How to make Background transparent in photoshop ? जाने adobe photoshop में background कैसे बदलते है ?



Make Background transparent in photoshop

नमस्कार दोस्तों आज हम इस पोस्ट में आप इमेज एडिटिंग के बारे में जानेंगे | इसमें आप जानेंगे की की आप बिना फोटोशॉप के कैसे इमेज को एडिट कर सकते हैं |

कई फोटो/इमेज ऐसी होती है जिनमें हम किसी भाग को नहीं दिखाना चाहते , या उसे blur करके दिखाना चाहते हैं | तो हमें उस समय फोटोशॉप इस्तेमाल करना पड़ जाता है भले ही हमें फोटोशॉप इस्तेमाल करना आये या ना आये |


तो आज कि इस पोस्ट में हम आपको Image और Background को transparent करना सिखायेंगे | इससे पहले यदि आपको पता नहीं है कि Photoshop क्या होता है | निचे Photoshop के बारे में पढ़कर आप समझ जायेंगे की Photoshop क्या है ?

Adobe Photoshop क्या है ?

यह सॉफ्टवेयर Adobe कंपनी के द्वारा बनाया गया है । Photoshop नाम सुनते ही हमारे दिमाग में अनेक प्रकार के चित्र आने लग जाते है और फोटोशॉप दुनिया में DIGITAL IMAGING के इस्तेमाल के लिए सबसे मसहूर सॉफ्टवेर है । इसमें हम कई आश्चर्यजनक फोटो बना सकते है और ज्यादातर लोग इसे के इस्तेमाल से फोटो बना भी रहे है ।

यदि आपके अंदर एक कलाकार छुपा है तो फोटोशॉप आपके लिए अनंत संभावनाओ की दुनिया है । और आजकल के समय में दुनिया के ज्यादातर लोग Photoshop के द्वारा व्यापार भी कर रहे है फोटोशॉप के द्वारा ही वह आमदनी  कमाते है । अगर आप एक पेशेवर फोटोग्राफर हैं तो आपके लिए बहुत रोजगार है । या फिर आप अपने घर में बैठे बैठे पैसा काम सकते है।

Photoshop से सम्बंधित पोस्ट के लिए निचे दिए गए link में जरुर क्लिक करे और अवश्य पढ़े :-

1.How to make/create an animated gif image in Photoshop?

2.How to show/recover disappeared or missing toolbar in adobe Photoshop easily

3.How to make image copyright protected with my signature in photoshop?

4.How to make a custom brush in adobe photoshop software?

निचे दिए गए Steps को follow करके आप सीख सकते है कि आप Image और Background को कैसे Transparent कर सकते है |

Steps to make Background Transparent in Photoshop:-


Step1:-सबसे पहले आपको Photoshop में एक Image को लाना होगा | 


Step2:- इसके बाद आपको Magic Wand Tool का इस्तेमाल करके | Background में क्लिक करते ही Image  Select हो जाती है | 


Step3:- उसके बाद आपको Image में Right क्लिक करके Select Inverse में क्लिक करना होगा | 


Step4:-उसके बाद आपको Ctrl+C(copy) और Ctrl+N(new Window) खोलना होगा |(Ctrl+N) से नयी window खोलने के बाद आपको Background Content को Transparent रखना होगा | 

Step5:- उसके बाद आपको नयी Window खोलने के बाद आपको (Ctrl+V) से उस Image को Paste कर दीजिये | इस तरह आप Image का Background Transparent हो जाता है | 

Photoshop से सम्बंधित जानकारी के लिए निचे दिए गए link में क्लिक करे :-





No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here