How to lock/Unlock aadhar biometric data online ?
Lock/Unlock Aadhar Biometric Data Online?
नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बतायेगे की आप ( Lock/Unlock Aadhar Biometric Data ) या किस तरह आधार Biometric Data को ऑनलाइन Lock/Unlock कैसे कर सकते है | |
IMPORTANCE TO Lock/Unlock Aadhar Biometric Data :-
आधार कार्ड में Biometric Data को Lock इसलिए लगाना चाहिए क्युकी कोई भी अन्य व्यक्ति हमारे आधार डाटा के साथ छेड़खानी,बदलाव ना कर सके |
आज कल देश में internet का इस्तेमाल दिनों दिन बढ़ता जा रहा है ! लोग अपने बहुत सारे काम को online पूरा करते हैं ! electricity bill जमा करना हो या water bill ,house tax देना हो या income tax , mobile recharge करना हो या telephone bill जमा करना हो ,ये सारे काम लोग घर बैठे online पूरा कर लेते हैं !
जैसे internet का इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है ठीक इसी तरह आज कल आधार कार्ड का भी इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है ! लगभग हर तरह के सरकारी सुविधा का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड की ज़रूरत अनिवार्य हो गई है ! passport बनवाना हो ,pan card बनवाना हो ,bank में saving account खोलना हो ,राशन कार्ड बनवाना हो या कोई और सरकारी काम हो बिना आधार कार्ड के पूरा नहीं हो सकता है !आज के वक़्त में आधार कार्ड बहुत महत्वपूर्ण दस्तावेज बन गया है ! यदि आप का आधार कार्ड दुसरे के हाथ लग जाये तो क्या होगा ! आप को पता भी नहीं चलेगा और कोई दूसरा आप के नाम पर mobile sim card issue करा लेगा !
और यदि आप अपने आधार कार्ड में Address बदलना चाहते है तो आप इस पोस्ट को जरुर पढ़े :-
अभी तक अपने देश में कई ऐसे मामले देखने को मिले हैं ,जहां लोगों ने अपने Aadhaar Biometric Authentication के गलत इस्तेमाल की बात कही है ! कई लोगो ने तो यहाँ तक कहा है की उन्हों ने कभी अपना आधार कार्ड इस्तेमाल भी नहीं किया है, लेकिन उन्हें UIDAI से मैसेज आया की उनके DATA को Biometric Authentication के ज़रिए Access किया गया है !
अगर सच में आप के Aadhaar Biometric Information को Biometric Authentication के द्वारा आप की बिना जानकारी के कोई एक्सेस कर ले तो ये बहुत खतरनाक बात है ! लेकिन चिंता की बात नहीं है क्योंकी आप चाहें तो अपने Biometric information को lock कर सकते हैं ! अब हम आपको बता देते है कि Biometric होता क्या है |
Biometric Data क्या है ?
Biometric Data एक verification प्रक्रिया है जिसमे आपके उँगलियों के निशान को scan करके आपके आधार Data को सुरक्षित रख सके | आप अपना आधार कार्ड बनाते है तब उस समय आपके Fingerprint और Retina Scan किया जाता है फिर ये जानकारी सरकार द्वारा बनाये गए Database में Save हो जाती है | आपके के हाथ की उंगलियों के Fingerprint और Retina scan के Details और पूरी जानकारी को Aadhar Biometric Data कहा जाता है | जब कभी किसी काम के लिए आधार Biometric data का उपयोग किया जाता है | उदहारण- जब आप किसी company का सिम खरीदने के लिए आधार कार्ड को पहचान पत्र(Identity Proof) के तौर पर देते है तो ऐसे में आप अपने Fingerprint के जरिये telecom company को पहचान पत्र की पूरी जानकारी को Access करने और अनुमति permission देते है |
और यदि आप अपने आधार कार्ड में Date of Birth बदलना चाहते है तो आप इस पोस्ट को जरुर पढ़े :-
Step1:- सबसे पहले आपको uidai.gov.in की official website में जाना होगा |
और यदि आप अपने आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करना चाहते है तो आप इस पोस्ट को जरुर पढ़े :-
Step2:- जैसे ही UIDAI की official website खुल जायेगी उसमे आपको एक Option दिखाई देगा | Lock/Unlock Biometric में क्लिक करना होगा |
Step3:- अगले पेज में आधार number ,Enter Security Code में number डाल के Send Otp में क्लिक करना है |
Step4:- इसके बाद जैसे ही आपके Registered मोबाइल number में Otp आ जायेंगा |
तो आपको Enter Otp वाली जगह में Otp डालना होगा जो आपके मोबाइल number में आया होगा |
और उसके बाद आपको Verify button में क्लिक कर देना है |
तो आपको Enter Otp वाली जगह में Otp डालना होगा जो आपके मोबाइल number में आया होगा |
और उसके बाद आपको Verify button में क्लिक कर देना है |
Step5:- उसके बाद अगले पेज में आपके सामने यदि Enable Biometric Locking में Tick होगा |
तो इसका मतलब है की आपका आधार Biometric Data Lock है |
यदि आप उसे Unlock करना चाहते है तो निचे एक मेसेज होगा Your Bio-Details to Unlock Press (Unlock)|
इसमें आपको Unlock button में क्लिक करना होगा |
तो इसका मतलब है की आपका आधार Biometric Data Lock है |
यदि आप उसे Unlock करना चाहते है तो निचे एक मेसेज होगा Your Bio-Details to Unlock Press (Unlock)|
इसमें आपको Unlock button में क्लिक करना होगा |
उम्मीद करते है कि अब आप समझ गए होंगे कि :- Lock/Unlock Aadhar Biometric Data |
और हमने आधार कार्ड से सम्बंधित निचे कुछ पोस्ट के link दिए है जिसमे आप क्लिक करके आधार कार्ड से संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकते है |
और हमने आधार कार्ड से सम्बंधित निचे कुछ पोस्ट के link दिए है जिसमे आप क्लिक करके आधार कार्ड से संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकते है |
LINKS RELATED TO AADHAR CARD:-
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here