How to change/update registered mobile number in paytm online in Hindi?
How to change/update registered mobile number in paytm?
नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको अपने Paytm Account मे Registered मोबाइल नंबर को Change/Update करना सिखाएँगे (How to change/update registered mobile number in paytm) | वैसे दोस्तों आप Paytm के बारे में तो जानते ही होंगे और यदि आप नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं हम आपको बता देते हैं |
What is Paytm (क्या है ) ?
PayTM एक ऐसा Digital Wallet है जो की बिलकुल एक Wallet की तरह है, जिसमे आप अपने पैसों को रख सकते हैं और उसे जरुरत पड़ने पर अपने पैसों को खर्च कर सकते हैं | इसमें रखे हुए पैसों से हम Mobile Recharge, Online Bill Payment, Online Shopping, DTH Recharge आदि चीज़े घर बैठे-बैठे कर सकते हैं | नोट बंदी के बाद से ही PayTM Wallet के Users में काफी इज़ाफा हुआ है जिसका मुख्य कारण है इसका सभी जगहों पर स्वीकार किया जाना | इसके द्वारा Cashless Transactions करना बहुत ही आसान हो गया है |
Steps for How to change/update registered mobile number in paytm -
Step 1. सबसे पहले अपने Paytm अकाउंट में Login करें और उसके बाद अपने नाम के ऊपर Mouse का Cursor लाएँ |
इसके बाद आपके सामने एक Drop Down Menu खुलेगा और फिर आपको View Profile पर Click करना होगा |
Step 2. अब आपको EDIT PROFILE पर Click करना होगा |
Step 3. अब अपने नए मोबाइल नंबर को डालें और Save Button पर Click करें |
Step 4. अब आपके दोनों मोबाइल नंबर पर एक-एक OTP आएगा जिसे आपने दोनों खाली Boxes मे डालना है और Confirm Button पर Click करना है |
अब आपका नया Mobile Number Paytm मे Registered हो जायेगा |
उम्मीद करते हैं की अब आप समझ गए होंगे - How to change/update registered mobile number in paytm.
नीचे दिए गए पोस्टों को भी ज़रूर पढ़ें -
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here