How to install and Configure Tor Browser and important things to know about Tor Browser While using it?

How to install and Configure Tor Browser and important things to know about Tor Browser While using it?
जैसा की दोस्तों हमने आपको Tor Browser के बारे मे बताया था की यह क्या है और किस काम आता है | यदि आपने हमारा वह पोस्ट अभी तक नहीं पढ़ा है तो आप इस पोस्ट पर click करके पहले इसे पढ़ लीजिये - What is Tor Browser in Hindi language (Hide your IP address)?
हमारे द्वारा ऊपर दिए पोस्ट को पढ़कर अब आप यह तो जान ही गए होंगे की Tor Browser क्या होता है | यह browser आपको हर OS(Operating System) के लिए अलग अलग मिल जाता है | Tor Browser द्वारा आप internet पर अपनी identity को छुपा सकतें है | इसका इस्तेमाल करने से यह पता नहीं चल पता है की आप कौन है, कहाँ से है और आपका IP address क्या है | यदि आप Tor Browser के साथ साथ VPN (Virtual Private Network) का इस्तेमाल कर रहें है तो 99% तक मान लीजिये की आपकी identity internet पर छुपी हुई है | यह तकनीक Advance Hackers इस्तेमाल करते हैं illegal चीज़ों को करने के लिए और Whitehat hackers भी इस्तेमाल करते हैं legal चीज़ों को करने के लिए | Whitehat Hackers को बहुत सारी company's hire करती है ताकि वह अपनी organization की कमजोरियों को पता कर सकें | Whitehat Hackers एक organization की permission लेकर उसके system को hack करता है और check करता है की उसमे क्या कमियाँ हैं | यदि आप VPN (Virtual Private Network) के बारे मे जानना चाहते हैं तो आप हमारे इस पोस्ट पर click करके पढ़ सकतें हैं - What is VPN and benefits,disadvantages of using VPN in internet in detail in Hindi?
यदि आप Tor Browser का इस्तेमाल करके अपनी भी पहचान को छुपाना चाहते हैं तो आपको हमारे इस पोस्ट को पूरा पढ़ना होगा | इस पोस्ट मे हम आपको Step by Step सब कुछ समझाएँगे |
Steps to install and configure Tor Browser -
Step 1. सबसे पहले आपको अपने किसी browser मे google मे tor browser लिख कर search करना होगा और आये हुए search result मे से सबसे पहले वाले result पर click करना होगा |
Step 2. अब आपके सामने Tor browser की website खुल गई होगी और आपको इसे download करने के लिए Download Tor Browser पर click करना होगा |
Step 3. Click करने के बाद आपको अपना Operating System, Language और Bit का प्रकार चुनकर इसे download करना होगा | उदाहरण के लिए यदि आपके कंप्यूटर या लैपटॉप मे windows operating system है 32 या 64 bit का तो आप 32/64-bit (sig) पर click करके इसे download कर सकतें हैं |
Step 4. अब यह browser download होने लग जायेगा | इसे download करने के बाद आपको इसे install करना है | हमने आपको दिखाने के लिए यहाँ इसे desktop पर download करा है | इसे install करने के लिए आपको इसकी download हुई exe फाइल पर double click करना होगा |
Step 5. इसके बाद यह browser install होने के लिए आपकी permission माँगेगा और फिर आपको तब Run button पर click करना होगा |
Step 6. Run Button पर click करने के बाद आपको language select करके ok button पर click करना होगा |
Step 7. Ok button पर click करने के बाद आपको इसे जहाँ install करना है वहाँ की Location को चुनना होगा और फिर Install button पर click करना होगा |
Step 8. Install button पर click करने के बाद आपके कंप्यूटर/लैपटॉप मे यह browser install होना शुरू हो जायेगा और install होने के बाद आपको Finish button पर click करना होगा |
Step 9. Finish Button पर click करने के बाद आपके सामने Tor Network Setting नाम से एक Dialog box खुल जायेगा और फिर इस browser को चलाने के लिए पहले आपको Configure पर click करके इसे configure करना होगा |
Step 10. Configure button पर click करने के बाद आपके सामने एक dialog box खुलेगा जिसमे यह प्रश्न लिखा होगा की क्या Tor नेटवर्क आपके ISP(Internet Service Provider) या Censor connection द्वारा ब्लाक है तो आपको NO को check करके Next button पर click करना होगा क्योंकि Tor नेटवर्क India मे Block नहीं है और आप इसे easily access कर सकतें हैं |
Step 11. Next button पर click करने के बाद आपके सामने फिर एक dialog box खुलेगा जिसमे यह प्रश्न लिखा होगा की क्या आपका कंप्यूटर इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए कोई Proxy का use कर रहा है | इसमें भी आपको No को check करना होगा और फिर आपको इसे Connect करना होगा Connect पर click करके |
Step 12. इसके बाद यह Browser Tor के Network से connect होने लग जायेगा और ये जो connection की process है वो कभी कभी बहुत समय भी लगा सकती है | Tor Network से connect होने के बाद यह browser खुल जायेगा |
Step 13. हमने उदाहरण के लिए यहाँ Google का page खोला है | इसमें आप साफ़ साफ़ देख सकतें है की tor browser आपकी Ip को कितनी layers से ढकता है |
आपको Tor Browser को इस्तेमाल करने से पहले कुछ ज़रूरी बातो को ध्यान मे रखना होगा क्योंकि यह और browsers की तरह नार्मल browser नहीं है | यदि आप इन बातों को ध्यान मे नहीं रखतें है तो आपकी पहचान दूसरों के सामने या system के सामने आ सकती है जो की हम नहीं चाहते इस case मे क्योंकि हम tor browser का इस्तेमाल इसलिए कर रहें है ताकि हम अपने ip address और identity को छुपा सकें |
Important things to know about Tor Browser While using it
यदि आप चाहते है की आपकी identity दूसरों से छिपी रहें तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा जो की नीचे दी हुई Image मे दिखाया गया है तो कृप्या इस image को ज़रुर पढ़ें |
अब आप anonymous होने के लिए तैयार हो चुके हैं और आप अब इस browser का इस्तेमाल कर सकतें हैं |
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here