How to know / Find CIF Number of Bank Account online / offline ? | अपने बैंक खाते की CIF संख्या जाने |

How to Know / Find CIF Number of Sbi Bank Account Online / Offline?

नमस्कार दोस्तों के इस पोस्ट में हम आपको अपने भारतीय स्टेट बैंक के खाते की CIF संख्या को ऑनलाइन / ऑफलाइन पता करना सिखाएँगे (How to Know / Find CIF Number of Sbi Bank Account)| दोस्तों आज कल सभी का किसी ना किसी बैंक में तो खाता होता ही है और CIF संख्या इसी खाते में पाई जाती है | क्या आप जानते हैं की CIF संख्या होती क्या है ? यदि आप जानते हैं तो बहुत अच्छी बात है और यदि आप नहीं जानते तो कोई बात नहीं हम आपको इस पोस्ट में बता देंगे | दोस्तों जैसा की आपने भी देखा होगा की भी हम किसी को ऑनलाइन पैसा भेजते हैं या Receive करते हैं तो हमे बैंक अकाउंट नंबर के साथ साथ CIF नंबर को भी डालना पड़ता है और यदि आपको CIF संख्या पता नहीं होगी तो आप इस तरह की Transaction को कभी नहीं कर पाएँगे | दोस्तों अगर आप चाहते हैं की आप इस तरह की Transactions कर पाएँ तो फिर इसके लिए आपको हमारे इस पोस्ट को पूरा पढना होगा |  आज हम आपको इस पोस्ट में दो तरीकों द्वारा CIF संख्या को पता करना सिखाएँगे |

What is CIF Number in Bank Account?

दोस्तों CIF की जो Full Form होती है वो है Customer Identification File | यह एक ऐसी Digital या Virtual File है जिसमे की किसी व्यक्ति के बैंक खाते की सारी ज़रूरी information Stored होती है जैसे की उसका नाम, पता, फोन नंबर आदि | यह Basically किसी भी ऑनलाइन / ऑफलाइन Transaction में काम आता है |

Methods to Know / Find CIF Number of Sbi Bank Account

First Method to Know / Find CIF Number of Sbi Bank Account ( Offline Method ) -

किसी भी बैंक खाते का CIF नंबर जानना कोई मुश्किल काम नही है | दोस्तों आपको अपने Sbi बैंक खाते का CIF नंबर अपने बैंक खाते की Passbook पर मिल जायेगा  | CIF Number आपके बैंक खाते की Passbook में सबसे पहले Page पर Account Number के ऊपर लिखा हुआ होगा जिसे आप बड़ी आसानी से देख पाएँगे |
how to find cif number in sbi old passbook
 

Second Method to Know / Find CIF Number of Sbi Bank Account ( Online Method ) -

Steps to Know / Find CIF Number of Sbi Bank Account Online -

Step 1. ऑनलाइन CIF नंबर पता करने के लिए आपको सबसे पहले अपने SBI Account की Internet Banking में Login करना होगा |

how i can get cif number sbi online

Step 2. जैसे ही आप Sbi की Internet Banking में Login हो जायेंगे तो आपको View Nomination and PAN Details पर Click करना होगा |

how to know my sbi cif number online

Step 3. View Nomination and PAN Details पर Click करने के बाद आपको अपना Account Number और CIF Number दिख जायेगा |

how to get cif number for sbi account online


तो इस तरह से दोस्तों आप अपने SBI Bank Account के CIF Number को देख सकते हैं | आप चाहें तो ऑनलाइन या ऑफलाइन CIF संख्या को देख सकते हैं |

उम्मीद करते हैं की दोस्तों अब आप समझ गए होंगे की - How to Know / Find CIF Number of Sbi Bank Account Online / Offline.

दोस्तों यदि आपका कोई सवाल हो तो आप हमसे नीचे Comment Box में Comment करके पूछ सकते हैं |

यदि आप SBI Internet Banking के बारे में और अधिक जानना चाहते हैं तो नीचे दिए गए पोस्टों को पढ़ें - 

1.) How to change mobile number in Sbi account online (without visiting branch)

2.) Pan Card को बैंक अकाउंट से लिंक करना हुआ ज़रूरी | जाने Pan Card को ऑनलाइन अपने बैंक अकाउंट से कैसे जोड़े?

3.) बड़ी ही आसानी से ऑनलाइन अपने एटीएम कार्ड का पिन बदलना सीखें | (No Bank Visit Needed)

4.) How to use Sbi Anywhere app new version in android ?

5.) How to know my Sbi internet banking username?

6.) How to know my Sbi internet banking current login password?

7.) How to know my Sbi internet banking username?

8.) How to recover Sbi internet banking profile password?

1 comment :

1 comment :

  1. Meine apne acct ko sbi Lansdowne se transfer kiya tha.lekin cif no nahi huwa kya karwai kafun

    ReplyDelete

You Can Write Your Problem Here