How to make/create animated gif images from youtube videos online?
How to make animated GIF image from YouTube videos online?
नमस्कार दोस्तों आज हम आपको ऑनलाइन YouTube की Videos से GIF image बनाना सिखाएँगे | जैसा की दोस्तों इससे पहले वाले पोस्ट मे हमने आपको बहुत सारी images को मिलाकर एक GIF इमेज बनाना सिखाया था | यदि आपने अभी तक उस पोस्ट को नहीं पढ़ा तो आप अभी उसे पढ़ सकते हैं जिसके लिए आपको बस इस Link पर Click करना है - How to make/create an animated GIF image in Photoshop?
जैसा की आप अब जान ही गए होंगे की कैसे आप बहुत सारी images को मिलाकर एक GIF इमेज बना सकते हैं | दोस्तों वैसे आप चाहे तो online videos से भी GIF इमेज बना सकते हैं | मान लीजिए की आप YouTube पर कोई video देख रहें हैं और आपको उस video की GIF इमेज बनानी है ताकि आप उसे अपने दोस्तों के साथ Share कर सकें , तो आप क्या करेंगे | आपको इसके लिए ज्यादा कुछ नहीं करना है | इसके लिए बस आपको कुछ आसान से Steps को Follow करना है जो हम आपको बताएँगे और फिर जिसके बाद आप जितनी चाहे उतनी ऑनलाइन YouTube Videos से GIF इमेज बना पाएँगे और उन्हें अपने दोस्तों के साथ Share भी कर पाएँगे |
Steps to make animated GIF images from YouTube videos online
Step 1. सबसे पहले अपने Computer या Laptop मे Google खोले और फिर Giphy लिख कर Google पर Search करें और फिर सबसे पहले आए Search Result पर Click करें | साथ ही साथ एक New Tab मे Youtube की उस video को खोले भी खोल लें जिससे आप GIF इमेज बनाना चाहते हैं |
Step 2. इसके बाद आपके Browser मे यह Website खुल जाएगी और फिर इसके बाद Create Button पर Click करें |
Step 3. Create Button पर Click करने के बाद आपके सामने एक नया Page खुल जायेगा और फिर आपको उसमे अपनी उस Youtube video का URL डालना है जिसकी आप GIF इमेज बनाना चाहते हैं |
Step 4. आपको अपनी YouTube की video का URL सबसे ऊपर दिखेगा |
Step 5. इसके बाद आपकी YouTube Video इस Website मे Upload हो जाएगी और फिर आपको Scroll करके थोड़ा नीचे आना होगा जहाँ आपको GIF इमेज बनाने के कुछ Options दिखेंगे जैसे Start Time, Duration और Caption.
Start Time - इस Option का मतलब है की आप कहाँ से GIF image बनाना Start करना चाहते हैं |
Duration - इस Option का मतलब है की आपको कितने मिनट की GIF इमेज बनानी है |
Caption - इस Option से आप अपनी GIF इमेज मे कुछ Text add कर सकते हैं और साथ ही साथ इसमें आपको Color की Setting भी मिलेगी |
Step 6. इसके बाद आपको Create GIF Button पर Click करना होगा |
Step 7. इसके बाद आपकी GIF इमेज बन जाएगी और आप अब चाहें तो इसे Download या Share कर सकते हैं |
तो इस तरह आप बड़ी आसानी से अपनी मनपसंद Youtube videos की GIF इमेज बना सकते हैं |
यदि आप चाहें तो हमारे द्वारा नीचे दी गई Video से इस Giphy Website के साथ साथ एक अन्य Website द्वारा भी GIF इमेज बनाना सीख सकते हैं |
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here