How to make/create an animated gif image in Photoshop?

How to make/create an animated GIF image in Photoshop?


नमस्कार दोस्तों आज हम आपको Photoshop मे Animated GIF इमेज बनाना सिखाएँगे | वैसे तो दोस्तों आप रोज़ ही अपने Whats-app मे या Facebook मे Animated GIF images देखते ही होंगे और जो इमेज आपके पास आती होगी आप उसे ही अपने दोस्तों को Forward करते होंगे | दोस्तों आप चाहे तो Photoshop की मदद से उनसे अच्छी एनिमेटेड GIF image बना सकते हैं वो भी बस कुछ आसान से Steps को Follow करके | Photoshop मे Animated GIF बनाने से पहले हम आपको Photoshop से सम्भंदित थोड़ी जानकारी दे देते हैं |

What is Adobe Photoshop(Adobe Photoshop क्या है)?

Adobe Photoshop Adobe Systems नामक कंपनी द्वारा बनाया गया एक प्रसिद्ध सॉफ्टवेयर है जिसके द्वारा कोई भी व्यक्ति किसी भी इमेज को अपने हिसाब से Design कर सकता है | दोस्तों यदि आपके अंदर एक कलाकार छुपा है तो Photoshop आपके लिए अनंत संभावनाओं की दुनिया है । और आजकल के समय में दुनिया के ज्यादातर लोग Photoshop के द्वारा व्यापार भी कर रहे है | Photoshop के द्वारा ही वह आमदनी  कमाते है । अगर आप एक पेशेवर फोटोग्राफर हैं तो आप इस Software के द्वारा घर बैठे बैठे बहुत सारा पैसा कमा सकते है।

Benefits/Features of Adobe Photoshop(Adobe Photoshop के फायदे) 

Photoshop ने Digital Imaging की दुनिया में अब तक की सबसे मशहूर जगह ऐसे ही नहीं बनाई है बल्कि आज तक ऐसा कोई सॉफ्टवेयर नहीं बना है जोकि Adobe Photoshop की जगह ले पाए इसका भी एक कारण है इसका आसान Navigation, इसका Toolbar और इसके अन्य Plugin को Imaging सॉफ्टवेयर से अलग बनाते है । यह आपको Photoshop में कार्य करने की स्वतंत्रता देता है । इसके command shortcut आपको गति प्रदान करते है । अगर आप में हुनर में और आप में दिल से Photoshop को सीखने की जिज्ञासा है तो आप Photoshop को सीख सकते है और फिर घर बैठे बैठे Photoshop को अपनी कमाई का ज़रिया बना सकते है । लेकिन इसके लिए आपको खुद स्वयं मेहनत करनी होगी । 

Photoshop एक Graphic और imaging सॉफ्टवेयर है और इसे किसी कंप्यूटर में चलाने के लिए उस System की कुछ Requirement होती है । यानी Photoshop को अपने कंप्यूटर में चलाने के लिए आपके Computer मे इन Hardware का होना अति आवश्यक है | Windows XP, Windows 7 पर Photoshop बहुत ही अच्छे तरीके से कार्य करता है । यदि आप Windows XP का Lower Version इस्तेमाल कर रहे है तो आपको थोड़ी सी परेशानी होती है इसके लिए कंप्यूटर में 512 MB RAM का होना ज़रूरी है नहीं तो आपका कंप्यूटर Hang हो सकता है और यदि आप पेशेवर की तरह कार्य करना चाहते है तो आपके Computer/Laptop मे 256 MB Graphic Card का होना आवश्यक है । 

Steps to make/create an animated GIF image in Photoshop 

Step 1. GIF इमेज बनाने के लिए आपके पास कुछ Photos का होना ज़रुरी है जिनको मिलाकर आप एक Animated GIF बनाना चाहते हैं और उसके बाद अपने Computer या Laptop मे Adobe Photoshop को खोल लें और उन सारी Photos को Adobe Photoshop मे Import करें मतलब आपको उन images को Photoshop मे लाना है | ध्यान रहे की सारी photos को Serial wise नाम दे दे | यदि आपने शुरू मे ही अपनी photos को Serial Wise नाम नहीं दिया होगा तो आपको आगे बहुत परेशानी होगी | 

how to make animated gif in photoshop elements 6

how to save animated gif from photoshop

Step 2. इसके बाद आपको एक नई फोटो लेनी हैं | इसके लिए आपको पहले File पर Click करना होगा और फिर New पर | आप चाहें तो Ctrl+N Keys को एक साथ दबाकर भी New Photo ले सकते हैं और फिर इस फोटो की Dimensions आपको उतनी ही लेनी है जितनी की आपकी और photos की है और फिर OK Button पर Click करना है | अपनी और Photos Width / Height देखने के लिए आपको उन Photos मे से किसी एक फोटो पर Right Click करना होगा और फिर एक Menu खुलेगा जिसमे आपको image size पर Click करना है | इसके बाद आपको उस फोटो का image size दिख जायेगा |

