What is bitcoin mining in Hindi and how does it work?
What is Bitcoin Mining in Hindi and How does it work?
नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको यह बताएँगे की Bitcoin Mining क्या होती है और यह कैसे काम करती है (What is Bitcoin Mining and How does it Works) |
इससे पहले वाले पोस्ट मे हमने आपको एक ऑनलाइन Currency के बारे मे बताया था जिसका नाम Bitcoin था और हमने उसमे आपसे यह भी यह कहा था की हम आपको जल्द ही Bitcoin Mining के बारे मे बताएँगे | तो दोस्तों आज हम आपको वही चीज़ बताने जा रहे हैं | जैसा की आप सभी जानते हैं की Bitcoin क्या होता है और यह किस काम आता है | यदि आप नहीं जानते हैं की Bitcoin क्या होता है तो आपको पहले हमारे इस वाले पोस्ट को पढना होगा - What is Bitcoin currency and how it works in Hindi?
What is Bitcoin Mining and How does it Works in Hindi?
Bitcoin एक ऑनलाइन Currency है जो की पूरी दुनिया मे इस्तेमाल की जाती है लेकिन इसे बहुत ही कम दुकानदार या Shopkeeper ही Accept करते हैं | Bitcoin Mining का मतलब होता है Bitcoins को Mine करना मतलब की Bitcoins को कमाना | यह एक ऐसा तरीका हैं जिसके ज़रिए लोग ढेर सारे Bitcoins कमाते हैं |
यदि कोई व्यक्ति किसी बैंक का इस्तेमाल करके किसी को पैसे भेजता है तो वहाँ पर कुछ Processing Fees भी कटती है और फिर वो पैसा एक Proper तरीके से उस व्यक्ति को भेजा जाता है और इसमें जो Authority होती है वो यह Verify करती है की वो पैसा आप ही की द्वारा भेजा जा रहा है की नहीं या आपने यदि किसी व्यक्ति को Cheque द्वारा पैसा दिया है तो जो वो Cheque है वो सही है | फिर Finally यह सब Verify होने के बाद उस व्यक्ति को पैसे मिल जाते हैं लेकिन Bitcoin System मे ऐसी किसी Controlling Authority के ना होने की वजह से इसमें बीच मे Transactions को देखने या Verify करने वाला कोई व्यक्ति नहीं होता तो इसमें Fraud भी हो सकते हैं | तो इन Transactions को जो Verify करते हैं उन्ही को Bitcoins Miners कहा जाता है | आसान से शब्दों मे हम यह कह सकते हैं की Bitcoin System मे Transactions को Verify करने वाले व्यक्तियों को Bitcoin Miners कहा जाता है |
उदाहरण के लिए मान लीजिए की मेरे पास कुछ Bitcoins हैं जिन्हें मे आपको भेजना चाहता हूँ तो मैंने जो Transaction करनी है उसका Setup पहले से ही तैयार कर लिया है मतलब की मैं आपको इतने Bitcoins भेजना चाहता हूँ और यह मेरी तरफ से जा रहे हैं | इसके बाद मेरी Transactions को Verify करने के लिए पूरी दुनिया से Bitcoins Miners ऑनलाइन आते हैं और ये जो Transactions होती है इसमें Maths Problem /Arithmetic Problems Attached होती है और फिर वो Bitcoin Miners इस Maths या Arithmetic Problem को Solve करते हैं मतलब की वो यह Verify करते हैं की Bitcoins भेजने वाला व्यक्ति सही मे मैं ही हूँ या Receive करने वाला व्यक्ति सही मे वो ही व्यक्ति है जिसे Bitcoins मिलने थे और फिर यदि वो ये Verify कर लेते हैं तो उन्हें Reward मे कुछ Bitcoins दिए जाते हैं | ये जो Bitcoin Miners होते हैं उनके पास बहुत ही Powerful Computers होते हैं जिनके द्वारा ही वो ऐसी-ऐसी Arithmetic Problem को Solve कर पाते हैं जिन्हें आसानी से Solve नहीं करा जा सकता |

1 Bitcoin को हम 8 Decimal तक Break कर सकते हैं | उदाहरण - 0.00000001 | अब इसमें जो 1 है उसे Saatoshi कहा जाता है जैसे की रूपये मे पैसे को कहा जाता है | यदि आपके पास 1 Bitcoin है तो यह ज़रूरी नहीं है की आपको पूरा 1 Bitcoin ही खर्च करना पड़ेगा, आप चाहे तो 1 Saatoshi भी खर्च कर सकते हैं या जितने Saatoshi चाहे उतने Saatoshi खर्च कर सकते हैं |
Bitcoins के साथ में सबसे अच्छी बात यह है की यहाँ पर जो Transactions होती है वो सभी के लिए Available होती हैं | इसमें आपको एक Clean Account Sheet मिलती हैं जहाँ पर किसी भी Bitcoin की Complete History होती है की किसने कब, किसको, कितने Bitcoin भेजे या खर्च किये | इसमें एक User एक जैसे Bitcoins को दोबारा खर्च नहीं कर सकता |

1 Bitcoin को हम 8 Decimal तक Break कर सकते हैं | उदाहरण - 0.00000001 | अब इसमें जो 1 है उसे Saatoshi कहा जाता है जैसे की रूपये मे पैसे को कहा जाता है | यदि आपके पास 1 Bitcoin है तो यह ज़रूरी नहीं है की आपको पूरा 1 Bitcoin ही खर्च करना पड़ेगा, आप चाहे तो 1 Saatoshi भी खर्च कर सकते हैं या जितने Saatoshi चाहे उतने Saatoshi खर्च कर सकते हैं |
Bitcoins के साथ में सबसे अच्छी बात यह है की यहाँ पर जो Transactions होती है वो सभी के लिए Available होती हैं | इसमें आपको एक Clean Account Sheet मिलती हैं जहाँ पर किसी भी Bitcoin की Complete History होती है की किसने कब, किसको, कितने Bitcoin भेजे या खर्च किये | इसमें एक User एक जैसे Bitcoins को दोबारा खर्च नहीं कर सकता |
दोस्तों यदि आप Bitcoins को कमाना चाहते है तो आपको Bitcoins को Mine करना होगा जिसके लिए आपको एक Powerful Computer, एक Powerful GPU या फिर एक ASIC(Application Specific IC) जो की Transactions मे आई Maths Problems को Solve कर सकें |
यदि आपके पास कोई Normal सा Computer या Laptop है तो आप Bitcoins को कमा तो पायेंगे लेकिन इनको कमाने मे आपका बहुत ज्यादा समय और Electricity खर्च होगी |
उम्मीद करते हैं दोस्तों की अब आप समझ गए होंगे - What is Bitcoin Mining and How does it Works.
नीचे दिए गए पोस्टो को भी ज़रूर पढ़ें -
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here