How to change/update registered mobile number in freecharge account?---(freecharge users Must Read)
How to change/update registered mobile number in freecharge account?
नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको यह बताएँगे की कैसे आप अपने Freecharge Account मे Registered मोबाइल नंबर को Change या Update कर सकते हैं (How to change/update registered mobile number in freecharge account) | जैसा की आप सभी जानते ही हैं की नोट बंदी के बाद से Cashless Transactions को कितना बढ़ावा मिला है और इसी की वजह से हमे Cashless Transactions करने के नई नई Applications भी मिलती रहती हैं जिनसे हमारी Cashless Transactions बहुत आसान हो जाती हैं |
Paytm के बारे मे तो आपने सुना ही होगा और Paytm के बाद जो सबसे ज्यादा Popular हुआ है वो है Free Charge | लेकिन इससे पहले हम आपको Freecharge के बारे मे थोड़ी सी जानकारी दे देते हैं |
What is Freecharge?
FreeCharge भी Paytm की तरह ही एक मोबाइल App या Wallet है जिससे आप अपना मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं, Bill Payment कर सकते हैं, DTH का Recharge कर सकते हैं और साथ ही साथ इसकी मदद से Snapdeal पर ख़रीददारी भी कर सकते हैं | यह भी एक Mobile Wallet की तरह ही है जिसमे आप अपने पैसे रख सकते हैं तथा जरुरत पड़ने पर इसका उपयोग कर सकते हैं | अब जो सुविधा FreeCharge उपलब्ध नहीं करवा पाई है वो है इसका Offline उपयोग | फिर भी यह एक बेहतरीन Digital Wallet है |
How to change/update registered mobile number in freecharge account
दोस्तों आप मे से कई Users ने हमसे यह पूछा था की हम Freecharge मे अपना नंबर कैसे Update या Change कर सकते हैं तो इसी का जवाब अब हम आपको देने जा रहे हैं | दोस्तों यदि आप यह जानना चाहते हैं की कैसे आप Freecharge मे अपने पुराने नंबर को Change या Update कर सकते हैं तो हम आपको यह बता देना चाहते हैं की आप यह नहीं कर सकते क्योंकि शायद कुछ Security Reasons के चलते Freecharge ने अभी तक अपने Customers को यह सुविधा मुहैया नहीं कराई है |
तो दोस्तों इसलिए आपसे निवेदन है की कृप्या Google पर और ज़्यादा Search करने की कोई ज़रुरत नहीं है क्योंकि अभी तक Freecharge ने ऐसी कोई भी सुविधा अपने Users को मुहैया नहीं कराई है | लेकिन फिर भी आप Google पर यह Search करते है तो इससे आपका केवल समय ही बर्बाद होगा और आपके हाथ कुछ नहीं लगेगा | यदि भविष्य मे Freecharge ऐसी किसी सुविधा को अपने Users के लिए मुहैया कराता है तो हम आप तक जल्द से जल्द इस बात को पहुँचा देंगे लेकिन तब तक के लिए Google पर और Search करके अपना समय बर्बाद ना करें |
अब आप समझ गए होंगे - How to change/update registered mobile number in freecharge account.
यदि आपका कोई सवाल है तो आप हमे नीचे Comment Box मे Comment करके पूछ सकते हैं |
नीचे दिए हुए पोस्टों को ज़रूर पढ़ें -
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here