how to make high quality animated gif in photoshop


Step 3. इसके बाद आपको उन सारी photos को नई फोटो मे Layer by Layer Copy करना है | इसके लिए सबसे पहले Tools मे के Rectangular Marquee Tool को Select कर ले(Ctrl+M) और फिर एक एक करके उन images को copy करें | images को copy करने के लिए पहले image पर Click करें और फिर Ctrl+A Keys को दबाए जिससे image पूरी select हो जाएगी और फिर Ctrl+C से पूरी image को Copy करें और फिर नई image पर Click करें और फिर Ctrl+V करके Selected image को Paste कर दे | एक एक करके सारी images को इसे ही Copy Paste करें | आप उन सारी photos को Layers मे देख सकते हैं | ध्यान रहे की जितनी आपकी फोटो होंगी उतनी ही layers होंगी |

how to make animated gif images photoshop


Step 4. जब आपकी सारी photos Layer मे आ जाए तो उसके बाद  Edit in Image Ready Button पर Click करें | यह आपको Tools के सबसे Last मे दिखेगा | आप को इसमें Click करना है या आप चाहे तो Shift+Ctrl+M Keys को एक साथ दबाकर भी इसे Select कर सकते हैं |  Edit in Image Ready Button पर Click करने के बाद आपके Computer/Laptop मे Adobe का image Ready खुल जायेगा |

how to make animated gif images in photoshop 7.0


Step 5. इसके बाद आपको Last वाली image को छोड़कर Layers मे हर एक Layer के आगे बनी हुई आँख पर Click करना है | 

how to make animated gif photoshop layers


Step 6. इसके बाद फिर आपको Duplicate Current Frame को Add करना है जिसके लिए आपको Duplicate Current Frame के icon पर Click करना होगा | जैसे की आप देख सकते हैं की हमने यहाँ 16 फोटो ली थी और वो Layer wise Photoshop मे आ चुकी हैं | आपने फिर सबसे पहले Last image को छोड़कर सभी images के आगे बनी आँख पर Click करके उन्हें Deselect करना है और फिर एक एक करके इन Layers को Duplicate Current Frame द्वारा Add करना है | जैसे पहले Last image के आगे की आँख को छोड़कर सभी images के आगे बनी आँख पर Click करके उन्हें Deselect करें और फिर Duplicate Frame द्वारा उस Last layer को add करें और फिर Second last  image के आगे की आँख को छोड़कर सभी images के आगे बनी आँख पर Click करके उन्हें Deselect करें और फिर Duplicate Frame द्वारा उस Second Last image को add करें और ऐसे ही सारी images को add कर लें | आपको सारी images फिर Animation वाले Box मे दिख जाएँगी |

how to make your own animated gif in photoshop


Step 7. इसके बाद आपको  Animation वाले Box मे बने हुए arrow के icon पर click करना है जिससे एक Drop Down खुलेगा और फिर आपको उस Menu मे से Select All पर Click करना है जिससे आपकी सारी images Select हो जाएँगी |
how to create gif animation on photoshop


Step 8. जब सारे Frames Select हो जाएँ तो उसके बाद किसी भी एक Frame के नीचे जहाँ पर 0 Sec लिखा है वहाँ पर Right Click करें और फिर आपके सामने एक Menu खुल जायेगा और फिर वहाँ से आप इसकी Speed को Set कर सकते हैं और फिर Speed Set करने के बाद Play का Button दबाकर आप इसका Preview देख सकते हैं |
how to make an animated gif from photos in photoshop

Step 9. इसके बाद आपको File पर Click करना होगा और फिर आपके सामने एक Menu खुलेगा जिसमे आपको Save Optimized As पर Click करना होगा |

how to make a simple animated gif in photoshop

Step 10. इसके बाद इसे किसी भी नाम से Save कर लें |

how to create simple animated gif in photoshop

Step 11. इसके बाद आपको Save हुई GIF image को Upload करना होगा | इसके लिए Google पर gif Upload site लिख कर Search करें और फिर सबसे पहले वाले Search Result पर Click करें |

how to make an animated gif in photoshop tutorial

Step 12. इसके बाद आपके Computer/Laptop मे image Upload की Website खुल जाएगी और फिर Save की हुई image को इसमें Drag and Drop करें या Browse करें |

how to create animated text gif in photoshop

Step 13. इसके बाद अपनी GIF image को इस Website मे Upload GIF Button पे Click करके image को upload करें   |

how to make animated gif using photoshop


Step 14. इसके बाद आपकी GIF image Upload हो जाएगी और फिर आप इसे जहाँ Share करना चाहते हैं उस Share icon पर Click करके इसे Share कर सकते हैं |

how to make animated gif using photoshop cs2




तो इस तरह आप बड़ी आसानी से जितनी चाहे उतनी GIF image बना सकते हैं और उन्हें Share भी कर सकते हैं |

यदि आपको कोई Step Clear नहीं होता है तो आप हमारे द्वारा नीचे दी हुई video को देखकर भी GIF image बनाना सीख सकते हैं | 


No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here