What is Cloud Storage and How to use Cloud Storage in Hindi? | डाटा स्टोर करने का सबसे अच्छा माध्यम |

What is Cloud Storage and How to use Cloud Storage in Hindi?


नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट हम आपको यह बताएँगे की Cloud Storage क्या होता है और किस तरह  इस्तेमाल किया जाता है(What is Cloud Storage) | जैसा की दोस्तों आप सभी जानते हैं की आजकल ज्यादातर लोग अपने ज़रूरी Data को PC, Laptop या Smartphone में Store करके रखते हैं और यदि किसी वजह से यह ज़रूरी Data Corrupt या Delete हो जाता है तो उसे आसानी से Recover नहीं किया जा सकता | इस पोस्ट में हमने आपको एक ऐसे Storage Medium के बारे में जानकारी दी है जिसमे यदि आप अपने Data को रखते हैं तो आप उसे कभी भी और कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं | फिर चाहे आप उस Data को अपने कंप्यूटर में इस्तेमाल करें या फिर अपने Smartphone में |
तो दोस्तों यदि आप इस Storage Medium के बारे में और अधिक जानना चाहते हैं तो फिर हमारे इस पोस्ट को पूरा पढ़ें |

What is Cloud Storage / Space

Cloud Storage किसी Data को Store करने का एक Virtual Medium है | इसमें आपको अपने Data को किसी Physical Storage Device यानि Pendrive या Hard Drive में Store नहीं करना होता है बल्कि यह Data किसी Hosting कंपनी के Server पर Store होता है | आप इसमें अपनी किसी भी फाइल जैसे की Songs, Images, Videos, Movies, Games आदि को Store कर सकते हैं | इस Data को आप कई माध्यम से कहीं से भी और कभी भी Access कर सकते हैं | इस Data को वह Hosting Company Manage करती है जिसके Server पर इस Data को Store किया होता है | Basically इसमें Data Storage के लिए किसी एप्लीकेशन का सहारा लिया जाता है | Cloud Storage में Data को Store करने के लिए जो Space दिया जाता है उसे बहुत सी अलग-अलग Companies Provide करती है |
इसे भी पढ़ें - What is encryption and decryption in Network Security in Hindi?

How to Use Cloud Storage / Space 

किसी भी फाइल को Cloud Storage में Store या Save करने के लिए आपको इंटरनेट की ज़रुरत पड़ती है | Internet Connection available होने के बाद आपको अपनी उस फाइल को Cloud Space Server पर Upload करना होता है | Upload करने के बाद आपको उस फाइल का एक Link मिलता है जिस पर Click करके आप उस File को किसी भी Computer या Smartphone में Download करके उस फाइल का इस्तेमाल कर सकते हैं | यहाँ पर आपको जो Data होता है वो 100% Secure और Safe रहता है |
इसे भी पढ़ें - What is SSL Layer and How it Works in Hindi?

Advantages of Cloud-Based Data Storage

1. Accessibility: Internet Connection होने पर हम Store की हुई Files को कहीं से भी Access कर सकते हैं |

2. No Data Maintenance is Required : इसमें आपको अपने Data को Maintain करने की कोई ज़रुरत नहीं पड़ती है क्योंकि यह सब  Data Maintenance की Responsibility उस Cloud Storage Service Provider की होती है | 

3. Pay for use : ज्यादातर Cloud-Based Data Storage Service Providers को आपने बस उतना ही Amount Pay करना होता है जितना Space आप इस्तेमाल करते हैं | मतलब की आपको पूरे Cloud Storage Package को खरीदने की कोई ज़रुरत नहीं है |   

4. Ease of Access : बहुत से Cloud-Based Data Storage Providers आपको Web के माध्यम से Data को कहीं से भी और कभी भी Access करने की Service Provide कराते हैं और आप अपने Data को PC या मोबाइल जैसे किसी भी Device में Access कर सकते हैं |

Disadvantages of Cloud-Based Data Storage

1. Performance : जैसे की आप जानते हैं की Cloud-Based Data Storage Services इंटरनेट के Through access की जाती हैं | तो इसकी जो Speed है उसे आप किसी Local Drive से Compare नहीं कर सकते | यदि कभी आपका Internet Connection Slow हो जाता हैं तो आपको अपने Data को Access करने में काफी समय लगता है जो की इसका सबसे बड़ा Disadvantage है |

2. Data Security : बहुत से Users Cloud Storage में अपने Data को रखने में Comfortable Feel नहीं करते हैं | इसमें यह Possibility होती है की आप का जो Data है वो किसी दूसरी Organization के पास जा सकता है  क्योंकि इसमें जो Data Store होता है वो Remotely Stored होता है | इससे बचने के लिए आपको एक ऐसा Cloud Storage Provider Choose करना चाहिए जो की आपके Data को Cloud पर Store करने से पहले उसे Encrypt करे |

3. Bandwidth Limitations : बहुत से Cloud-Based Data Storage Providers आपको Data को Store करने के लिए कुछ Specific Bandwidth Limit Provide कराते हैं | यदि आप अपने Data को Store करने की Bandwidth Limit को पार कर लेते हैं तो आपको उसके लिए Extra Amount Pay करना होता है | हालाँकि ऐसे भी कुछ Providers हैं जो की आपको Unlimited bandwidth के साथ Cloud Storage Provide कराते हैं | इसलिए आपको अलग-अलग Providers के द्वारा दी जाने वाली Services को  हमेशा Compare करना चाहिए |

Some Best Cloud-Based Data Storage Providers

नीचे कुछ ऐसी Cloud Storage Providers के नाम दिए गए हैं जिनकी एप्लीकेशन को आप अपने Smartphone में install करके इस्तेमाल कर सकते हैं और चाहें तो इनकी Website पर जा कर भी इनका इस्तेमाल कर सकते हैं |

1.) Google Drive 

2.) One Drive

3.) Drop Box

4.) Microsoft One Drive

इन सभी Cloud-Based Data Storage Providers द्वारा आपको कुछ GB Free Space मिलता है जिसका इस्तेमाल आप इनकी Services का Demo लेने के लिए कर सकते है |


उम्मीद करते हैं की अब आपको समझ आ गया होगा की Cloud Storage क्या है (What is Cloud Storage) |

दोस्तों यदि आपका कोई सवाल हो तो आप हमसे नीचे Comment Box में Comment करके पूछ सकते हैं |

3 comments :

3 comments :

  1. Your article contains very much information about Cloud Phones. Your article is very informative and useful to know more about Cloud Phones and their benefits. Thank you for sharing this article here. best cloud business phone systems

    ReplyDelete
  2. Your article contains very much information about Cloud Phones. Your article is very informative and useful to know more about Cloud Phones and their benefits. Thank you for sharing this article here. best cloud business phone systems

    ReplyDelete
  3. Your article contains very much information about Cloud Phones. Your article is very informative and useful to know more about Cloud Phones and their benefits. Thank you for sharing this article here. best cloud business phone systems

    ReplyDelete

You Can Write Your Problem Here