How to Make a 3D Live Wallpaper of Your Name on Android?
How to Make a 3D Live Wallpaper of Your Name on Android?
नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताएँगे की आप अपने एंड्राइड फ़ोन मे अपने नाम का लाइव वॉलपेपर बनाकर उसे अपना वॉलपेपर कैसे बना सकतें हैं | दोस्तों यदि आप अपने नाम का 3D लाइव वॉलपेपर बनाकर उसे अपने मोबाइल का वॉलपेपर बनाना चाहते हैं तो बस हमारे इस पोस्ट को पूरा पढ़िए और आसानी से अपने मोबाइल मे अपने नाम का 3D लाइव वॉलपेपर लगायें वो भी बस कुछ आसान से steps को follow करके |Steps to Make a 3D Live Wallpaper of Your Name on Android
Step 1. सबसे पहले आपको अपने फ़ोन मे playstore खोलना होगा और उसमे 3d my name wallpaper search करना होगा और उसके बाद जो results आयेंगे उनमे से पहले आये result 3D My Name Live Wallpaper पर click करना होगा और उसे अपने मोबाइल मे install करना होगा |
Step 2. Application Install होने के बाद आपको उसे open (खोलना) करना होगा |
Step 3. इस Applictaion ko खोलने के बाद आपको Text of the 3d cube मे नाम लिखना पड़ेगा और फिर ok पर click करना होगा |
Step 4. इसके बाद आपके नाम का 3d लाइव बन जायेगा | यदि आपको इस लाइव वॉलपेपर मे कोई changes करने है और इसे अपने मोबाइल मे लाइव वॉलपेपर के रूप मे लगाना है तो आपको सबसे ऊपर setting के icon पर click करना होगा |
Step 5. इसके बाद आपके सामने setting का page खुल जायेगा जिसमे आपको 5 Options दिखेंगे , उनका काम इस प्रकार है |
=======================================================================
1. Edit Text - इस option की मदद से आप अपने पहले लिखे हुए नाम को बदल सकतें हैं |
2. Set Live Wallpaper - इस option द्वारा आपके मोबाइल मे आपका 3d लाइव वॉलपेपर लग जायेगा |
3. Font Type - इस option की मदद से आप अपनी मर्ज़ी का फॉन्ट चुन सकतें हैं |
4. Transparent - इस option की मदद से आप अपने वॉलपेपर को transparent कर सकतें हैं |
5. Interactive - इस option की मदद से आप अपने वॉलपेपर को interactive बना सकतें है मतलब आप अपने set किये हुए 3d name cube को move कर सकतें हैं और उसकी speed को कम ज्यादा भी कर सकतें है |
इस तरह आप बड़ी आसानी से अपने एंड्राइड फ़ोन मे अपने नाम का 3d लाइव वॉलपेपर लगा सकतें हैं |
यदि आप video द्वारा यह सब सीखना चाहते हैं तो नीचे दी गई video को देखकर सीख सकतें हैं |
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here