How to change/update Registered mobile number in Linkedin profile in Hindi?

How to Change/Update Registered Mobile Number in LinkedIn Profile?

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको आपके Linkedin Profile में अपने मोबाइल नंबर को Change/Update करना सिखाएँगे (How to Change/Update Registered Mobile Number in LinkedIn Profile) | जैसा की दोस्तों आप सभी जानते ही होंगे की आजकल हमे इंटरनेट पर कई प्रकार की Social Networking Site देखने को मिलती हैं जिनमे हम अपने दोस्तों, रिश्तेदारों , आदि के साथ एक नेटवर्क में रहते हैं और उनसे कभी भी, कहीं से भी बातें कर सकते हैं उदाहरण के लिए Facebook, Twitter, आदि | ऐसे ही Linkedin Website भी एक Social Networking Website है जो की Professionals या पेशेवर व्यक्तियों द्वारा इस्तेमाल की जाती हैं | दोस्तों यदि आपका भी Linkedin में अकाउंट है और आपको अपने Linkedin Profile में अपने मोबाइल नंबर को Change/Update करना है तो आपको हमारे इस पोस्ट को पूरा पढना होगा लेकिन यह सब बताने से पहले आपको Linkedin के बारे में थोड़ी जानकारी दे देते हैं |
इसे ज़रूर पढ़ें - जल्द ही आपका बैंक अकाउंट हो सकता है ब्लाक! - जाने क्यों?

What is Linkedin Website?

Linkedin भी एक Social Networking Site है जो की Mostly Professionals या पेशेवर व्यक्तियों द्वारा इस्तेमाल की जाती है | Generally लोग इसका इस्तेमाल नौकरी ढूँढने और अपने काम पर सहयोगियों के साथ नेटवर्क में बने रहने के लिए करते हैं | Linkedin को Year 2002 में Reid Hoffman ने बनाया और आज इसमें करीब करीब 200 Million Professionals हैं जो इसका इस्तेमाल करते हैं |
इसे भी पढ़ें - How to Change/Update Registered Mobile Number in Naukri.com?

Steps for How to Change/Update Registered Mobile Number in LinkedIn Profile -

Step 1. सबसे पहले आपको अपने Linkedin Profile में Sign in करना होगा |

how to add mobile number in linkedin


Step 2. Sign in करने के बाद आपको सबसे ऊपर बने Me Button पर Click करना होगा |

how to add mobile number to linkedin

Step 3. Me Button पर Click करने के बाद आपको Settings & Privacy में Click करना होगा |

how to update mobile number in linkedin profile


Step 4. Settings & Privacy में Click करने के बाद आपको Phone Numbers में Click करना होगा |

how to change mobile number in linkedin profile


Step 5. अब आपको Add Phone Number पर Click करना होगा |

how do i update my mobile number in my linkedin profile

Step 6. इसके बाद आपको अपना नया मोबाइल नंबर डालना है और फिर Send Code Button पर Click करना है |

why to update mobile number in linkedin profile


Step 7. अब आपको अपना Linkedin Profile का Password डालना होगा और Done Button पर Click करना होगा जिसके बाद आपके नए मोबाइल में एक OTP आएगा |

Steps to update mobile number in linkedin profile


Step 8. आए हुए OTP को अब आपने यहाँ खाली Box में डालना है और फिर Verify Button पर Click करना है |

Steps to change mobile number in linkedin profile


Step 9. अब आपको अपनी Profile में दो मोबाइल नंबर दिखेंगे पहला आपका पूरा नंबर और दूसरा नया वाला |
आपको नए नंबर को Primary बनाने के लिए Make Primary पर Click करना होगा |

what is linkedin profile


उम्मीद करते हैं दोस्तों की अब आप समझ गए होंगे - How to Change/Update Registered Mobile Number in LinkedIn Profile

दोस्तों यदि आपको कोई दिक्कत आती है या आपका कोई सवाल है तो आप हमसे नीचे Comment Box मे Comment करके पूछ सकते हैं |

नीचे दिए गए पोस्टो को भी पढ़ें - 

1. भीम ऐप से कमाओ 10 से 15 हज़ार रुपये! | Use BHIM App - Earn Money

2. How to Change/Update Primary Mobile Number in my Ebay Account?

3. How to Change/Update Registered Mobile Number in Olx Account in Hindi?

No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here