How to enable/disable two step verification in facebook account online ?
How to Activate/Deactivate two step verification in Facebook Account Online?
नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको अपने Facebook अकाउंट को और ज़्यादा Secured बनाना सिखाएँगे वो भी 2 Step Verification द्वारा जिसके बाद आपके Facebook अकाउंट को आपके अलावा और कोई दूसरा व्यक्ति नहीं खोल पाएगा | जैसा की दोस्तों हम सभी जानते ही हैं की Facebook में आजकल Mostly सभी का अकाउंट होता है और हर कोई Facebook चलाता है | Facebook के द्वारा हम अपने Relatives और दोस्तों से Connected रहते है और जब चाहे तब उनसे बात कर सकते हैं | अन्य Social Website के मुकाबले Facebook आजकल सबसे ज़्यादा इस्तेमाल की जाती है | दोस्तों मान लीजिए की यदि आपके Facebook अकाउंट का Password किसी को मिल जाता है या कोई आपका अकाउंट Hack करके आपका password निकाल लेता है तो आप सोच सकते हैं की वह आपके अकाउंट के साथ क्या-क्या कर सकता है | दोस्तों आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने वाले है जिसके बाद यदि कोई व्यक्ति आपका Password भी पता कर लेता है तो भी वह आपके Facebook अकाउंट को कभी खोल नहीं पाएगा | यदि आप जानना चाहते हैं तो फिर हमारे इस पोस्ट को पूरा पढ़ें |
इसे भी पढ़ें - What is Web Hosting and How Web Hosting Works (Fully Explained in Hindi)?
इसे भी पढ़ें - What is Web Hosting and How Web Hosting Works (Fully Explained in Hindi)?
Steps to Activate two step verification in Facebook Account Online -
Step 1. सबसे पहले आपको अपने Facebook अकाउंट में Login करना होगा और फिर Home Page में सबसे ऊपर बने Down Arrow Button में Click करना होगा जैसा की नीचे दी गई फोटो में दिखाया गया है |
Step 2. इसके बाद आपको एक Drop Down Menu दिखेगा जिसमे से आपको Settings पर Click करना होगा |
Step 3. अब आपको Left Hand Side में लिखे Security and Login पर Click करना होगा |
Step 4. Security and Login पर Click करने के बाद आपको Set up two factor authentication के आगे बने Edit के Button पर Click करना होगा |
Step 5. इसके बाद आपको एक Menu दिखेगा जिसमे से आपको Setup पर Click करना होगा |
Step 6. अब आपकी स्क्रीन पर एक Dialog Box खुलेगा जिसमे आपको Two-Factor Authentication को enable करने के लिए Enable Button पर Click करना होगा |
Step 7. Enable Button पर Click करने के बाद आपको अपना Facebook का Password डालना होगा और फिर Submit Button पर Click करना होगा |
Step 8. इसके बाद आपके Facebook अकाउंट में Two Step Verification Enable हो जायेगा | अब जब भी आप अपने Facebook अकाउंट में Login करेंगे तो आपके Facebook अकाउंट में Registered मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे आपको Login करते समय अपने Facebook अकाउंट में डालना होगा |
तो इस तरह से दोस्तों आप अपने Facebook अकाउंट को और ज़्यादा Secured बना सकते हैं वो भी Two Step Verification द्वारा | Two Step Verification को Enable/Activate करने के लिए आपके Facebook अकाउंट में आपका मोबाइल नंबर होना ज़रूरी है |
दोस्तों यदि आप Two Step Verification को Disable करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए Steps को Follow करें |
Steps to Disable Two Step Verification in Facebook Account Online -
Step 1 से लेकर Step 3 तक सारे Steps Same ही रहेंगे |
Step 4. इसके बाद आपको Security and Login वाले Page में Two Factor authentication On दिखेगा और आपको फिर Edit Button पर Click करना होगा जैसे की नीचे दी गई फोटो में दिखाया गया है |
Step 5. Edit Button पर Click करते ही एक Menu खुलेगा जिसमे आपको Two Factor Authentication is on लिखा हुआ दिखेगा और आपको फिर उसके आगे बने Turn Off के Button पर Click करना होगा |
Step 6. इसके बाद Facebook आपसे Two Factor authentication को Off करने की Permission माँगेगा और आपको फिर Disable Button पर Click करना होगा |
Step 7. Disable Button पर Click करने के बाद आपको अपना Facebook का Password डालना होगा और फिर Submit Button पर Click करना होगा जिसके बाद आपके Facebook अकाउंट में Two Factor Authentication बंद हो जाएगी |
तो इस तरह से दोस्तों आप आप अपने Facebook अकाउंट में मौजूद Two Step Verification को Off या बंद कर सकते हैं |
दोस्तों यदि आपका कोई सवाल है तो आप हमसे नीचे Comment Box में Comment करके पूछ सकते हैं |
नीचे दिए गए पोस्टो को भी ज़रूर पढ़ें -
1.) How to stop unwanted notifications on android phone ?
2.) How to Remember Your Parking Spot using Google Map on Your Android Phone?
3.) How to Upload 360 Degree Photo To Facebook From Android & Desktop Easily ?
4.) How to Find CIF Number of Sbi Account Online / Offline?
5.) How To Invite All Friends To Like Page On Facebook (Single Click) – 2017
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here