What is NFC in mobile and how does it work in Hindi?

What is NFC in mobile and how to use NFC and how does it work in Hindi?

नमस्कार दोस्तों आज हम बताएँगे की मोबाइल मे NFC क्या होती है और आप इसे कैसे इस्तेमाल कर सकतें हैं | दोस्तों आपने कभी ना कभी या कहीं ना कहीं तो NFC के बारे मे सुना या पढ़ा होगा या इसे इस्तेमाल किया होगा | यदि आप NFC के बारे मे जानना चाहते हैं तो आपको हमारा यह पोस्ट पूरा पढ़ना होगा |

What is NFC in mobile and how does it work?

NFC का पूरा नाम "Near Field Communication" होता है जिसे हम नज़दीक की जगह मे Communication बनाना भी कह सकतें हैं | इसमें दो Electronic Devices को आपस मे Touch करा कर या फिर Maximum 4 से 5 cm तक करीब लाकर दोनों Devices के बीच Communication बनाना होता है जिससे किसी Data को आसानी से एक Device से दूसरी Device मे Transfer किया जा सके | यह एक ऐसी Technology है जो बहुत ही कम दूरी (4-5cm के अंदर) Communication कर सकती है वो भी काफी अच्छे से और जो Communication NFC करती है वो बहुत  ही Fast होता है, इससे मोबाइल की बैटरी की खपत भी बहुत ही कम होती है और NFC को इस्तेमाल करना भी बहुत ही आसान होता है | इसकी मदद से आप दो Devices के बीच आसानी से Communication Establish कर सकतें हैं |  दोस्तों यदि हम किसी भी तरह का Communication करते है तो उसमे एक antenna की जरुरत पड़ती है फिर चाहे वो रेडियो हो, चाहे वो आपका मोबाइल फ़ोन हो या चाहे वो Satellite हो | Communication के लिए antenna की ज़रूरत पड़ती ही है | अब जो वो antenna है वो अलग अलग फ़ोन मे अलग अलग जगह होता है | वो या तो बैटरी पर हो सकता है या मोबाइल मे या फिर मोबाइल के Back Panel पे | इस antenna का काम होता है किसी Information को भेजना या किसी Information को लेना | 

उदाहरण के लिए यदि आपके पास दो ऐसी Devices हैं जिनमे NFC है तो आप उन Devices के बीच Communication Establish कर सकतें हैं लेकिन 4-5 cm की दूरी के अंदर | NFC Transmission मे Electro Magnetic Radio Field का इस्तेमाल होता है जिसमे Devices को बहुत ही पास रखना होता है और इनके बीच में जो Communication Establish होता है वो बहुत ही Secured होता है | NFC एक Short Range Wireless Technology है जो Communication Protocol और Data Exchange Format को Radio Frequency Identification(RFID) Standard के आधार पर काम करती है और यह एक Wireless Data Transmission Service है | NFC की मदद से आप अपनी फोटो, Contact, फाइल आदि को बड़ी ही आसानी से शेयर कर सकते हैं। हालाँकि काफी लोग NFC को Bluetooth Feature की तरह समझने लगते हैं। जबकि NFC बिलकुल अलग तकनीक है।
अब हम आपको NFC के पाँच ऐसे uses के बारे मे बताएँगे जिसकी मदद से आप बड़ी ही आसानी से अपनी मोबाइल लाइफ को अच्छा बना पाएंगे |

How to use NFC in Mobile ?

NFC का इस्तेमाल करने के लिए आपके फोन मे NFC का होना बहुत ज़रूरी है | आपको Data transfer करने के लिए दोनों devices मे NFC को On करना होगा और फिर Data को Select करके दोनों NFC enabled devices को आपस मे Touch कराना होगा और फिर केवल Tap करने से ही वह Data पहली device से दूसरी Device मे Transfer हो जायेगा |

Five Top Most uses and Benefits of NFC

1. Data Transfer 

NFC की मदद से आप बड़ी ही आसानी से Data Transfer कर सकतें हैं | मान लीजिये आपके पास दो NFC Enabled फ़ोन है तो आपको बस उन दोनों NFC Enabled Phones को आपस में Touch करना होगा और उसके बाद जो भी Data को आपने Transfer करना है उसे केवल Tap करने से वह Data दूसरे Device मे Transfer हो जायेगा |
what is nfc in mobile technology

