What is Captcha code verification and why they are used in websites in Hindi?
What is Captcha Code Verification and Why they are used in websites in Hindi?
नमस्कार दोस्तों आज हम आपको Captcha Code Verification के बारे मे बताएँगे की ये क्या होता है और इसका इस्तेमाल ज्यादातर Websites क्यों किया जाता है और यह कितने प्रकार के होते हैं | वैसे दोस्तों आपने कई बार Captcha Codes को Verify भी किया होगा लेकिन दोस्तों क्या आपने कभी ये जानने की कोशिश करी की आखिर किसी Website मे इसका इस्तेमाल क्यों किया जाता है और असल मे ये है क्या क्योंकि हर Website मे एक जैसा Captcha Code देखने को नहीं मिलता |Captcha Code के बारे मे जानने से पहले आपको Bots के बारे मे जानना होगा क्योंकि Captcha Code और Bots आपस मे Connected हैं और दोस्तों यदि आप Bots के बारे मे जानना चाहते हैं तो आप हमारे इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं - What is Bot and Botnet attack and how it works in Hindi? |
पहले websites को secure रखने के लिए Normal Captcha Code Verification का इस्तेमाल होता था जिसमे की numbers और alphabets होते थे क्योंकि उस समय bots इतने intelligent नहीं थे की वह उन numbers और alphabets को पहचान सकें लेकिन अब वह उन numbers और alphabets को पहचान सकते हैं इसलिए अब Normal Captcha code की जगह Pictures को captcha code की तरह इस्तेमाल किया जाता है |
इन captcha code मे हमे Picture को किसी category मे डालना होता है और Bots यह Identify नहीं कर पाते हैं की आखिर वह Picture है किस चीज़ की हांलाकि bots image को भी recognize कर लेते हैं लेकिन image को recognize करने का process थोड़ा सा complex हो जाता है | Bots के लिए इन images वाले captcha code को पहचानना मुश्किल होता है क्योंकि इन Pictures वाले Captcha code मे Pictures को Identify करना होता है की वह Picture किस किस चीज़ की हैं |
Captcha Code Verification का इस्तेमाल Basically Bots से बचने के लिए क्या जाता है | दोस्तों यदि आप जानना चाहते हैं की Captcha Code क्या होता हैं और यह क्यों इस्तेमाल होता है और यह कितने प्रकार के होते हैं तो आपको यह सब जानने के लिए बस हमारे इस पोस्ट को पूरा पढना होगा क्योंकि इस पोस्ट मे हम आपको Captcha Code से सम्भंदित सारी जानकारी देंगे |
What is Captcha Code Verification (Captcha Code क्या है )?
दोस्तों Captcha की Full Form है Completely Automated Public Turing Test to Tell Computers and Humans Apart और इसका इस्तेमाल यह पता लगाने के लिए किया जाता है की उपयोगकर्ता इंसान हैं या नहीं | इसे Year 2000 मे बनाया गया था और इसका इस्तेमाल सबसे पहले Yahoo मे हुआ था | Captcha Code Verification का Main मकसद किसी Website को Hackers से बचाना है | Captcha एक प्रकार का Challenge Test होता है जिसे केवल कोई इंसान ही सुलझा सकता है | यह ज्यादातर ऐसी Websites मे देखने को मिलता है जहाँ आपको कोई रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होता है |
जैसा की आप देख सकते हैं की Captcha मे मौजूद इन टेढ़े-मेढे अक्षरों को केवल कोई मनुष्य ही पढ़ सकता है और समझ सकता है | Captcha का सीधा मतलब है की आपको इसे Verify करना है और साबित करना हैं की आप कोई Robot नहीं मनुष्य है | दोस्तों चलिए आपको एक उदाहरण के साथ यह समझाते हैं की Captcha Code क्या है | दोस्तों आपने देखा होगा की जब आप जी मेल मे अपना अकाउंट बनाते हैं तो आपको लास्ट मे एक Image होती है जिसे आपने Verify करना होता है और यदि आप ऐसा नहीं करते तो Next Step तक आप नहीं पहुँच पाते हैं | तो वो जो Image होती है उसे ही Captcha Verification Code कहा जाता है |
Why Captcha Code Verification are used in Websites?
Websites मे Captcha Code का इस्तेमाल Website को Hackers और Spammers से बचाने के लिए किया जाता है जिसकी वजह से Websites और ज्यादा Secure हो जाती हैं |
What are the Types of Captcha Code Verification?
Captcha Codes Basically 5 प्रकार के होते हैं -
1. The Standard Distorted Word Captcha with an Audio Option
2. Picture Identification Captcha Code Verification
3. Math Solving Captcha Code Verification
4. 3D Captcha Code Verification
5. Ad-Injected Captcha Code Verification
Benefits/Advantages/Features of using Captcha Code Verification -
1) Protecting Registration Forms in Websites
Captcha Codes की मदद से Websites मे रजिस्ट्रेशन फॉर्म्स को सुरक्षित किया जाता है ताकि कोई Bot इन फॉर्म्स को ना भर सके |
2) Preventing Spam Comments
Captcha Codes का इस्तेमाल Spamming Comments को रोकने के लिए भी किया जाता है |
3) Making Online Shopping More Secure
Captcha Codes की मदद से Online Shopping और ज्यादा Secure हो जाती हो जाती है |
4) Protecting Email Accounts
Captcha Codes की मदद से Email Accounts को भी Protect किया जाता है |
5) Distinguishes between a human and a machine.
Captcha Codes की मदद से ही यह Verify किया जाता है की Captcha को Solve करने वाला कोई इंसान है या कोई Bot(Robot).
Disadvantages of using Captcha Code Verification -
1) Sometimes very difficult to read.
2) Are not compatible with users with disabilities.
3) Time-consuming to decipher.
4) Technical difficulties with certain internet browsers.
5) May greatly enhance Artificial Intelligence.
उम्मीद करते हैं दोस्तों की अब आपको Captcha Code Verification से सम्भंदित सारी जानकारी मिल गई होंगी |
नीचे दिए गए पोस्टों को भी ज़रूर पढ़ें -
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
7984362381
ReplyDeleteVimal p Dave
ReplyDelete7984362381