How to show/recover disappeared or missing toolbar in adobe Photoshop easily in Hindi

How to show disappeared or missing toolbar in adobe Photoshop easily 

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको यह बताएँगे की आप Photoshop मे खोये हुए Toolbar/Layer/History आदि को कैसे वापस ला सकतें हैं | दोस्तों यदि आपसे या आपके किसी मित्र से कभी किसी वजह से Photoshop मे Toolbar/Layer/History/Tools आदि Options खो जाते है या गायब हो जाते है तो आप इसे कैसे वापस ला सकतें हैं | यदि आप यह जानना चाहते हैं तो आपको उसके लिए हमारे इस पोस्ट को पूरा पढना होगा | इस पोस्ट मे हम आपको Photoshop मे Toolbar/Layer/History/Tools आदि window को वापस लाना सिखाएँगे | तो दोस्तों चलिए शुरू करते हैं |

Adobe Photoshop क्या है ?

Adobe Photoshop Adobe Systems नामक कंपनी द्वारा बनाया गया एक प्रसिद्ध सॉफ्टवेयर है जिसके द्वारा कोई भी व्यक्ति किसी भी इमेज को अपने हिसाब से Design कर सकता है | दोस्तों यदि आपके अंदर एक कलाकार छुपा है तो Photoshop आपके लिए अनंत संभावनाओं की दुनिया है । और आजकल के समय में दुनिया के ज्यादातर लोग Photoshop के द्वारा व्यापार भी कर रहे है | Photoshop के द्वारा ही वह आमदनी  कमाते है । अगर आप एक पेशेवर फोटोग्राफर हैं तो आप इस Software के द्वारा घर बैठे बैठे बहुत सारा पैसा कमा सकते है।

Features of Adobe Photoshop

Photoshop ने Digital Imaging की दुनिया में अब तक की सबसे मशहूर जगह ऐसे ही नहीं बनाई है बल्कि आज तक ऐसा कोई सॉफ्टवेयर नहीं बना है जोकि Adobe Photoshop की जगह ले पाए इसका भी एक कारण है इसका आसान Navigation, इसका Toolbar और इसके अन्य Plugin को Imaging सॉफ्टवेयर से अलग बनाते है । यह आपको Photoshop में कार्य करने की स्वतंत्रता देता है । इसके command shortcut आपको गति प्रदान करते है । अगर आप में हुनर में और आप में दिल से Photoshop को सीखने की जिज्ञासा है तो आप Photoshop को सीख सकतें है और फिर घर बैठे बैठे Photoshop को अपनी कमाई का ज़रिया बना सकते है । लेकिन इसके लिए आपको खुद स्वयं मेहनत करनी होगी । 

Photoshop एक Graphic और imaging सॉफ्टवेयर है और इसे किसी कंप्यूटर में चलाने के लिए उस System की कुछ Requirement होती है । यानी Photoshop को अपने कंप्यूटर में चलाने के लिए आपके Computer मे इन Hardwares का होना अति आवश्यक है | Windows XP, Windows 7 पर Photoshop बहुत ही अच्छे तरीके से कार्य करता है । यदि आप Windows XP का Lower Version इस्तेमाल कर रहे है तो आपको थोड़ी सी परेशानी होती है इसके लिए कंप्यूटर में 512 MB RAM का होना ज़रूरी है नहीं तो आपका कंप्यूटर Hang हो सकता है और यदि आप पेशेवर की तरह कार्य करना चाहते है तो आपके Computer/Laptop मे 256 MB Graphic Card का होना आवश्यक है । 

Steps to show missing toolbar in adobe Photoshop

Step 1. सबसे पहले आपको अपने Computer/Laptop मे Adobe Photoshop को खोलना होगा और फिर सबसे ऊपर बने Window button पर Click करना होगा |


How do you get the toolbar back in Photoshop?


Step 2. इसके बाद आपके सामने एक Drop Down Menu खुल जायेगा जिसमे से आपको उन Options को चुनना होगा जिसे आप Photoshop की Main Screen पर लाना चाहते हैं |


How do I get my layers panel back in Photoshop?


Step 3. यदि आप Photoshop मे Tools को वापस लाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Tools पर Click करना होगा |

How do you reset your workspace in Photoshop?


Step 4. यदि आप Photoshop मे History को वापस लाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको History पर Click करना होगा |

Tools missing from the toolbar in photoshop


Step 5. यदि आप Photoshop मे Layers को वापस लाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Layers पर Click करना होगा |

photoshop toolbar missing


Step 6. यदि आप Photoshop मे Option bar को वापस लाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Options पर Click करना होगा |

How To Bring Back Missing Panels / Workspace / Toolbars in adobe photoshop


Step 7. दोस्तों यदि आप चाहते हैं की जब भी आप Photoshop को खोलें और आपको आपके Selected Option ही Photoshop मे दिखाई दे तो इसके लिए आपको एक Workspace बनाना होगा | मान लीजिये जैसे आपने tools, layers, history, option आदि को select करा हुआ है जो Photoshop मे दिख रही है और फिर उसे Workspace बनाने के लिए सबसे पहले आपको Window पर click करना होगा और फिर दूसरे option workspace पर cursor को ले जाना होगा | इसके बाद आपके सामने एक Menu खुलेगा जिसमे से आपको Save Workspace पर click करना होगा और फिर एक Dialog box खुलेगा जिसमे आपको workspace का नाम लिख कर उसे save करने के लिए Save Button पर click करना होगा  इसके बाद जब भी आपको यह workspace चाहिए होगी तो इसके लिए बस आपको इसे Workspace मे से select करना होगा |

Left side tool bar missing


Step 8. यदि आप Default Workspace चाहते है तो इसके  लिए सबसे पहले आपको Window पर click करना होगा और फिर दूसरे option Workspace पर cursor को ले जाना होगा | इसके बाद आपके सामने एक Menu खुलेगा जिसे आपको Default Workspace पर Click करना होगा | इस Default Workspace मे आपको ज़रूरी option पहले से ही मिल जाते है जैसे - Tools, Navigator, Color, History और Layers.

Photoshop All the Toolbars Have Disappeared




इस तरह से दोस्तों आप Disappeared और missing toolbar, layers, etc को वापस ला सकतें हैं | 

यदि आप चाहे तो हमारी इस video को देख कर भी Photoshop से सम्भंदित कुछ सीख सकतें हैं |

No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here