अपने Computer में Google Chrome Browser में Default Download Location को कैसे बदलें ?
Change The Default Download Location in Google Chrome Browser On a Computer/PC?
नमस्कार दोस्तों आज हम आपको किसी भी कंप्यूटर में Google Chrome Browser की Default Download Location को Change करना सिखाएँगे(Change Default Download Location in Google Chrome) | Generally दोस्तों होता क्या है की जब भी हम Google Chrome Browser से किसी फाइल को Download करते हैं तो वो फाइल Downloads Folder के अंदर Save हो जाती है | यह Downloaded Files के लिए Default Folder होता है Downloaded फाइलों के लिए |
इसे भी पढ़ें - How to take screenshot of complete webpage in google chrome browser?
इसे भी पढ़ें - How to take screenshot of complete webpage in google chrome browser?
दोस्तों यदि आप अपनी किसी फाइल को Downloads Folder की जगह Desktop में या फिर कहीं और Save करना चाहते हैं तो वो भी आप बड़े ही आराम से कर सकते हैं | मतलब की यदि आप चाहते हैं की आप कोई फाइल Download करें और वो Downloads Folder में ना Save हो बल्कि आप उसे जहाँ Save करना चाहते हैं वो फाइल वहाँ Save हो तो इसके लिए आपको हमारे इस पोस्ट को पूरा पढना होगा | आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से Step by Step किसी भी Computer में Google Chrome Browser में Default Download Location को Change करना सिखाएँगे | यदि आप जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें |
दोस्तों यदि आप Google Chrome Browser में Popups को Enable या Disable करना चाहते हैं तो हमारे इस पोस्ट को पढ़ें - How to Enable/Disable Popups in Google Chrome Browser ?
Steps to Change Default Download Location in Google Chrome Browser -
Step 1. सबसे पहले Google Chrome Browser को खोलें और सबसे ऊपर Right Hand Side में बने तीन Dots पर Click करें |
Step 2. इसके बाद आपके सामने एक Drop Down Menu खुल जायेगा जिसमें से आपको Settings पर Click करना होगा |
Step 3. अब आपको Page को थोड़ा Scroll करके नीचे आना होगा और फिर Show Advanced Settings पर Click करना होगा |
Step 4. Page को Scroll करके नीचे आएँ और फिर Change Button पर Click करें |
Step 5. Download होने वाली File को Save करने की Location को चुने और OK Button पर Click करें |
यदि आप किसी File के लिए किसी Specific Location को चुनना चाहते हैं तो आपको "Ask Where to save each file before downloading" को Check करना होगा |
तो इस तरह से दोस्तों आप अपने कंप्यूटर में Google Chrome Browser की Default Download Location को बदल सकते हैं |
उम्मीद करते हैं दोस्तों की अब आप समझ गए होंगे की - How to Change Default Download Location in Google Chrome.
नीचे दिए गए पोस्टो को भी ज़रूर पढ़ें -
1.) How to Change/Recover SBI ATM Pin Online Easily Step By Step (No Bank Visit) SBI Internet Banking?
2.) अपनी YouTube Profile Picture को अपने Android Phone से बदलना सीखें |
3.) जाने Pan Card को ऑनलाइन अपने बैंक अकाउंट से कैसे जोड़े?
4.) जानिए दुनिया के सबसे सस्ते और छोटे कंप्यूटर के बारे में - Raspberry Pi ?
5.) How to Change/Update Mobile Number in Ola App/Account?
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here