How to Upload 360 Degree Photo To Facebook From Android & Desktop Easily?
How to Upload 360 Degree Photo To Facebook From Android & Desktop Easily ?
नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको एंड्राइड फ़ोन / कंप्यूटर द्वारा Facebook में 360 Degree Photos को Upload करना सिखाएँगे (How to Upload 360 Degree Photo To Facebook From Android & Desktop) |
दोस्तों यदि आप 360 Degree Photos को Capture करना सीखना चाहते है तो हमारे इस पोस्ट को पढ़ें - How to Capture 360 Degree Photo in Android Phone?
अब दोस्तों आपको पता चल ही गया होगा की आपके द्वारा खींची गई 360 Degree Photos आपके एंड्राइड फ़ोन में कहाँ पर Save हुई होगी |
Importance of Latitude & Longitude in 360 Degree Photos
यह किसी फोटो की Actual Location को बताता है | पहले जब भी हम Facebook में किसी फोटो को Upload करते थे तो हमे Facebook को यह बताना पड़ता था की जो वो फोटो है वो 360 Degree फोटो है लेकिन अब ऐसा कुछ करने की कोई ज़रुरत नहीं है क्योंकि अब Facebook यह खुद Identify कर लेता है |
इसे भी पढ़ें - How to Enable / Disable two step Verification in Facebook Account on Android Phone(Facebook App) ?
इसे भी पढ़ें - How to Enable / Disable two step Verification in Facebook Account on Android Phone(Facebook App) ?
Steps for How to Upload 360 Degree Photo To Facebook From Android & Desktop -
Steps for How to Upload 360 Degree Photo To Facebook from Computer / Laptop -
Step 1. सबसे पहले आपको अपने फेसबुक अकाउंट में Login करना होगा और फिर Photo/Video में Click करना होगा |
Step 2. अब 360 Degree फोटो को Select करें और फिर Open Button पर Click करें |
Step 3. जैसे ही आप Open Button पर Click करेंगे तो आपकी फोटो Facebook में Upload होने लग जाएगी |
Step 4. Mouse के Cursor को अपनी उस फोटो के ऊपर लायें और फिर उस फोटो में बने Circle पर Click करें |
Step 5. फोटो के Starting View(Front View) को चुने और Save Button पर Click करें |
Step 6. अपनी इस 360 Degree फोटो को Upload करने के लिए Post Button पर Click करें | यदि आप फोटो से सम्भंदित कुछ लिखना चाहते हैं तो फोटो के ऊपर बने खाली Box में लिखें |
आपकी 360 Degree फोटो Facebook में Upload हो गई होगी और अब इसे Facebook में कोई भी देख सकता है |
चलिए दोस्तों ये तो था Computer से 360 Degree Photo को Facebook में Upload करना | अब हम आपको एंड्राइड फ़ोन द्वारा 360 Degree फोटो को Facebook में Upload करना सिखाते हैं |
Steps for How to Upload 360 Degree Photo To Facebook from Android Phone -
Step 1. अपने एंड्राइड फ़ोन में Facebook की App को खोलें और फिर What's on your mind? पर Click करें |
Step 2. इसके बाद आपको Photo/Video में Click करना होगा |
Step 3. अब Gallery में से अपनी 360 डिग्री फोटो को चुने और Done Button पर Click करें |
Step 4. अब फोटो के Starting View(Front View) को चुने और Post Button पर Click करें |
अब आपकी 360 Degree फोटो Facebook में Upload हो गई होगी |
तो दोस्तों इस तरह आप फेसबुक में बड़ी ही आसानी से 360 Degree फोटो को Upload कर सकते हैं |
नीचे दी गई Video को देखकर भी Facebook में 360 Degree फोटो को Upload करना सीख सकते हैं |
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here