How to change/update registered mobile number in olx account in Hindi?
How to Change/Update Registered Mobile Number in Olx Account in Hindi?
नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको Olx अकाउंट में अपने मोबाइल नंबर को Change/Update करना सिखाएँगे (How to Change/Update Registered Mobile Number in Olx Account)| इस पोस्ट में हम आपको Step by Step मोबाइल नंबर को Change/Update करना सिखाएँगे | दोस्तों यदि आप भी OLX में Registered हैं और आप अपने मोबाइल नंबर को Change/Update करना चाहते हैं तो आपके लिए हमारे इस पोस्ट को पढना बहुत ज़रूरी है और यदि आप OLX में Registered नहीं भी है तो भी आपको हमारे इस पोस्ट को पढना चाहिए |
What is Olx?
OLX एक Classified Ads की Website है जहाँ पर कोई भी कभी भी Online Classified Ads डाल सकता है | OLX की ख़ास बात यह है की ये बिलकुल Free है मतलब की आपको इसमें Ads Post करने के कोई पैसे नहीं देने होते | इसमें केवल आप किसी सामान को बेच ही नहीं बल्कि ख़रीद भी सकते हैं | इसमें कोई बीच का व्यक्ति नहीं होता मतलब की आप जो सामान खरीदना चाहते हैं, उससे आप Direct Seller से ख़रीद सकते हैं |Steps for How to Change/Update Registered Mobile Number in Olx Account -
Step 1. सबसे पहले आपको अपने Olx Account में Login करना होगा |
Step 2. अब आपको अपने Account Name के ऊपर Mouse का Cursor लाना होगा |
Step 3. आपको अब अपने नाम के नीचे एक Drop Down Menu दिखेगा जिसमे आपको Settings पर Click करना होगा |
Step 4. इसके बाद आपको Change Phone पर Click करना होगा |
Step 5. अब अपना नया मोबाइल नंबर डालें और फिर Save Button पर Click करें |
Step 6. आए हुए OTP को Verify करने के लिए खाली Box में डालें और Confirm Button पर Click करें |
इसके बाद आपका नया मोबाइल मोबाइल नंबर Olx में Registered हो जायेगा और आपका पुराना नंबर Olx से हट जायेगा |
उम्मीद करते हैं दोस्तों की अब आप समझ गए होंगे - How to Change/Update Registered Mobile Number in Olx Account.
नीचे दिए गए पोस्टों को भी ज़रूर पढ़े -
1.) How to Change/Update Primary Mobile Number in my Ebay Account?
2.) भीम ऐप से कमाओ 10 से 15 हज़ार रुपये! | Use BHIM App - Earn Money
3.) How to Change/Update Registered Mobile Number in Myntra Account Online in Hindi?
4.) How to Add/Change/Update/Delete Registered Mobile Number in Yahoo Account Online in Hindi?
5.) How to Change/Update Registered Mobile Number in Jabong Account Online?
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
Mujhe mobile number change krna h
ReplyDelete