How to change/update registered mobile number in bank of India account/internet banking online in Hindi?

How to Change/Update Registered Mobile Number in Bank of India Online in Hindi?

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको यह बताएँगे की कैसे आप अपने Bank of India के अकाउंट में Registered मोबाइल नंबर को Change या Update कर सकते हैं (How to Change/Update Registered Mobile Number in Bank of India Online) |
आज हम आपको Bank of India के अकाउंट मे Registered Mobile Number को Change/Update करना सिखाएँगे वो भी Online | यदि आप जानना चाहते हैं तो आपको हमारे इस पोस्ट को पूरा पढना होगा जिसमे हम आपको Step by Step समझाएँगे की आपको अपना मोबाइल नंबर Change/Update करने के लिए क्या क्या करना है और कैसे |
वैसे Generally जब भी हमे Bank मे Registered Mobile Number को Change/Update करना होता है तो हमे Bank जाना ही पड़ता है जिससे हमारा काफी समय बर्बाद हो जाता है लेकिन आज हम आपको जो तरीका बताने जा रहे हैं उससे आप घर बैठे-बैठे बड़ी आसानी से अपना Mobile Number Change/Update कर पाएँगे |

Steps for How to Change/Update Registered Mobile Number in Bank of India Online - 

Step 1. सबसे पहले Google पर Bank of India लिख कर Search करें और पहले आए Result पर Click करें |

how to update mobile number in bank of india account

Step 2. इसके बाद आपको Retail पर Click करें जिससे आप Internet Banking के Page पर Redirect हो जाएँगे |

how to update mobile number in bank of india


Step 3. अपने Internet Banking की User Id और Password डालकर Submit Button पर Click करें |

how to register new mobile number in bank of india
  

Step 4. अब आपको सबसे ऊपर बने Menu मे Right Hand Side मे जहाँ पर Options लिखा है वहाँ पर Click करना होगा |

how to change the mobile number in bank of india

Step 5. इसके बाद Left Side मे लिखे My Profile पर Click करें |

how to change registered mobile number in bank of india online

Step 6. Left Side मे लिखे Update Mobile Number पर Click करें |

how to change old mobile number in bank of india


Step 7. अब आपको दो Boxes दिखेंगे पहला होगा Enter New Mobile Number और दूसरा होगा Retype New Mobile Number | दोनों में आपको अपना  नया नंबर होगा और फिर Login Password डालना होगा | Finally आपको फिर Submit Button पर Click करना होगा | 

मोबाइल नंबर Change या Update करने से पहले आपको कुछ बातों पर ध्यान देना होगा जैसे की  - 

1- Internet Banking is Must for Changing/Updating a Mobile Number - नया Mobile Number Register करने के लिए आपके पास Internet Banking का होना बहुत ज़रूरी है और यदि आपके पास Internet Banking नहीं है तो आप अपने नए Mobile Number को Register नहीं कर पाएँगे |

2. You can change or update only one number in 7 days आप केवल 7 दिन मे एक ही एक Number को Change या Update कर सकते हैं | मान लीजिए की जैसे आज अपने अपना Mobile Number Change/Update किया है तो उसको 7 दिन बाद ही दोबारा Change या Update कर पाएँगे |

तो दोस्तों इस तरह आप अपने Bank of India के Account मे Online अपने Registered Mobile Number को Change या Update कर सकते हैं |

उम्मीद करते हैं दोस्तों की अब आप समझ गए होंगे - How to Change/Update Registered Mobile Number in Bank of India Online

यदि आप Popups की वजह से बहुत Irritate हो गए हैं तो आपको हमारे द्वारा नीचे दिए गए पोस्टों को ज़रूर पढना चाहिए जिसमे हमने आपको Step By Step Popups को Enable और Disable करना बताया है -
No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here