2. Device Pairing

NFC की मदद से आप दो Devices को आपस मे आसानी से Pair कर सकतें हैं | यह Bluetooth की तरह Pairing नहीं करता क्योंकि जैसे Bluetooth का इस्तेमाल करके यदि आपको दो Devices को Pair करना होता है तो आपको पहले अपने फ़ोन की Settings पर जाना होता है फिर वहाँ से Bluetooth को On करना होता है और फिर दूसरी Device को Search करना पड़ता है और फिर Pair करने के लिए Pair key डालनी पड़ती है और फिर दूसरी Device मे भी Same Pair Key डालनी पड़ती है तब जाके आपका फोन दूसरे फ़ोन के साथ Pair होता है लेकिन NFC मे आपको बस अपने फ़ोन मे NFC On करके उस Device के साथ Touch कराना होता है जिसके साथ आपको Pairing करनी है | उदाहरण - मान लीजिये की आपके पास कोई Bluetooth Speaker है और आपको उसे अपने फ़ोन के साथ Pair करना है | इसके लिए आपको बस अपने फ़ोन मे NFC को On करना होगा और फिर उस फ़ोन को Bluetooth Speaker से Touch कराना होगा और फिर आपका Bluetooth Speaker आपके फोन के साथ Pair हो जायेगा | इसके लिए बस दोनों Devices मे NFC होनी ज़रूरी होती है |

what is nfc on a mobile device

3. Mobile Payments

NFC की मदद से आप बड़ी ही आसानी से अपने मोबाइल से payment कर सकतें हैं | उदाहरण के लिए मान लीजिये यदि आप कभी कहीं Shopping करने जाते हैं और आपके NFC enabled Device मे आपके Debit/Credit Card की सारी Information save है तो आपको बस अपने NFC enabled Device मे उस एप्लीकेशन को और फिर उस Card को चुनना होगा जिससे आप Payment करना चाहते है उसके बाद जहाँ पर Debit/Credit Card को Swipe किया जाता है वहाँ पर Touch करना होगा और फिर आपका Payment हो जायेगा | आजकल बहुत से Payment Terminal और Swiping मशीन NFC enabled हो गई हैं | आपको इसके लिए किसी Card की जरुरत नहीं है, किसी Card को Swipe करने की जरुरत नहीं है | Android Pay, Samsung Pay और iPhone Pay ऐसी कुछ एप्लीकेशन हैं जिनसे आप इस तरह की Payment कर सकतें हैं | 

what is nfc feature in android mobile

4. NFC Tags

NFC Tag एक बहुत छोटा सा Tag या स्टीकर होता है जिसमे आप बहुत ही कम Data Store कर सकतें हैं | लेकिन वो Contact information हो सकती है , वो WiFi का Password हो सकता है या कोई और Personal data | NFC Tags ज्यादातर Read only format मे Data को Store करते हैं | उदाहरण के लिए मान लीजिये आपने अपने घर मे एक NFC tag को चिपका रखा है और उस NFC tag मे आपने अपना WiFi का Password Save करा है और यदि कभी आपका कोई दोस्त आपके घर आता है और उसको यदि वह Password चाहिए तो आपको उसे बताने की ज़रूरत नहीं है | आपके दोस्त को बस अपने NFC enabled device मे NFC को On करके उस Tag पर Touch करना होगा और आपका WiFi का Password उसके NFC enabled Device मे चला जायेगा और आपका दोस्त WiFi से Connect हो जायेगा |

what is nfc in mobile device

5. NFC Business Card

NFC Business Cards वह Cards होते हैं जिनमे NFC Chip लगी होती है और उस Chip मे उस Business से Related information, Contacts, Websites, Address, आदि होते हैं | जैसे ही कोई User अपने Device का NFC on करके उस Card पर उस Device को Touch करता है तो उस Card की सारी information उस NFC enabled Device मे Store हो जाती है | 

what is meant by nfc in mobile phones


NFC basically Bluetooth या WiFi की तरह ही Wireless होता है लेकिन इसमें जो Data हमे Transfer करना होता है वो बहुत ही कम दूरी से करना होता है मतलब 4-5 cm के अंदर और इसके द्वारा जो Data हम Transfer करते हैं वो बहुत Securely transfer होता है और इसमें Data 106 से 424 kbps की स्पीड से Transfer होता है | लेकिन बात करें Bluetooth की तो इसमें Data transfer करने की range 10 मीटर होती है और WiFi की 30 मीटर करीब होती है |


उम्मीद करते हैं की अब आपको NFC के बारे मे और इसके uses के बारे मे पता चल गया होगा |

No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here