How to Capture 360 degree photo in android phone? | एंड्राइड फ़ोन से 360 डिग्री फोटो खींचना सीखें |

How to Capture 360 Degree Photos in Android Phone?

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको यह बताएँगे की कैसे आप कैसे अपने एंड्राइड फ़ोन से 360 Degree Photos को Capture कर सकते हैं (How to Capture 360 degree Photos in Android Phone) | यदि आप अपने एंड्राइड फ़ोन द्वारा Google Map में 360 Degree Photos को डालना सीखना चाहते हैं तो फिर इस पोस्ट को पढ़ें - How to Add 360 Degree Photos of Your Home / City / Your favorite Place in Google Map?
दोस्तों 360 Degree Photo Capture करने के लिए आपके फ़ोन में Gyroscope Sensor का होना बहुत ज़रूरी है | यदि आप Gyroscope Sensor के बारे में जानना चाहते हैं तो फिर हमारे इस पोस्ट को पढ़ें - What is Gyroscope Sensor and What is the use of Gyroscope Sensor in Android Phone?

Procedure for How to Capture 360 Degree Photos in Android Phone -

Steps for How to Capture 360 Degree Photos in Android Phone -

Step 1. सबसे पहले Google Street View Application को Google Playstore से Download और install करें |

how to take a 360 degree photo

Step 2. इसके बाद जब ये एप्लीकेशन आपके फ़ोन में Download और install हो जाएगी तो आपको इसे Open करना होगा |

how to take a 360 degree photo of an object

Step 3. अब आपको इस एप्लीकेशन के Explore Tab में आना हैं और फिर कैमरे के icon पर Click करना है |

how to capture 360 degree panorama

Step 4. जैसे ही आप कैमरे पर Click करेंगे तो आपके सामने एक Dialog Box खुलेगा जिसमे आपको OK Button पर Click करना होगा |

how to capture 360 degree photo

Step 5. अब आपको यहाँ पर तीन Options दिखेंगे जिसमे से आपको तीसरे Option का इस्तेमाल करना है |

how to capture 360 degree photo in android

1. Link external 360 Camera - इस option की मदद से आप किसी external कैमरे को इससे link कर सकते हैं |
2. Import 360 Photos - इस option की मदद से आप अपने फ़ोन में पहले से मौजूद 360 Degree Photos को इसमें Import कर सकते हैं |
3. Camera - इस option की मदद से आप 360 Degree Photos को Capture कर सकते हैं |
Step 6. 360 Degree Photo Capture करने के लिए Circle नंबर 1 को Circle नंबर 2 के ऊपर लायें |

how to capture 360 degree photo in mobile

Step 7. चारों दिशाओं में कैमरे  को घुमाएँ और खाली Circle को Yellow Circle के ऊपर लायें | अंत में हरे रंग के Circle पर Click करें |

how to take 360 degree photos on android

Step 8. अब आपकी 360 Degree Photo Capture हो जाएगी और इसे अपने फ़ोन में Panoramas Folder के अंदर देख सकते हैं |

तो इस तरह से दोस्तों आप 360 Degree Photos को Capture कर सकते हैं अपने एंड्राइड फ़ोन द्वारा |

उम्मीद करते हैं दोस्तों की अब आप समझ गए होंगे की - How to Capture 360 Degree Photos in Android Phone.

यदि आप 360 Degree Photo को Google Map में Add करना सीखना चाहते हैं तो फिर नीचे दी गई video को देखें |
1 comment :

1 comment :

  1. FF 30 Kishan Bagh naya Kheda ambabari Jaipur Rajasthan India

    ReplyDelete

You Can Write Your Problem Here