Top 5 voice changing application for calling in android ? जाने श्रेष्ठ 5 आवाज़ बदलने वाली एप्लीकेशन के बारे में !
Top 5 Voice changing application for calling in Android
नमस्कार दोस्तों आज हम आपको आवाज़ बदलने वाली एप्लीकेशन के बारे में बतायेंगे यानी कि जाने Top 5 voice changing application for calling in android |जिसका इस्तेमाल आप फ़ोन में अपनी आवाज़ को बदलने के लिए कर सकते है | इन एप्लीकेशन के माध्यम से आप किसी अन्य व्यक्ति को बेवकूफ बना सकते है |
वैसे एंड्राइड मोबाइल में बहुत से Feature होते है जिनके बारे में हमे पता नहीं होता है कि कौन सी चीज़ कहा पर set करनी होती है | एंड्राइड मोबाइल में काम करने के लिए एप्लीकेशन की जरुरत होती है | और एप्लीकेशन को हम निशुल्क Playstore से डाउनलोड कर सकते है | आजकल के समय में एंड्राइड फ़ोन का इस्तेमाल ज्यादातर लोग करते है | Playstore में बहुत सारी एप्लीकेशन होती है जिनकी मदद से आप अपने आप को खुश रख सकते है |
For ex :- आपने एक ऐसा फ़ोन तो इस्तेमाल किया होगा जिसमे आपकी आवाज़ को बदल दिया जाता था | जो की Voice Call करते समय हम अपनी आवाज़ को बदल कर दुसरे की आवाज़ में बात कर सकते है | उदहारण :- Baby, Girl , Ghost , Famous Personality , Police etc | इन सब के बारे में आप सब तो जानते ही होंगे यह एक साधारण प्रक्रिया है जिसे की आज के समय में Magic Voice भी कहा जाता है | Voice Change करके Voice बदलना एक फैशन जैसा हो गया है
इसलिए आज हम आपको इस पोस्ट में आवाज़ बदलने की 5 एप्लीकेशन के बारे में पूर्ण जानकारी देंगे | जिनका उपयोग आप Voice call करते समय अपनी आवाज़ को बदलने के लिए करते है |
वैसे एंड्राइड मोबाइल में बहुत से Feature होते है जिनके बारे में हमे पता नहीं होता है कि कौन सी चीज़ कहा पर set करनी होती है | एंड्राइड मोबाइल में काम करने के लिए एप्लीकेशन की जरुरत होती है | और एप्लीकेशन को हम निशुल्क Playstore से डाउनलोड कर सकते है | आजकल के समय में एंड्राइड फ़ोन का इस्तेमाल ज्यादातर लोग करते है | Playstore में बहुत सारी एप्लीकेशन होती है जिनकी मदद से आप अपने आप को खुश रख सकते है |
For ex :- आपने एक ऐसा फ़ोन तो इस्तेमाल किया होगा जिसमे आपकी आवाज़ को बदल दिया जाता था | जो की Voice Call करते समय हम अपनी आवाज़ को बदल कर दुसरे की आवाज़ में बात कर सकते है | उदहारण :- Baby, Girl , Ghost , Famous Personality , Police etc | इन सब के बारे में आप सब तो जानते ही होंगे यह एक साधारण प्रक्रिया है जिसे की आज के समय में Magic Voice भी कहा जाता है | Voice Change करके Voice बदलना एक फैशन जैसा हो गया है
इसलिए आज हम आपको इस पोस्ट में आवाज़ बदलने की 5 एप्लीकेशन के बारे में पूर्ण जानकारी देंगे | जिनका उपयोग आप Voice call करते समय अपनी आवाज़ को बदलने के लिए करते है |
Top 5 Voice Changing Application for calling in Android
1. Voice changing application for calling in android :-
