How to change/update registered mobile number in Ola app/account in Hindi?
How to Change/Update Mobile Number in Ola Account?
नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम यह सिखाएँगे की कैसे आप अपने Ola अकाउंट में Registered मोबाइल नंबर को Change या Update कर सकते हैं (How to Change/Update Mobile Number in Ola Account) | जैसा की दोस्तों आप सभी जानते ही हैं की जैसे जैसे Technology आगे बड रही है वैसे-वैसे हमारे काम भी बहुत आसान होते जा रहें हैं | उदाहरण के लिए यदि हम Shopping को ही लें तो पहले हमे Shopping करने Mall वगैरह में जाना होता था लेकिन Technology की मदद से अब हम Online Shopping का मज़ा उठा सकते हैं | ऐसे ही Ola Cabs के द्वारा कोई व्यक्ति Online Taxi Book कर सकता है | दोस्तों यदि आप Ola Cabs को इस्तेमाल करते हैं तो आपको हमारे इस पोस्ट को पढना चाहिए |
What is Ola Cabs?
Ola Cabs एक Indian ऑनलाइन Transportation कंपनी है जिसे Bhavish Aggarwal ने Year 2010 में Found किया था | इसके द्वारा आप ऑनलाइन Taxi Book कर सकते हैं और कभी भी, कहीं भी घूम सकते हैं | Ola Cabs को सिर्फ Ola भी कहा जाता है | Ola Cabs मुंबई में सबसे पहले शुरू की गई और धीरे-धीरे इसने अपना Business बड़ी तेजी से 85 Cities तक फैला दिया है | इनके पास अब 200,000+ Cars से भी ज्यादा Cars हैं जिनके द्वारा ये अपना Business बड़े अच्छे से कर रही है |
Steps for How to Change/Update Mobile Number in Ola Account -
Step 1. अपने मोबाइल में Ola Cabs की Application खोलें और उसमे Login करें | अब आपको सबसे ऊपर बनी Three Lines पर Click करना होगा |
Step 2. अब सबसे ऊपर अपने Profile Name पर Click करें |
Step 3. Pencil icon पर Click करें और अपना नया मोबाइल नंबर डालकर Save Button पर Click करें |
Step 4. इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर पर आए हुए OTP को Verify करना होगा |
OTP Successfully Verify होने के बाद आपका मोबाइल नंबर Ola Account में Change/Update हो जायेगा |
उम्मीद करते हैं दोस्तों की अब समझ गए होंगे - How to Change/Update Mobile Number in Ola Account.
दोस्तों यदि आपको कोई दिक्कत आती है या आपका कोई सवाल है तो आप हमसे नीचे Comment Box मे Comment करके पूछ सकते हैं |
नीचे दिए गए पोस्टों को भी ज़रूर पढ़ें -
1. जल्द ही आपका बैंक अकाउंट हो सकता है ब्लाक! - जाने क्यों?
2. How to Change/Update Registered Mobile Number in Olx Account in Hindi?
3. How to Change/Update Primary Mobile Number in my Ebay Account?
4. How to Change/Update Registered Mobile Number(RMN) in Tata Sky Online ?
5. What is Captcha code verification and Why they are used in websites in Hindi?
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
Jaseem
ReplyDeleteMobile number change karna hai
ReplyDeleteChange karna hsi
Delete