How to get free data in airtel postpaid through my airtel app for 3 months 2017
Get Free 30 GB 4G/3G Data for 3 Months for Postpaid Customer in India (2017)
नमस्कार दोस्तों आज हम आपको जो बात बताने जा रहें हैं आप उस बात को सुनकर बहुत खुश हो जायेंगे | वैसे तो आपने Google पर Free Data पाने के लिए बहुत Search किया होगा लेकिन उनमे से ऐसी बहुत ही कम चीज़ें आपको मिली होंगी जिससे आपको Free Data मिला होगा | आज हम आपको जो तरीका बताने जा रहें है उससे आप 30 GB Free 3G/4G Data हासिल कर सकतें हैं वो भी पूरे 3 महीने के लिए | जी हाँ यह बात सच है लेकिन यह ऑफर सिर्फ Airtel के Postpaid Customers के लिए है | यदि आपके पास भी Airtel का Postpaid Connection है तो आप भी इस ऑफर का फायदा उठा सकतें हैं | एयरटेल के इस मुफ्त डेटा ऑफर के तहत एयरटेल पोस्टपेड कस्टमर को हर महीने 10 GB तक Free Data मिलेगा वो भी तीन महीने तक । जिसका मतलब है कि जिन एयरटेल पोस्टपेड ग्राहकों ने इस 'सरप्राइज़' का फ़ायदा लिया है उन्हें तीन महीनों के लिए 10 जीबी डेटा मिलेगा, कुल मिलाकर 30 जीबी मुफ्त डेटा। ग्राहक 31 मार्च तक मुफ्त डेटा ले सकते हैं।
अगर आप जानना चाहते हैं की आप कैसे इस ऑफर को कैसे Activate कर सकतें हैं तो आपको उसके लिए हमारे इस पोस्ट को पूरा पढना होगा | इस पोस्ट मे हम आपको Step by Step सिखाएँगे की आपको free data पाने के लिए क्या करना होगा |
Steps To get 30GB Free Data for 3 Months
Step 1. सबसे पहले आपको Google Playstore मे MyAirtel App लिख कर search करना होगा और आये हुए Search result मे से सबसे पहले वाले result पर click करना होगा ||
Step 2. इसके बाद आपको MyAirtel App को install करना होगा | इसे install करने के लिए आपको install button पर click करना होगा |
Step 3. इसके बाद यह एप्लीकेशन आपके फ़ोन मे download होने लग जाएगी | Download होने के बाद आपको Open button पर click करके इसे खोलना होगा |
Step 4. इसे open करने के बाद आपको इस एप्लीकेशन मे अपना Postpaid Airtel का नंबर डालना होगा और फिर REQUEST OTP पर click करना होगा जिससे आपके इस mobile नंबर पर एक One Time Password(OTP) आएगा |
Step 5. वैसे तो mobile नंबर डालने के बाद जैसे ही आप Request OTP मे click करेंगे यह एप्लीकेशन खुद ही OTP ले लेगी लेकिन यदि ऐसा नहीं होता है तो आपको उस आये हुए OTP (One Time Password) को यहाँ डालना होगा |
Step 6. OTP verify हो जाने के बाद आपको इस एप्लीकेशन के homepage पर आपको एक डायलॉग बॉक्स मिलेगा , जिससे आप इस सरप्राइज़ ऑफर को ले सकते हैं। यदि आप अतिरिक्त डेटा खपत करते है तो आपको एक टेक्स्ट मैसेज द्वारा सूचित कर दिया जाएगा।
Offer is valid from 13th March to 31 March 2017.
Note :- Please use 4G Handset to Activate this Offer to get 10GB per month for 3 Months, If you use 3G Device then you will get only 2GB per month for 3 months.
अगर आप Hacking से सम्भंदित जानकारी जानकारी जानना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए पोस्टो को पढ़ सकतें हैं | इन्हें पढने के लिए बस आपको उस पोस्ट पर click करना होगा जिसे आप पढना चाहते हैं |
1.) What is Tor browser in Hindi language (Hide IP address)?
2.) How to install and Configure Tor Browser and important things to know about Tor Browser While using it?
3.) What is surface web, deep web and dark web in internet in hindi ?
4.) What is VPN and benefits,disadvantages of using VPN in internet in detail in hindi?
5.) What is Developer Option and advantages,why we need to be opened developer option in android mobile (in Hindi) ?
अगर आप Hacking से सम्भंदित जानकारी जानकारी जानना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए पोस्टो को पढ़ सकतें हैं | इन्हें पढने के लिए बस आपको उस पोस्ट पर click करना होगा जिसे आप पढना चाहते हैं |
1.) What is Tor browser in Hindi language (Hide IP address)?
2.) How to install and Configure Tor Browser and important things to know about Tor Browser While using it?
3.) What is surface web, deep web and dark web in internet in hindi ?
4.) What is VPN and benefits,disadvantages of using VPN in internet in detail in hindi?
5.) What is Developer Option and advantages,why we need to be opened developer option in android mobile (in Hindi) ?
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here