How to make Instagram account private ? और जाने यह कैसे कार्य करता है और आपके लिए बहुत जरुरी है ?
Make Instagram Account Private
नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बतायेंगे की आप Instagram में अपने अकाउंट को प्राइवेट कैसे बना सकते है | इससे पहले की पोस्ट में हमने आपको बताया था कि आप Instagram का उपयोग किस तरह कर सकते है यदि आपने वह पोस्ट नहीं पढ़ी है तो आप इस link में क्लिक करके उसे जरुर पढ़े |
जब भी आप Instagram में कोई फोटो, विडियो, live विडियो को पोस्ट करते है तो वो पोस्ट आपके Followers को दिखती है | यदि आप चाहे तो उस पोस्ट को अपने Followers से छुपा सकते है | इसके लिए आपको अपने Instagram अकाउंट को Private बनाना होता है |
Instagram में Private Account बनाने की वजह से आप अपनी पोस्ट को सिर्फ खुद ही देख सकते है यदि और कोई आपकी पोस्ट को देखना चाहता है तो जब तक आप उसे Approve नहीं करेंगे वह आपकी पोस्ट को नहीं देख सकेगा |
बस कुछ Steps को follow करके आप अपने Instagram अकाउंट को Private बना सकते है |
What is Instagram? Instagram क्या है ?
यह Kevin Systrom और Mike krieger द्वारा बनाया गया था | इसे October 2010 iOS मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए विशेष रूप से निशुल्क मोबाइल app के लिए चालु किया गया था | जैसे ही यह एप्लीकेशन चालु हुयी इसने इतनी लोकप्रियता हासिल कर ली कि इसने 2 महीने में 10 लाख उपयोगकर्ता बना लिए और साल भर में ही 10 मिलियन लोग इससे इस्तेमाल करने लग गए| दिसम्बर 2016 साल के अंत के इसने 600 मिलियन उपयोगकर्ता बना लिए थे|Instagram एक Social Networking App है जो कि विडियो और फोटो शेयर करने के लिए बनायीं गयी है | आप Live भी जा सकते है | और इसमें live video और Stories पढ़ सकते है जिन्हें आप Follow करते है | जिसमे फोटो और विडियो शेयर कर सकते है आप उन्हें Public को दिखा सकते है या फिर प्राइवेट भी रख सकते है |
जरुर पढ़े :- Make Free Internet Calls From PC To Any Mobile
यह बिलकुल फेसबुक और ट्विटर की तरह है | जिनका Instagram में अकाउंट होता है उनकी खुद की profile और News feed होती है | जब भी आप कोई विडियो या फोटो को Instagram में पोस्ट करते है तो वह आपकी profile में दिखाई जाती है | जो user आपको follow करते है आपन उनकी Newsfeed में भी दिखेंगे और इसी तरह आप उन User को देखेंगे जिन्हें आपने follow किया है |
और इसमें Follower or Following करके दो विकल्प होते है |
Followers का मतलब है जो लोग आपको Follow कर रहे है |
Following का मतलब है जिन्हें आपने "Like" किया है और वो जो कुछ भी Instagram में Upload करते है आप उन सब चीजों को अपनी News feed में देख सकते है|
जरुर पढ़े:- How To Share Youtube Video In Facebook Quick And Easy -2015
Steps to make Instagram Account Private :-
ऐसा करते ही आपका Instagram अकाउंट Private हो जायेगा | उम्मीद करते है दोस्तों आपको समझ में आ गया होगा की आप किस तरह अपने Instagram Account को Private बना सकते है |
और अच्छे से जानकारी के लिए निचे दी गयी विडियो को जरुर देखे :-
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here