल को कैसे संपादित(Edit) कर सकते है ।दोस्तों आपको पता पता ही होगा की पीडीऍफ़ फाइल एक ऐसे फाइल है जो ठीक उसी तरह सभी जानकारी को अपने अंदर रखती है जैसे हम किसी प्रिन्टएड कागज़ पर लिखी जानकारी को रखते है । इसे पढ़ा जा सकता है ,प्रिंट किया जा सकता है ,और इसे किसी को भेज भी जा सकता है। पीडीऍफ़ फाइल को हम सम्पादित (Edit) भी कर सकते है अपने एंड्राइड फ़ोन में दोस्तों आजकल के समय में टेक्नोलॉजी ने एक ऐसा मकाम हासिल कर लिया है जिससे की हम अपने ज्यादातर कार्य मोबाइल के द्वारा कर सकते है । वैसे तो पीडीऍफ़ फाइल को सम्पादित (Edit) हम कंप्यूटर के द्वारा भी कर सकते है जब आपके पास एंड्राइड फ़ोन है तो हमे कंप्यूटर की क्या जरुरत है ।
What is PDF File? (पीडीऍफ़ फाइल क्या है ?)
यह एक फाइल फॉर्मेट जो डिजिटल डॉक्यूमेंट के लिए प्रोयोग की जाती है । इसलिए हम कह सकते है पीडीऍफ़ एक ऐसे फाइल है जो ठीक उसी तरह सभी जानकारी को अपने अंदर रखती है जैसे हम किसी प्रिन्टएड कागज़ पर लिखी जानकारी को रखते है । इसे पढ़ा जा सकता है ,प्रिंट किया जा सकता है ,और इसे किसी को भेज भी जा सकता है । यह किसी भी डॉक्यूमेंट की तरह एक डिजिटल फाइल होती है । इसे पोर्टेबल डॉक्यूमेंट कहा जाता है । Pdf फाइल को AdobeAcrobat ,Acrobat Capture या इसके जैसे किसी अन्य सॉफ्टवेर से बनाया जा सकता है ।
आमतौर पर किसी भी PDF फाइल को Adobe में Edit करना संभव नहीं होता है लेकिन फिर भी कुछ वेबसाइट है जो हमको ऑनलाइन Pdf फाइल को एडिट करने के सुविधा देती है । जिसमे आप अपनी Pdf फाइल को डाल कर मन चाहे बदलाव कर सकते है । और एक नयी फाइल भी बना सकते है ।
अब में आपको बताने जा रहा हु की आप किस तरह अपनी Word फाइल को Pdf में कैसे बदल सकते है वह भी बिना किसी सॉफ्टवेर की मदद के मगर इसके लिए आपको बस एक Extension डाउनलोड करनी होगी जो की आपको आपके Msword में ही मिल जाएगी ।
Steps to Edit pdf file on Android mobile :-
1. सबसे पहले आपको अपने एंड्राइड फ़ोन में Xodo Pdf reader डाउनलोड करना होगा ।
2. उसके बाद आपको एप्लीकेशन को अपने एंड्राइड फ़ोन में खोलना होगा । जैसे ही एप्लीकेशन खुल जाती है आपको तो उसकी डिफ़ॉल्ट location All document होती है । आप इसे चाहे तो बदल सकते है बस आपको 3 लाइन दिखाई देंगी उसमे क्लिक करना है । और उसके बाद आपको बहुत सारे विकल्प दिखाई देंगे जैसे की Folder ,Sdcard,Google Drive,Dropbox,Onedrive आदि इनमे से आप किसी एक को चुन के उसमे से पीडीएफ फाइल संपादित कर सकते है ।
3. उसके बाद आपको एक फाइल सेलेक्ट करनी होगी ।
4. जैसे ही वह फाइल खुल जाएगी और आपको टॉप में चार विकल्प दिखाई देंगे ।
जिसमे से आप कोई चीज़ को जोड़ सकते हो ,और किसी पेज को copy कर सकते हो,और कुछ चीज़ लिख सकते है आदि। क्लिक
5. उसके बाद आपको किसी word को select करना होगा । उसमे क्लिक करने के बाद आपको बहुत सारे विकल्प दिखाई देंगे जैसे की
a.Highlight:-इसके द्वारा हम किसी text को highlight कर सकते है ।
b.Underline:-इसके द्वारा हम किसी text को underline कर सकते है ।
c. Copytext:-इसके द्वारा हम किसी text को Copy कर सकते है ।
d. Define:-इसके द्वारा हम selected text की परिभासा जान सकते है ।
6.उसके बाद आपको किसी खाली जगह में सेलेक्ट करना होगा और इसमें भी आपको बहुत सारे विकल्प दिखाई देंगे। जैसे की
a.Note:- इसके द्वारा हम Note बना के पीडीऍफ़ फाइल में जोड़ सकते है ।
b.Signature:-इसके द्वारा हम Signature बना के पीडीऍफ़ फाइल में लगा सकते है ।
c.Ink:-इसके द्वारा पीडीऍफ़ फाइल में कलर कर सकते है ।
d.Text:-इसके द्वारा हम पीडीऍफ़ फाइल में Text लिख सकते है ।
e.Line:-इसके द्वारा हम किसी भी Text के निचे लाइन खींच सकते है ।
f.Rectangle:-इसके द्वारा हम Rectangle बना सकते है अपनी पीडीऍफ़ फाइल में ।
g.Eraser:-इसके द्वारा हम लिख हुए Text आदि को मिटा सकते है ।
h.Add image:-इसके द्वारा हम अपनी पीडीऍफ़ फाइल में कोई भी फोटो लगा सकते है ।
इस तरह आप अपने एंड्राइड फ़ोन में किसी भी पीडीऍफ़ फाइल को संपादित(Edit) कर सकते है ।
दोस्तों उम्मीद करते है की इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको पीडीऍफ़ फाइल को अपने एंड्राइड फ़ोन में एडिट करना आ गया होगा । फिर भी यदि आपको कोई संदेह है तो आप कमेंटबॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है ।
और दोस्तों हमने निचे कुछ लिंक दिए है जिन्हें आप जरूर पढ़े । जो की पीडीऍफ़ फाइल से ही सम्बंधित है ।
1. How to convert Pdf file into word document online free download without software ?
2. How to change msword file into Pdf file free download online?
3. How to edit pdf file offline?
4. How to Edit pdf File Online for FREE in Hindi/Urdu - Good Free PDF Editor Online
यदि आपको पोस्ट को पढ़ कर कुछ चीज़े समझ में नहीं आई तो आप निचे दी गयी विडियो को देखकर अपने एंड्राइड फ़ोन में पीडीऍफ़ फाइल को एडिट कैसे करते है जरूर देखे क्योंकि इस विडियो में आपको विस्तार से जानकारी दे रखीं है।
और दोस्तों हमने निचे कुछ लिंक दिए है जिन्हें आप जरूर पढ़े । जो की पीडीऍफ़ फाइल से ही सम्बंधित है ।
1. How to convert Pdf file into word document online free download without software ?
2. How to change msword file into Pdf file free download online?
3. How to edit pdf file offline?
4. How to Edit pdf File Online for FREE in Hindi/Urdu - Good Free PDF Editor Online
यदि आपको पोस्ट को पढ़ कर कुछ चीज़े समझ में नहीं आई तो आप निचे दी गयी विडियो को देखकर अपने एंड्राइड फ़ोन में पीडीऍफ़ फाइल को एडिट कैसे करते है जरूर देखे क्योंकि इस विडियो में आपको विस्तार से जानकारी दे रखीं है।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here