How to add/change/update/remove mobile number in google(gmail) account in Hindi?
How to add/change/update/remove mobile number in Google(gmail) Account in Hindi?
नमस्कार दोस्तों आज हम आपको Google अकाउंट यानी Gmail अकाउंट मे Mobile number को Add/Change/Update और Remove करना सिखाएँगे (How to add/change/update/remove mobile number in Google(gmail) Account) |
दोस्तों वो भी कोई समय था जब किसी को अगर हमे कोई Document या कोई संदेश भेजना होता था और यदि वो व्यक्ति कहीं दूर रहता था तो उसे वह Document भेजने के लिए हमे डाक का इस्तेमाल करना पड़ता था और फिर कई दिनों बाद जाकर वह Document उस व्यक्ति के पास पहुँचता था लेकिन अब ऐसा बिलकुल नहीं है | आज हम e-mail की मदद से बहुत ही जल्दी किसी को भी, कभी भी और कहीं भी कोई भी Document भेज सकते हैं |
यदि आप G-Mail का इस्तेमाल करते हैं तो यह बहुत ज़रूरी हो जाता है की आप उसमे अपने मोबाइल नंबर को डालें ताकि भविष्य मे आपको कोई भी दिक्कत ना आए और मोबाइल नंबर होने की वजह से आप अपने Google(Gmail) Account को और अच्छे से Secure कर पाएंगे Verification के ज़रिए | जिसके बाद आपके gmail account को कोई भी Hack ना कर सके |
यदि आप अपने Google(gmail) अकाउंट में मोबाइल नंबर को add/change/update/remove करना सीखना चाहते हैं तो फिर हमारे इस पोस्ट को पूरा पढ़ें |
इसे भी पढ़ें - How to Trace email sender IP address and location in Hindi?
इसे भी पढ़ें - How to Trace email sender IP address and location in Hindi?
Procedure for How to add/change/update/remove mobile number in Google(gmail) Account
Steps to add mobile number in Google(gmail) account -
Step 1. सबसे पहले अपना Google(gmail) account खोलें और फिर ऊपर बने Google Account के Button पर Click करें |
Step 2. इसके बाद My Account के Button पर Click करें |
Step 3. अब आपको your personal info पर Click करना होगा |
Step 4. जहाँ पर add a phone number लिखा होगा वहाँ पर Click करें |
Step 5. अब ADD RECOVERY PHONE पर Click करें |
Step 6. आपको फिर से अपना Google/gmail अकाउंट का Password डालकर Sign in करना होगा |
Step 7. दोबारा से ADD RECOVERY PHONE पर Click करें और अपने नए मोबाइल नंबर को डालें फिर Verify Button पर Click करें |
Step 8. अब Get Code पर Click करें जिसके बाद आपके उस मोबाइल नंबर पर एक OTP(One Time Password) आएगा |
Step 9. आए हुए OTP को Enter Code के नीचे बने Box मे डालें और फिर Verify Button पर Click करें |
Step 10. Continue Button पर Click करें जिसके बाद आपका मोबाइल नंबर आपके gmail अकाउंट मे Add हो जायेगा |
Steps to Change/Update/Remove mobile number in Google(gmail) account -
यदि आप अपने Google(Gmail) Account मे Added मोबाइल number को Change/Update करना चाहते हैं नीचे दिए गए Steps को Follow करें -
Step 4 तक सारे Steps Same ही रहेंगे जैसे की ऊपर मोबाइल नंबर को Add करने के थे |
Step 5. आपको अब अपने मोबाइल नंबर के आगे बनी हुए Pencil के icon पर Click करना होगा |
Step 6. अब दोबारा से अपने Google/gmail अकाउंट का Password डालकर Sign in करें |
Step 7. अब आपको फिर से अपने मोबाइल नंबर के आगे बने हुए Pencil icon पर Click करना होगा जिसके बाद आपके सामने Update Phone नाम का एक Popup खुलेगा जिसमे आप अपने Recently इस्तेमाल हो रहे मोबाइल नंबर को देख सकते हैं |
उसमे आपको दो Option दिखेंगे जिसमे पहला होगा Update Number और दूसरा होगा Remove Number |
यदि आप मोबाइल नंबर Update या Change करना चाहते हैं तो Update Number पर Click करें |
यदि आप मोबाइल नंबर को Remove(हटाना) चाहते हैं तो Remove Number पर Click करें |
Step 8. अपने पुराने मोबाइल नंबर की जगह अपना नया मोबाइल नंबर डालें | इसके बाद आपकी वही Process शुरू हो जाएगी जैसे की ऊपर Mobile Number को Add करने मे हुई थी Step 7 से Step 10 तक और फिर आपका नया Mobile Number आपके Google(Gmail) Account मे Update/Change हो जायेगा |
उम्मीद करते हैं की अब आप समझ गए होंगे - How to add/change/update/remove mobile number in Google(gmail) Account.
नीचे दिए गए पोस्टो को भी ज़रूर पढ़ें -
1.) How to add/configure gmail account in outlook all versions(step by step)?
2.) How to add Signature in G-Mail E-mail ?
How To Use 2 Step/factor Password Verification/Authentication In Gmail (Prevent Hacking)
अगर आपको यह Post and Video अच्छा लगा तो लाइक करना ना भूलें। और यदि आप Internet और Computer के बारे में सीखना और जानना चाहते है तो कृपया
Facebook k Like
बटन में क्लिक करे। Happy Learning
Technology के बारे में रोज कुछ न कुछ नया सीखने के लिए youtube में यहाँ से subscribe करें ==>>
Tweet
Your Comment For This Post..?
प्रस्तुतकर्ता Rajendra Singh Devli पर 12:26:00 pm कोई टिप्पणी नहीं :
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें