What is android device manager and how to use android device manager in hindi ?
What is android device manager in hindi and how to use it?
नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताएंगे की android device manager क्या होता है |
इसका इस्तेमाल हम कैसे करते हैWhat is android device manager in hindi ।
आजकल के समय में टेक्नोलॉजी की वजह से हम कोई भी कार्य आसानी से कर सकते है। जैसे की फ़ोन ।
फ़ोन के द्वारा हम किसी भी दूसरे जगह के व्यक्तियों के साथ बातचीत कर सकते है इत्यादि ।
जैसे जैसे समय बढ़ता चला गया तो टेक्नोलॉजी ने भी विकास और उन्नति की ओर कदम रखते जा रही है।
जैसे की हम फ़ोन की ही बात करते है तो आपको पता ही होगा आजकल Android फ़ोन का इस्तेमाल अत्यधिक हो रहा है ।
इसका इस्तेमाल हम कैसे करते हैWhat is android device manager in hindi ।
आजकल के समय में टेक्नोलॉजी की वजह से हम कोई भी कार्य आसानी से कर सकते है। जैसे की फ़ोन ।
फ़ोन के द्वारा हम किसी भी दूसरे जगह के व्यक्तियों के साथ बातचीत कर सकते है इत्यादि ।
जैसे जैसे समय बढ़ता चला गया तो टेक्नोलॉजी ने भी विकास और उन्नति की ओर कदम रखते जा रही है।
जैसे की हम फ़ोन की ही बात करते है तो आपको पता ही होगा आजकल Android फ़ोन का इस्तेमाल अत्यधिक हो रहा है ।
कभी कभी ऐसा होता है की आपका एंड्राइड फ़ोन कही चोरी,गुम,और छुपा दिया जाता है|
तो आप उसे ढूंढ ढूंढ के परेशान हो जाते है और फ़ोन आपको मिलता नहीं है ।
यदि आपका एंड्राइड फ़ोन कही चोरी या कही गुम जाता है।
तो आपको समझ में नहीं आता है की आपको आपका फ़ोन वापिस कैसे मिलेगा ।
फिर आप अपने दोस्तों से राय लेते है की क्या करना चाहिए।
वैसे तो बहुत सारी एप्लीकेशन होती है जोकि मोबाइल को पता लगाने के लिए मदद करती है |
मगर उन एप्लीकेशन को install करने के बाद भी आपको आपका मोबाइल नहीं मिल पाता है इसलिए हम आपको बताने जा रहे है एक तरीका जिससे की आप अपना एंड्राइड फ़ोन तुरंत ढूंढ सकते है ।
इस तरीके का नाम है Android Device Manager .
तो आप उसे ढूंढ ढूंढ के परेशान हो जाते है और फ़ोन आपको मिलता नहीं है ।
यदि आपका एंड्राइड फ़ोन कही चोरी या कही गुम जाता है।
तो आपको समझ में नहीं आता है की आपको आपका फ़ोन वापिस कैसे मिलेगा ।
फिर आप अपने दोस्तों से राय लेते है की क्या करना चाहिए।
वैसे तो बहुत सारी एप्लीकेशन होती है जोकि मोबाइल को पता लगाने के लिए मदद करती है |
मगर उन एप्लीकेशन को install करने के बाद भी आपको आपका मोबाइल नहीं मिल पाता है इसलिए हम आपको बताने जा रहे है एक तरीका जिससे की आप अपना एंड्राइड फ़ोन तुरंत ढूंढ सकते है ।
इस तरीके का नाम है Android Device Manager .
What is android device manager in hindi ? How To Use it ?
Android device manager एक प्रकार की खोये हुए या चोरी किये गए मोबाइल का पता लगाने वाली सहायता केंद्र है जिसमे की आप अपने खोये हुए मोबाइल के बारे में पता लगा सकते है | यह Google के द्वारा दिया गया प्रोडक्ट है जो की फ्यादेमंद है | इसके द्वारा आप अपने खोये या गुम हुए फ़ोन की जगह का पता लगा कर उस फ़ोन में निम्न प्रकार की हरकत कर सकते है |
1.Ring
इससे आपके फ़ोन की घंटी 5 मिनट या तब तक बजेगी जब तक Power button ना दबाया जाए | ये सुविधा खोये हुए फ़ोन को प्राप्त करने में मददगार रहेगी |
इससे आपके फ़ोन की घंटी 5 मिनट या तब तक बजेगी जब तक Power button ना दबाया जाए | ये सुविधा खोये हुए फ़ोन को प्राप्त करने में मददगार रहेगी |
2.Lock
इसके द्वारा आप अपने खोये हुए फ़ोन में Lock लगा सकते है |
जिससे की आपके खोये हुए फ़ोन का इस्तेमाल वो व्यक्ति भी नहीं कर सकेगा जिसके पास आपका फ़ोन है |
इसके द्वारा आप अपने खोये हुए फ़ोन में Lock लगा सकते है |
जिससे की आपके खोये हुए फ़ोन का इस्तेमाल वो व्यक्ति भी नहीं कर सकेगा जिसके पास आपका फ़ोन है |
3.Erase:- यदि ऊपर दी गयी सुविधा से आप अपना फ़ोन प्राप्त नहीं कर पाए तब ये सुविधा आपके काम आएगी इससे आप अपने फ़ोन को Factory Reset कर सकते है| इससे जब भी आपका फ़ोन इन्टरनेट का उपयोग करेगा उसे Factory Reset command मिल जायेगा यानी फ़ोन का पूरा Data और setting मिट जायेगी | मगर इसके लिए आपको अपने फ़ोन में google Setting में जाकर Remote Factory Reset को activate करना जरुरी है |
निचे दिए गए लिंक में क्लिक करके आप Android Device Manager की एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते है ।
Download From Here :- Android Device manager
या फिर गूगल में आप https;//www.google.com/android/devicemanager लिख कर सीधे Android Device manager के अंदर चले जाएंगे ।
Important message :- आपके खोये हुए फ़ोन में आपने जिस Gmail Account से ID बनायीं है आपको उस Gmail ID का password भी याद रखना होगा क्योंकि Android Device Manager में आपको अपने खोये हुए फ़ोन की जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको उसी Gmail ID और Password स लॉगिन होना होगा ।
आपका फ़ोन Android Device Manager में दिखने लग जाता है तो तो आपको कुछ इस तरह की स्क्रीन आपके सामने आती है ।
इस तरह से आप Android Device Manager की मदद से चोरी किये गए फ़ोन को खोज सकते है ।
उम्मीद करते है दोस्तों आप समझ गए होंगे कि : What is android device manager in hindi
उम्मीद करते है दोस्तों आप समझ गए होंगे कि : What is android device manager in hindi
LINKS RELATED TO ANDROID:-
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
Fftjxchhdhh
ReplyDelete