How to find aadhar card enrollment center nearby you ?

Find Aadhar card enrollment center 

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताएंगे की आप आधार कार्ड नामांकन केंद्र का कैसे पता लगा सकते है । जैसा की दोस्तों आप सभी को पता है कि आजकल के समय में आधार कार्ड भी एक identity card की तरह इस्तेमाल किया जाता है । और इसका उपयोग हर एक क्षेत्र में किया जाने लगा है । और यह भी voter id,pancard आदि की तरह ही अतिआवश्यक हो गया है । और आजकल के समय में बैंक में भी  आधार कार्ड को बैंक के खाते से जोड़ा जाने लगा है । इसलिए ज्यादातर व्यक्तियों के पास आधार कार्ड होता है । और कभी कभी आधार कार्ड में कुछ गलतियों की वजह से आपको आधार कार्ड नामांकन केंद्र में, या फिर ऑनलाइन  आधार कार्ड में बदलाव कर सकते है । 
 
निचे कुछ लिंक है जो की आधार कार्ड में बदलाव करने या आधार कार्ड निकालने से सम्बंधित है ।इनमे आप क्लिक करके जानकारी प्राप्त कर सकते है    

 AADHAR CARD LINKS:-

आधार कार्ड को enrollment ID के द्वारा डाउनलोड करने के लिए  
 
आधार कार्ड को आधार नंबर के द्वारा ऑनलाइन डाउनलोड करना । 
 
आधार कार्ड में पता बदलना । 
 
आधार कार्ड को डाउनलोड करना बिना अपने मोबाइल नंबर के । 
 
दोस्तों आधार कार्ड में कोई कोई बदलाव तो ऑनलाइन हो सकते है मगर ऐसी भी गलतिया होती है जिसमे आप ऑनलाइन बदलाव नहीं कर सकते है ।उसके लिए आपको आधार कार्ड नामांकन केंद्र में ही जाना होता है । उदहारण:- यदि आपका आधार कार्ड खो गया हो और आपके पास ना ही आधार नंबर, ना मोबाइल नंबर जो आधार कार्ड में डाला , ना ही आधार स्लिप जो की आधार कार्ड बनाते समय मिलती है तो आपको सिर्फ आधार कार्ड नामांकन केंद्र  में जाना होगा । 
 
और यदि आपको आधार कार्ड नामांकन केंद्र की जगह नहीं पता है जहाँ आधार कार्ड में बदलाव, नया आधार कार्ड बनाया जाता है तो आप क्या करोगे । 
 
घबराने की कोई बात नहीं है यदि आपको आधार कार्ड नामांकन केंद्र की जगह का पता नहीं है तो हम आपको ऑनलाइन तरीके से बताएंगे की आप किस तरह आधार कार्ड नामांकन केंद्र की जगह का पता लगा सकते है । 

Steps to Find Aadhar card enrollment center :-

Step1:-
सबसे पहले आपको आधार कार्ड की https://resident.uidai.net.in/ official website में जाना होगा । 
 
 
Step2:-आधार कार्ड की वेबसाइट खुलते ही आपको एक option Locate Enrollment Center में क्लिक करना होगा । 
 
Step3:- उसके बाद आपको कुछ जानकारी भरनी होगी जैसे की State , District , Locality/Area । जानकारी भरने के बाद आपको Search में क्लिक करना होगा । 
 
Step4:- Search में क्लिक करते ही आपके सामने सारे आधार कार्ड नामांकन केंद्र की जगह की जानकारी  जाएँगी ।
यह वो सब आधार कार्ड नामांकन केंद्र की जानकारी है जो की आपके शहर में है ।
और जानकारी में आपको आधार कार्ड नामांकन केंद्र का नंबर, किस व्यक्ति से आप संपर्क कर सकते है ।
उसकी पूरी जानकरी आपके सामने आ जाती है । 
 
उम्मीद करते है दोस्तों आपको समझ में आ गया होगा की आप किस तरह आधार कार्ड नामांकन केंद्र की जगह का अपने शहर में पता कैसे लगा सकते है (Find Aadhar card enrollment center )। 
 
आधार कार्ड से सम्बंधित जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक में जरूर क्लिक करे :-

LINKS RELATED TO AADHAR CARD:- 

 
 
No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here