How to enable/activate google assistant on any android smartphone without having root access in hindi?
How to Enable/Activate Google Assistant on Any Android Smartphone(No Root Access is Required) in Hindi?
नमस्कार दोस्तों आज हम आपको किसी भी Android Phone ( Having Android Version 6.0 or above ) मे Google Assistant को enable करना सिखाएँगे | दोस्तों जैसे जैसे Technology का विकास हो रहा है, वैसे वैसे हमे कई नई चीज़े देखने को मिल रही हैं और साथ ही साथ हम उनका इस्तेमाल भी कर रहें हैं जिससे हमारी ज़िदगी और आसान हो गई है | जैसा की आप सभी जानते ही है की आजकल Smartphones का ज़माना है और हर किसी के पास एक Smartphone तो होता ही है |
दोस्तों वैसे होता क्या है की जब भी आपको अपने Smartphone से किसी को भी Call करनी होती है तो आपको अपने Contacts मे पहले उस व्यक्ति के नंबर को ढूँढना होता है और फिर आप उस व्यक्ति को Call कर पाते हैं लेकिन आज हम आपको जिस चीज़ के बारे मे बताने जा रहें हैं वो आपकी Smartphone Life को बिलकुल बदल कर रख देगा | आप अपने Smartphone मे बहुत सी चीज़े कर पाएंगे वो भी बिना फोन को छुए |
मान लीजिए की आपके Smartphone मे कोई Typical Pattern Password लगा है और आप चाहते हैं की वो Password बस आपके कुछ बोलने से ही खुल जाए लेकिन यदि कोई और बोले तो वो ना खुले, तो ये Possible है Google Assistant द्वारा | जी हाँ आप चाहे तो इसमें Voice Recognition द्वारा Password को Set कर सकते हैं जो सिर्फ Trusted Voice होने पर ही काम करेगा | Google Assistant Google द्वारा दिया गया एक ऐसा Assistant है जो आपके हर सवाल का जवाब देता है जिसके लिए आपको कुछ भी Type करने की ज़रूरत नहीं होती | आपको इसके लिए बस अपने सवाल को बोलना होता है और Google Assistant उस सवाल का जवाब आपको दे देता है |
Google Assistant बिलकुल आपके Personal Assistant की तरह काम करता है जिससे आप जो चाहे वो करवा सकते हैं अपने Smartphone मे जैसे - किसी को Call करना, News, Weather, आदि | यदि आपने Iron Man Movie देखी होगी तो उसमे जैसा काम Jarvis करता था Tony Stark के लिए, वैसे ही आपके लिए भी Google Assistant वैसा ही काम करता है | इसमें अपनी Intelligence होती है जिसकी वजह से आपको इससे बात करके ऐसा लगता है की मानो आप किसी Robot से नहीं बल्कि किसी इंसान से ही बात कर रहें हो |
चलिए ये जानकारी तो थी Google Assistant के बारे मे | अब आपको इसे अपने Android Smartphone मे कैसे enable करना है वो भी आपको बता देते हैं | इसके लिए आपको बस कुछ आसान से Steps को Follow करना है |
Steps to enable/activate google assistant on any android smartphone(No Root)
Step 1. सबसे पहले अपने Android Smartphone मे Google Play-store खोल ले और फिर Search Bar मे Google लिख कर Search करें |
Step 2. इसके बाद Google App को खोले और फिर Scroll करके page के end मे आयें और फिर Become a Beta Tester के नीचे बने I'M IN Button पर Click करें |
Step 3. इसके बाद आपके सामने एक Popup आएगा Join Beta Program करके जिसे आपने Join करना है, Join Button पर click करके |
Step 4. इसके बाद आपको Google Play Services के भी Beta Program को इसी तरह Join करना है लेकिन आपको Google Play Services, Google play store के Search बार पे Search करके नहीं मिलेगी | इसके लिए आपको पहले किसी Browser को Open करना होगा और उसमे Google Play Services लिख कर Search करना होगा और फिर आए हुए Result मे से आपको Google Play Services को खोलना होगा या फिर आप Direct इस link से Google Play Services को खोल सकते हैं - Google Play Services
Step 5. इसके बाद Google Play Services मे भी आपको Beta Program को उसी तरह Join करना है जैसा की Google App के लिए किया था |
