Pan Card को बैंक अकाउंट से लिंक करना हुआ ज़रूरी | जाने Pan Card को ऑनलाइन अपने बैंक अकाउंट से कैसे जोड़े?

How to Link Pan Card with SBI Bank Account Online in Hindi?

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको SBI Bank Account में ऑनलाइन अपने Pan Card को Link करना सिखाएँगे (How to Link Pan Card with SBI Bank Account Online) | तो दोस्तों यदि आप यह जानना चाहते हैं तो फिर हमारे इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें | यह पोस्ट आप सभी के लिए पढ़ना बहुत ज़रूरी है क्योंकि इसमें हम आपको घर बैठे-बैठे ऑनलाइन Pan Card को अपने बैंक अकाउंट से लिंक करना सिखाएँगे |

जैसा की आप सभी जानते ही होंगे की अब Pan Card को अपने बैंक अकाउंट से Link कराना बहुत ज़रूरी हो गया है | यदि आप Pan Card को Link करने की Last Date तक Link नहीं करा पाते हैं तो आपका बैंक अकाउंट ब्लाक किया जा सकता है | जिसके बाद आप कोई भी Transaction  नहीं कर पाएँगे फिर चाहे वो ATM द्वारा पैसा निकालना हो या फिर किसी को पैसा Transfer करना |

यदि आप विस्तार में जानना चाहते हैं की Pan Card को Link करने की Last Date क्या है और इसे Link ना करने से आपको क्या-क्या नुक्सान हो सकते है तो फिर हमारे इस पोस्ट को पढ़ें - जल्द ही आपका बैंक अकाउंट हो सकता है ब्लाक !

Steps for How to Link Pan Card with SBI Bank Account Online

Step 1. सबसे पहले आपको SBI की Internet Banking में Login करना होगा |

how to link pan card to sbi bank account online in hindi

Step 2. Login करने के बाद आपको view nominations and PAN Details पर Click करना होगा |

how to link pan card with sbi bank account online in hindi

Step 3. इसके बाद आपको PAN Registered के नीचे वाले Option Click here to register पर Click करना होगा |

how to link pan card to sbi bank account online

Step 4. अब आपको अपना Profile Password डालकर Submit Button पर Click करना होगा |

how to link pan card with sbi bank account online

Step 5. Click here to register पर Click ताकि आपके अकाउंट का CIF Number Select हो जायेगा |

how to link my pan card with sbi bank account online in hindi

Step 6. अपने PAN Card के नंबर को दो बार डालें और फिर Submit Button पर Click करें |

how to link my pan card to sbi bank account

Step 7. इसके बाद आपको अपने PAN Card के नंबर को Verify करने के लिए Confirm Button पर Click करना होगा |

how to link my pan card with sbi bank account

Step 8. आपके Registered मोबाइल नंबर पर आए हुए OTP को यहाँ खाली Box में डालें और Confirm Button पर Click करें |

link pan card with sbi bank account

Step 9. इसके बाद आपको एक Message दिखेगा Your PAN Number Added Successfully |
यदि आपको इसका Status देखना है तो Status पर Click करें |

link pan card to sbi account

Step 10. आपको अब अपना Profile Password डालना होगा और फिर आपको इसका Status दिख जायेगा |

link pan card with sbi account

तो इस तरह दोस्तों आप घर बैठे-बैठे अपने SBI अकाउंट में अपने PAN Card को Link कर सकते हैं | 

उम्मीद करते हैं की दोस्तों अब आप समझ गए होंगे की - How to Link Pan Card with SBI Bank Account Online.

नीचे दी गई video द्वारा भी आप अपने SBI Bank Account में ऑनलाइन PAN Card को Link करना सीख सकते हैं |

No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here