जल्द ही आपका बैंक अकाउंट हो सकता है ब्लाक! - जाने क्यों?

जल्द ही आपका बैंक अकाउंट हो सकता है ब्लाक! - जाने क्यों? | PAN Card News

जैसा की दोस्तों आप सभी जानते ही हैं पिछले कुछ दिनों से PAN Card से संबंधित हमें काफी सारी ख़बरे सुनने को मिल रही है | जैसा के अभी कुछ समय पहले ही सभी बैंकों ने अपने खाताधारकों को अपने खाते से Pan Card को जोड़ने के लिए कहा था और जिसकी अंतिम तिथि बैंक ने 28 February तक की थी अब वही तिथि February से बदल कर 31 दिसम्बर तक कर दी गई है(Latest PAN Card Related News in Hindi) |

यदि कोई बैंक खाताधारक अपने Pan Card को अपने बैंक खाते से Link नहीं करता है तो उसका बैंक खाता ब्लाक किया सकता है या फिर उस पर किसी प्रकार की कार्यवाही भी की जा सकती है |

इसे भी पढ़ें - How to change mobile number in Sbi account online - (without visiting branch)?

सरकार कर चोरी करने वालों के खिलाफ हुई सख्‍त | (Latest PAN Card Related News in Hindi)

भारत सरकार ने कर चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर कमर कस ली है। इसके तहत बैंकों को खाताधारकों से 31 दिसम्बर 2017 तक स्थायी खाता संख्या (पैन) या जिनके पास पैन नहीं है, उनसे फार्म-60 हासिल करने को कहा है। यदि कोई खाताधारक Pan Card को इस अवधि तक जमा नहीं करता है तो उसका बैंक खाता ब्लाक हो जायेगा | बैंक खाता ब्लाक होने के बाद खाताधारक अपने खाते से किसी भी प्रकार की Transaction को नहीं कर पाएगा फिर चाहे वो पैसा निकलना हो या कोई और Transaction | यह निर्णय RBI ने सरकार से अघोषित आय छुपाने वालो के लिए लिया है | 

RBI(Reserve Bank of India) Latest News | (Latest PAN Card Related News in Hindi)

रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (Reserve Bank of India) की अधिसूचना में कहा गया है कि ऐसे खातों से निकासी या धन का स्थानांतरण पैन नंबर दिए बिना या फॉर्म 60 (जिन लोगों का पैन नंबर नहीं है) दिए बिना नहीं किया जा सकता | सरकार द्वारा एक जनवरी से स्थायी खाता संख्या (पैन) के उपयोग के लिये जारी निर्देशों के तहत कोई भी व्यक्ति जिसके पास पैन नहीं है, अगर कोई ऐसा सौदा करता है, जिसमें पैन नंबर बताना जरूरी है, तो उसे फार्म संख्या 60 भरना पड़ेगा। एक Page के इस फार्म में सौदा करने वाले व्यक्ति को व्यक्तिगत ब्यौरे के साथ आधार तथा मतदाता पहचान पत्र जैसे पहचान एवं पते का वैध सबूत देना होगा। Income Tax Rule 114B के तहत विभिन्न लेन देन के लिए खाताधारक को अपने बैंक खाते में Pan Card को जोड़ना होगा |  

Pan Card News(Central Board of Direct Taxes (CBDT)) | (Latest PAN Card Related News in Hindi)

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने आयकर नियमों में संशोधन किया है और सभी बैंकों को स्थायी खाता संख्या (पैन) या फॉर्म नंबर 60 (जहां पैन उपलब्ध नहीं है) को लिंक करने के लिए कहा है)। सभी मौजूदा बैंक खातों में खाताधारकों से Pan Card को जोड़ने के लिए कहा गया है और जिसकी अंतिम तिथि को 28 February 2017 से बढ़ाकर 31 दिसम्बर 2017 कर दिया गया है | यदि कोई खाताधारक Pan Card को इस अवधि तक जमा नहीं करता है तो उसका बैंक खाता ब्लाक हो जायेगा | बैंक खाता ब्लाक होने के बाद खाताधारक अपने खाते से किसी भी प्रकार की Transaction को नहीं कर पाएगा फिर चाहे वो पैसा निकलना हो या कोई और Transaction |
इसे भी पढ़ें - How to use Sbi Anywhere app new version in android ?

Why Pan Card is Mandatory in Bank? (Latest PAN Card Related News in Hindi)

Pan Card Uses and why pan card is mandatory?

For payment of direct taxes
To file income tax returns
To avoid deduction of tax at higher rate than due
To enter into specific transaction such as:
(a) Sale or purchase of immovable property valued at Rs 5 lakh or more
(b) Sale or purchase of a vehicle other than a two wheeler
(c) Payment to hotels or restaurants an amount exceeding Rs 25,000 at any one time
(d) Payment in cash an amount exceeding Rs 25,000 in connection with travel to any foreign country
(e) Payment of an amount of Rs 50,000 or more to the Reserve Bank of India for acquiring bonds
(f) Payment of an amount of Rs 50,000 or more to a company or an institution for acquiring bonds or debentures
(g) Payment of an amount of Rs 50,000 or more to a company for acquiring shares
(h) Any mutual fund purchase
(j) Deposit exceeding Rs 50,000 with any single banking institution in 24 hours.
(k) Payment exceeding Rs 5 lakh for purchase of bullion and jewellery.

Last Date of Submitting the Pan Card in Bank (Latest PAN Card Related News in Hindi)

31 दिसम्बर 2017 तक सभी बैंक खाताधारकों को अपने बैंक खाते में Pan Card को जोड़ने के लिए कहा गया है और यदि कोई खाताधारक Pan Card को इस अवधि तक जमा नहीं करता है तो उसका बैंक खाता ब्लाक कर दिया जायेगा जिसके बाद खाताधारक अपने खाते से किसी भी प्रकार की Transaction को नहीं कर पाएगा फिर चाहे वो पैसा निकलना हो या कोई और Transaction | 

दोस्तों यदि आपने अभी तक अपने Pan Card को अपने बैंक खाते से नहीं जोड़ा है तो जल्द से जल्द Pan Card को अपने बैंक खाते से जोड़ ले अन्यथा आपका बैंक खाता बैंक द्वारा ब्लाक कर दिया जायेगा | 
No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here