Change Voice While Calling Application एक बहुत ही बेहतरीन एप्लीकेशन है Android user के लिए | इस Prank Application की सहायता से आप कॉल के दौरान अपनी आवाज़ बदलकर अपने दोस्त और रिस्तेदारो को बेवकूफ बना सकते है | साथ ही साथ आप उस कॉल को रिकॉर्ड भी कर सकते है | जिन्हें आपने Prank call करके बेवकूफ बनाया था | इस एप्लीकेशन की सहायता से आप अपनी आवाज़ को औरत की आवाज़ , आदमी की आवाज़ , बच्चे की आवाज़ , रोबोट की आवाज़ और अन्य आवाज़ में बदल सकते है | जिससे की आप इस एप्लीकेशन का मज़ा ले सकते है |
Click here to Download:- Change Voice While Calling Application
2.Voice changing application for calling in android
2.VIP Call Prank :-
VIP Call Prank Caller id को बदलने में सबसे मजेदार एप्लीकेशन है | इस अच्छी शरराती Calling application की मदद से आप अपना Caller id बदल सकते है | आप किसी को Call करते है तो Call जिस number पर किया जाता है | उस number में आपके द्वारा चयनित VIP व्यक्ति का फोटो , नाम , number आदि दिखाई देता है | फ़ोन उठाने के बाद आपको उनकी आवाज़ सुनाई देती है जिस VIP व्यक्ति को आपने
चुना है |
Click here to Download:- VIP Call Prank Caller id
3.Voice changing application for calling in android
3.Fake Scary Prank Call Ghost :-
Fake Scary Prank Call Ghost एंड्रॉयड यूजर के लिए सबसे अच्छी मुफ्त शरारत डायल Android एप्लीकेशन है | इस एप्लीकेशन की सहायता से आप अपनी पहचान को अपने मित्र या परिवार को से छुपा सकते हैं | इस Prank Call के द्वारा आप Caller id , Name , Contact और Calling Time को छुपा सकते हैं | आप Fake Scary Prank Call Ghost एप्लीकेशन को डरावने भूत के रूप में रख सकते हो और अपने मित्र या परिवार को कॉल कर सकते हैं | तो यह एप्लीकेशन एंड्रॉयड यूजर के लिए बहुत मजेदार और अद्भुत शरारती वाली फोन एप्लीकेशन है |
Click here to Download:- Fake Scary Prank Call Ghost
4.Voice changing application for calling in android
4.Fun Voice Call Changer:-
फ़ोन में Fun Voice Call Changer सबसे लोकप्रिय और आश्चर्यजनक Prank कॉल Android एप्लीकेशन है |
इस एप्लीकेशन की मदद से जब आप ऊंचे और मजेदार से गहरी और डरावनी आवाज़ से अपने दोस्त या परिवार के साथ कॉल करते हैं | तो आप अपनी आवाज बदल सकते हैं |
आप मजे के लिए अपने डिवाइस में अपनी कॉल रिकॉर्ड भी कर सकते हैं |
ये स्मार्टफोन टैबलेट पर सभी एंड्रॉयड यूजर के लिए फ्री एप्लीकेशन है |
आप अपने दोस्तों या परिवार के सदस्य के साथ कॉल के दौरान अपनी आवाज बदल सकते हैं |
Click here to Download:- Fun Voice Call Changer
5.Voice changing application for calling in android
5.Call From Santa Prank:-
इस एप्लीकेशन का उपयोग किसी चयनित व्यक्ति को अपनी Contact List से या किसी New Contact पर कॉल करने के लिए कर सकते हैं।
यह शरारत फोन एप्लिकेशन सभी User के लिए पूरी तरह से मुफ़्त है |
जिससे की आप आसानी से इस Application का उपयोग कर सकें और इस एप्लीकेशन का आनंद लें।
इस अच्छे शरारत कॉलिंग एप्लिकेशन की मदद से आप सांता के रूप में अपने दोस्त या आपके परिवार को फोन कर सकते हैं।
आप मजेदार के लिए अपने डिवाइस में अपनी बातचीत भी रिकॉर्ड कर सकते हैं
निचे दिए गए link में जरुर क्लिक करे | और पोस्ट को अवश्य पढ़े :-
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here