How to Remove Star icon from notification bar in android phone easily? | (Step by Step)

How to Remove Star Icon from Notification Bar in Android Phone?

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको एंड्राइड फ़ोन में Notification Bar से Star icon को हटाना सिखाएँगे (How to Remove Star icon from Notification Bar in Android Phone) | जैसा की दोस्तों आप सभी जानते ही हैं की आजकल हर व्यक्ति के पास एक एंड्राइड फ़ोन तो होता ही है | वैसे आपने कभी ना कभी तो अपने फोन में या अपने किसी दोस्त के फ़ोन में Notification Bar पर Star icon आने की समस्या के बारे में तो सुना ही होगा या देखा होगा लेकिन क्या आप जानते हैं की ये Star icon से होता क्या है |

Why to Remove Star icon from Notification Bar in Android Phone

जब किसी एंड्राइड फ़ोन के Notification Bar में यह Star icon दिखता है तो इससे फ़ोन Silent Mode पर चला जाता है | यदि आप फिर अपने एंड्राइड फ़ोन को Normal Mode पर भी रखते हैं तो तब भी फ़ोन Silent ही रहता है | यह Star icon वाली दिक्कत Basically एंड्राइड के Lollipop Version में ज़्यादा देखने को मिलती है | तो दोस्तों यदि आप जानना चाहते हैं की कैसे आप Star icon को Notification Bar से हटा सकते हैं तो फिर हमारे इस पोस्ट को पूरा पढ़ें |

Steps to Remove Star icon from Notification Bar in Android Phone (Lollipop) - 

दोस्तों यदि आपको कभी अपने फ़ोन में या अपने किसी दोस्त के फ़ोन में Notification Bar में Star icon दिखता है तो नीचे दिए गए Steps को Follow करें | आपको यह Star icon एंड्राइड फ़ोन में कुछ इस तरह दिखता है जैसा की नीचे दी गई फोटो में दिखाया गया है |

how to remove star icon android

Step 1. सबसे पहले आपको अपने एंड्राइड फ़ोन की Settings में जाना होगा |

how to remove star mark in android lollipop

Step 2. इसके बाद आपको Settings List को थोड़ा Scroll करके नीचे आना होगा और Sounds पर Click करना होगा |

how to remove star mark in android

Step 3. Sounds में जाने के बाद आपको interruptions में Click करना होगा |

how to remove star notification android

Step 4. interruptions में Click करने के बाद आपको तीन Options दिखेंगे जिसमे से आपको पहले वाले Option पर Click करना होगा जो की है Always interrupt | इस पर Click करने के बाद Notification Bar से Star icon हट जायेगा |

how to remove the star icon on my android

तो दोस्तों इस तरह से आप अपने या किसी के एंड्राइड फ़ोन से Notification Bar में आए Star icon को हटा सकते हैं |

उम्मीद करते हैं की दोस्तों अब आप समझ गए होंगे की - How to Remove Star Icon from Notification Bar in Android Phone?

नीचे दिए गए पोस्टों को भी ज़रूर पढ़ें - 

1.) How to Capture 360 Degree Photo in Android Phone?

2.) How to Add 360 Degree Photos of Your Home / City / Your favorite Place in Google Map?

3.) How To Invite All Friends To Like Page On Facebook (Single Click) – 2017

4.) How to Change Keyboard Language in Android Phone?

5.) How to Change Youtube Default Video Quality Online on PC/Computer?

No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here