What is Tor browser in Hindi language (Hide IP address)?
What is Tor browser in Hindi?
नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताएँगे की Tor Browser क्या होता है और यह आपके किस काम आ सकता है | आपने कभी सुना होगा की जब कोई hacker किसी website को hack करता है तो उसकी पहचान को कोई Track नहीं कर पाता है मतलब उसने वह website को कहाँ से और किस वक़्त hack किया इस बारे मे कोई भी पता नहीं लगा पता है क्योंकि वह hacker अपनी असली पहचान को Track होने से छुपाता है | ऐसे ही यदि आप भी चाहें तो इस Browser का इस्तेमाल करके अपनी असली पहचान को दूसरों से छुपा सकतें हैं और बिना अपनी पहचान को दिखाए internet पर safe सर्फिंग कर सकतें हैं |What is Tor Browser ( टोर ब्राउज़र क्या है )?
Tor की full form होती हैं (The Onion Router) | यह एक ऐसा free ब्राउज़र है जो आपके कम्प्यूटर के फिज़िकल एड्रेस और आईपी एड्रेस पर पर्दा डालता है यानि उसे और लोगो से Track होने से छुपाता है और आपको इंटरनेट पर एक नई आईपी देता है जिससे आप कहाँ से है, Internet पर क्या कर रहें हैं और इंटरनेट पर कौन कौन सी साइटें देख रहें हैं इसकी सही जानकारी किसी को नहीं मिलती है। सबसे अच्छी बात तो यह है कि यह सरकार द्वारा ब्लॉक साइटों को भी देखने में मदद करता है। जैसे कई देशों में यूटूब सेवा प्रतिबंधित है तो उस देश के लोग इसी ब्राउज़र का प्रयोग करके यूटूब वीडियो देखते हैं। यह browser Tor के नेटवर्क से connect होने के बाद ही आपकी असली पहचान (IP) को छुपता है |
Tor browser Concept
जैसे दोस्तों आपको एक Onion(प्याज़) मे बहुत सारी layers देखने को मिलती है वैसे ही टोर ब्राउज़र भी उसी concept पर काम करता है यानी दोस्तों आपने प्याज़ को देखा होगा उसमे कितनी सारी layers होती है ऐसे ही इस browser मे बहुत सारी IP's की layers होती हैं जिससे आपकी पहचान छुपाई जाती है और जब आप internet पर कोई website खोलते है तो आपकी असली पहचान को छुपाया जाता है जिससे उस website के admin को (मालिक को) आपकी असली पहचान के बारे मे पता नहीं चल पाता है | उसको जो है पहली IP पता चलती है और जो पहली IP है वह दूसरी IP से ढकी होती है , दूसरी IP तीसरी IP से और तीसरी IP चौथी IP से ऐसे ही आपकी असली IP का उस admin को पता नहीं चल पाता है |
उदाहरण के लिए पहली IP अमेरिका की होगी तो दूसरी IP किसी और देश की होगी ऐसे ही बहुत सारी IP's के अंदर आपकी असली IP छुपी होती ताकि system Confuse हो जाये और आपकी असली IP ना पता कर पाए जिस वजह से आपकी असली IP को Track कर पाना बहुत मुश्किल हो जाता है | आसान से शब्दों मे हम यह कह सकतें हैं की Tor Browser द्वारा आप अपनी असली IP को Track होने से बचा सकतें हैं |
Who uses Tor browser ?
Tor Browser को ज्यादातर Blackhat Hackers, Whitehat Hackers, Greyhat Hackers और ऐसे ही technical लोग इस्तेमाल करते हैं अपनी पहचान को छुपाने के लिए | दोस्तों आपको पता होगा IP ( Internet Protocol ) जो आपकी internet पर पहचान होती है जिससे आपकी पहचान पता चलती है internet पर की आप कौन है, आपकी location क्या है, आपका service provider कौन हैं | जैसे आपके mobile phone मे आपका नंबर आपकी पहचान बताता है ठीक उसी तरह internet पर आपकी IP होती है जो आपकी पहचान बताती है और Tor Browser आपकी उसी पहचान को छुपाने मे मदद करता है | इस browser मे जो आपकी असली Ip होती है उसे दूसरी IP से बदल दिया जाता है | इसमें बहुत सारी IP और बहुत सारे connections का इस्तेमाल होता है |
Why Tor Browser is used?
