How to remove\uninstall unnecessary software\program from your computer
uninstall unnecessary software from your computer
नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताएंगे की आप अपने कंप्यूटर में से Unnecessary Program या Software कैसे हटा सकते है (uninstall unnecessary software from your computer )। कंप्यूटर में आप जब भी कोई सॉफ्टवेयर डालते है तो कोई कोई सॉफ्टवेयर बिलकुल सही तरीके से कार्य करते है और कोई कोई सॉफ्टवेयर अपने आप Install हो जाते है ।अनावाश्यक सॉफ्टवेयर आपके कंप्यूटर की गति को हल्का कर देते है जिससे की उसका प्रभाव आपके कंप्यूटर की RAM और प्रोसेसर में पड़ता है । इसलिए आपको समय समय में अपने कंप्यूटर में जांच करती रहनी चाहिए की कही आपके कंप्यूटर अनावाश्यक सॉफ्टवेयर Install तो नहीं है यदि है तो आपको समय से Delete कर देना चाहिए । यदि आपको किसी सॉफ्टवेयर को Uninstall करना नहीं आता है तो हम आपको बताने जा रहे है की आप किस तरह सॉफ्टवेयर को Delete कर सकते है ।
Steps to uninstall unnecessary software from your computer :-
Step1:-सबसे पहले आपको Computer में जाना होगा जिसमे की आपकी सारी Drive होती है ।
Step2:- Computer खुलते ही आपको Address bar के निचे Uninstall or change a Program में क्लिक करना होगा ।
Step3:- Uninstall or Change a program में क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके Computer के सारे Program \Software की List आपके सामने आ जाएंगी । ( uninstall unnecessary software from your computer )
Step4:- उसके बाद आपको जिस सॉफ्टवेयर को Uninstall करना है आपको उसमे Right Click करके Uninstall के option में क्लिक कर देना है ।
Step5:- उसके बाद आपके सामने एक मैसेज आएगा जिसमे YES में क्लिक करते ही सॉफ्टवेयर Uninstall हो जाएगा ।
इस तरह आप किसी भी सॉफ्टवेयर को Uninstall कर सकते है । जो की आपके कंप्यूटर की RAM और प्रोसेसर को प्रभावित करता है ।
उम्मीद करते है दोस्तों आप समझ गए होंगे :- uninstall unnecessary software from your computer
LINKS RELATED TO COMPUTER :-
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here