Step 6. दोनों Application के Beta Program को Join करने के कुछ समय बाद आपको इनका Update मिल जायेगा और फिर आपको इन दोनों Applications को Update करना होगा |
Step 7. दोनों Applications को Update करने के बाद आपको अपने Android फोन की Setting मे जाना होगा और फिर Apps की Settings मे जाना होगा | फिर वहाँ आपको Google App की Setting को खोलना होगा |
Step 8. इसके बाद आपको Storage पर Click करना होगा |
Step 9. इसके बाद आपको MANAGE SPACE पर Click करना होगा |
Step 10. इसके बाद आपको CLEAR ALL DATA पर Click करके इस एप्लीकेशन के सारे Data को Clear करना होगा |
Step 11. इसके बाद Same यही Process आपको Google Play Services के लिए भी करनी है | आपको इसमें भी सबसे पहले अपने Android फोन की Setting मे जाना होगा और फिर Apps की Settings मे जाना होगा | फिर वहाँ आपको Google Play Services की Setting को खोलना होगा | फिर इसके बाद आपको Storage पर Click करना होगा और फिर से MANAGE SPACE पर Click करना होगा और फिर से CLEAR ALL DATA पर Click करके इस एप्लीकेशन के भी सारे Data को Clear करना होगा | दोनों Applications के Data को Clear करने के बाद आपको Google App को खोलना होगा और फिर Get Started पर Click करना होगा |
Step 12. फिर आपको Page को Scroll करके थोड़ा नीचे आना होगा और फिर YES I' M IN पर Click करना होगा |
Step 13. फिर इसके बाद आपको ऊपर बने Setting के icon पर Click करना होगा |
Step 14. फिर इसके बाद आपको Settings पर Click करना होगा |
Step 15. Settings मे Click करने के बाद आपको Page को Scroll करके थोड़ा नीचे आना होगा और फिर वहाँ आपको Google Assistant की Setting दिखेगी जिसमे आपको फिर से Setting पर Click करना होगा |
Step 16. इसके बाद आपको Google Assistant को enable करना होगा |
Step 17. इसके बाद आपको अपने Smartphone के Home Button को थोड़ी देर तक दबाए रखना है और फिर Continue पर Click करना होगा और फिर Get Started पर Click करना होगा | इसके बाद आपको "OK Google" बोल कर अपना Voice Model Create करना होगा जिसके बाद आप जब भी OK Google बोलेंगे तो आपका Google Assistant आपके Order को सुनने के लिए तैयार हो जायेगा | यदि आपके Smartphone मे Home Button दबाकर यह Process काम नहीं करती हैं तो आपको Google Assistant को enable करके "OK Google Detection" पर Click करना होगा |
Step 18. इसके बाद आपको Say 'OK Google' any time को enable करना होगा |
Step 19. इसके बाद आपके सामने एक नया page खुलेगा जिसमे आपको Continue पर Click करना होगा |
Step 20. इसके बाद आपको "OK Google" बोल कर अपना Voice Model Create करना होगा जिसके बाद आप जब भी OK Google बोलेंगे तो आपका Google Assistant आपके Order को सुनने के लिए तैयार हो जायेगा और फिर इसे Finish करना होगा |
Points to Remember for Google Assistant
1. यदि आप जानना चाहते हैं की Google Assistant क्या क्या कर सकता है तो आपको उसके लिए Google Assistant से बस कहना होगा "OK Google " What Can You Do या फिर जिस page मे Google Assistant की Settings थी उसके नीचे लिखे हुए What Can You Do? पर आपको Click करना होगा |
2. आपको Google Assistant Language को English US Set करना होगा जिसके लिए आपको Settings मे जाकर, Language मे जाकर, Language को English United States करना होगा |
दोस्तों अब आप Google Assistant का इस्तेमाल कर सकते हैं और इसके द्वारा बहुत से कार्य कर सकते हैं वो भी बस बोल कर | आप इसके द्वारा किसी भी एप्लीकेशन को Open कर सकते हैं, गाने Play करवा सकते हैं, कहीं जाने के लिए रास्ता पूछ सकते हैं और भी बहुत सारे काम कर सकते हैं |
यदि आपको Google Assistant को enable करने से सम्भंदित कोई परेशानी होती है तो आप हम से Comment box मे प्रश्न लिख कर पूछ सकते हैं |
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here