Tor browser का इस्तेमाल अपने IP address को छुपाने के लिए किया जाता है | इसके द्वारा कोई भी व्यक्ति बड़ी आसानी से अपने IP address को छुपा सकता है और internet पर safely सर्फिंग कर सकता है |Why Tor browser is so slow ?
Tor browser सीधे किसी सर्वर से connect करने के बजाय, circuit के प्रत्येक relay के बीच एक कनेक्शन बना देता है जिस वजह से यह धीमा हो जाता है और टोर विभिन्न देशों में relay के साथ circuit बनाने की कोशिश करता है जो connection को और अधिक यात्रा करने पर मजबूर करता है और उसे धीमा कर देता है |What is Anonymous ?
Anonymous का मतलब है अस्पष्ट, गुमनाम, बेनाम, नाम रहित | कंप्यूटर की भाषा मे anonymous का मतलब होता है की आपने अपनी पहचान को छुपाया हुआ है दूसरों से | उदाहरण के लिए मान लीजिये की आप internet पर anonymous हैं इसका मतलब यह है की कोई भी आपकी identity, आपका IP address और आप कौन है और कहा है यह कोई पता नहीं कर सकता इसलिए आपको anonymous कहा जा रहा है क्योंकि Internet पर आपने अपने Physical Address और IP को छुपाया हुआ है |
Why is tor Illegal & Why is tor legal?
Tor इसलिए Legal या illegal नहीं है की वो आपके IP address को छुपाने मे मदद करता है | उसे legal या illegal बनाना इस बात पर निर्भर करता है की आप उसका इस्तेमाल किस वजह से कर रहें हैं | यदि आप केवल Internet चलाने और अपनी identity को दूसरों से छिपाने के लिए Tor Browser का इस्तेमाल कर रहें है तो वह गलत नहीं हैं लेकिन यदि आप अपना IP address छिपाकर कोई illegal (गलत) कार्य के लिए Tor का इस्तेमाल करते हैं तो वो illegal है | आसान से शब्दों मे कहें तो यदि आप Tor का इस्तेमाल अच्छे कार्य के लिए करते है तो वो legal है नहीं तो वो illegal है और आप यदि इसका गलत इस्तेमाल करते हैं तो आप ऑनलाइन कानून को तोड़ रहे है जिसके लिए आपको सजा भी हो सकती है |Tor Network is legal in India.
दोस्तों यदि आप यह जानना चाहते हैं की आप कैसे Tor Browser को अपने कंप्यूटर या Laptop मे install कर सकतें हैं और फिर इसका इस्तेमाल कैसे कर सकतें हैं तो आप हमारे इस पोस्ट पर click करके इसे पढ़ सकतें हैं | How to install and Configure Tor Browser and important things to know about Tor Browser While using it?
नीचे हमने कुछ और पोस्टों के link दिए हैं जिसे आपको पढ़ना चाहिए और इन्हें पढने के लिए बस आपको इन पोस्टो पर click करना होगा |
1.) How to Download Any Video on Android phone From Any Website for FREE (Android Video Downloader)
2.) Best Smartphone under 25000 to 30000 in India (2017)
3.) Best Smartphone under 20000 to 25000 in India (2017)
4.) Best Smartphones under 15000 to 20000 in India (2017)
5.) Best Smartphones Under 10000 to 15000 in India (2017)
6.) What is Bot and Botnet attack and how it works?
7.) How to Check if a Website has a Virus, Spam, Fake or Malicious?
8.) How to check internet speed online for free in Hindi?
9.) How to check internet connection is working or not using cmd?
10.) How to check internet speed on android mobile using government app MySpeed (Trai)?
1.) How to Download Any Video on Android phone From Any Website for FREE (Android Video Downloader)
2.) Best Smartphone under 25000 to 30000 in India (2017)
3.) Best Smartphone under 20000 to 25000 in India (2017)
4.) Best Smartphones under 15000 to 20000 in India (2017)
5.) Best Smartphones Under 10000 to 15000 in India (2017)
6.) What is Bot and Botnet attack and how it works?
7.) How to Check if a Website has a Virus, Spam, Fake or Malicious?
8.) How to check internet speed online for free in Hindi?
9.) How to check internet connection is working or not using cmd?
10.) How to check internet speed on android mobile using government app MySpeed (Trai)?
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here