जानिए UC Browser में Default Download Location/Path को बदलना | (Explained with images Step by Step)
How to Change Default Download Location in UC Browser ?
नमस्कार दोस्तों आज हम आपको UC Browser में Default Download Location को बदलना सिखाएँगे (How to Change Default Download Location in UC Browser) | Generally दोस्तों होता क्या है की जब भी हम अपने UC Browser से किसी फाइल को Download करते हैं तो वो फाइल UC Downloads Folder के अंदर Save हो जाती है | यह Folder UC Browser में Downloaded Files के लिए Default Folder होता है | दोस्तों यदि आप अपनी किसी फाइल को UC Downloads Folder की जगह कहीं और Download या Save करना चाहते हैं तो वो भी आप बड़े ही आराम से कर सकते हैं | मतलब की यदि आप चाहते हैं जब भी आप किसी फाइल को Download करें तो वो फाइल UC Download Folder में ना Save हो बल्कि उस जगह Save हो जहाँ आप उस फाइल को Save करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको हमारे इस पोस्ट को पूरा पढना होगा | आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से Step by Step UC Browser में Default Download Location को Change करना सिखाएँगे | यदि आप जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें |
दोस्तों यदि आप Google Chrome Browser में Default Download Location को बदलना सीखना चाहते हैं तो हमारे इस पोस्ट को पढ़ें - How to Change Default Download Location in Google Chrome Browser?
इसे भी पढ़ें - How to Allow/Disallow Popups in UC Browser (Step by Step) ?
Steps for How to Change Default Download Location to SD card in UC Browser -
Step 1. सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में UC Browser को खोलना होगा और उसके बाद Menu Option पर Click करना होगा |
Step 2. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक Menu खुल जायेगा जिसमे आपको Gear icon पर Click करना होगा |
Step 3. अब आपको List को Scroll करके नीचे आना होगा और Download Setting पर Click करना होगा |
Step 4. अब यहाँ आपको UC Browser की Default Download Location दिखेगी | इसे बदलने के लिए आपको बस Default Path पर Click करना है और फिर उस जगह को Choose करना है जहाँ आप अपनी Download हुई Files को Save करना चाहते हैं |
उम्मीद करते हैं की दोस्तों अब आप समझ गए होंगे की - How to Change Default Download Location in UC Browser.
नीचे दिए गए पोस्टों को भी ज़रूर पढ़ें -
1.) How to Change/Recover SBI ATM Pin Online Easily Step By Step (No Bank Visit)?
2.) अपनी YouTube Profile Picture को अपने Android Phone से बदलना सीखें | Step by Step
3.) ऑनलाइन अपने ICICI बैंक अकाउंट में Registered मोबाइल नंबर को कैसे Change/Update करें?
4.) जानिए दुनिया के सबसे सस्ते और छोटे कंप्यूटर के बारे में - Raspberry Pi ?
5.) How to Change/Update Mobile Number in Ola Account/App?
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here