What is the difference between http and ftp internet protocols in Hindi? (Fully Explained)

What is the difference between http and ftp internet Protocols in Hindi?


नमस्कार दोस्तों आज हम आपको HTTP और FTP के बीच में अंतर के बारे में बताएँगे (What is the difference between http and ftp) | वैसे तो दोनों ही इंटरनेट Protocols हैं लेकिन यह एक दूसरे से बिल्कुल अलग है | यदि आप जानना चाहते हैं की इन दोनों मे क्या Difference है तो इसके लिए आपको हमारे इस पोस्ट को पूरा पढना होगा |

Briefly Explained What is the difference between http and ftp

What is HTTP(क्या है )

HTTP(Hyper Text Transfer Protocol)

difference between http and ftp

Basically यह एक ऐसे Set of Rules हैं जिनकी वजह से आप किसी Server से information को अपने Browser मे ले पाते हैं और अपने Browser से Data को उस Server पर  भेज पाते हैं | http की मदद से ही Data Exchange Possible हो पाता है लेकिन इस के साथ जो दिक्कत आती है वो है Privacy की क्योंकि इसमें जो Connection बनता है एक Client और एक Server के बीच, वो Completely insecure होता है क्योंकि यह Open होता है और यदि कोई Hacker चाहे तो इसे बड़ी ही आसानी से Hack कर सकता है |

वैसे किसी Normal Case मे, जैसे की आप यदि कोई Video देख रहे हों या ऑनलाइन कोई Article पढ़ रहें हो या कोई भी Normal काम कर रहे हों तो कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन आपको इससे फर्क तब पड़ेगा जब आप किसी website मे Login कर रहें हों या ऑनलाइन Banking का इस्तेमाल कर रहे हो या फिर ऑनलाइन Shopping कर रहे हो क्योंकि जब आप अपनी किसी Personal information को उस website मे Enter करेंगे तो यदि कोई Hacker चाहेगा तो आपकी उन सारी Personal Details को आसानी से चुरा सकता है |

What is FTP(क्या है )

FTP(File Transfer Protocol)

what is the difference between http and ftp

इसमे TCP/IP Connections के माध्यम से दो Computers के बीच फाइलों को Transfer किया जाता है | जैसा की आप सभी जानते ही हैं की इंटरनेट का सबसे लोकप्रिय तथा मुख्य उपयोग फाइलो को डाउनलोड करना है अर्थात इंटरनेट पर एक कम्प्यूटर से दूसरे कम्प्यूटर पर फाईलो को Transfer करना है।
प्रत्येक दिन इंटरनेट पर हजारों फाइलें एक कम्प्यूटर से दूसरे कम्प्यूटर पर Transfer की जाती हैं । इनमे से ज्यादातर फाईले इंटरनेट के File Transfer Protocol के माध्यम से ही Transfer की जाती है | साथ ही साथ FTP का इस्तेमाल इंटरनेट पर एक कम्प्यूटर से दूसरे कम्प्यूटर पर फाईलो को Download/Upload करने के लिये भी किया जा सकता है।

जो Website Owner होते हैं वो अपनी Website से सम्भंदित फाइलों को एक web server पर Store रखते है और यदि जब उस Website Owner को अपनी Website मे कोई Data Upload/Download करना होता है तो तब FTP ही उस Website Owner को यह Permission देता है की वो अपनी Website मे किसी भी नए Data को Upload/Download कर सके जिसे बाद मे उस Website के User आसानी से Download कर सकते हैं | यह सब काम करने के लिए जो Website Manager होता है उसे एक FTP Client की ज़रूरत पड़ती है जो की Basically एक Software होता है जिसकी मदद से एक Web Server और एक Computer के बीच Remote Connection बनता है, जिससे की Website Owner अपनी फाइलों को आसानी  से Access कर पाता हैं और साथ ही साथ ज़रूरत पड़ने पर उन्हें Copy, Delete आदि भी कर पाता हैं |

वैसे Basically होता यह है की यदि आप किसी Website के Owner है तो आपको अपनी Website मे Data को Upload/Download करने के लिए पहले उस Web Hosting की Website पर जाना होता है फिर वहाँ आपको उसमे Login करना होता है जिससे आप फिर उस Server मे पहुँच जाते हैं जहाँ आपकी Website का Data Stored है और फिर आपको उस Data को access करने के लिए उस Hosting Server पर अपना Username और Password डालना होता है लेकिन FTP की मदद से आप Direct अपने Data तक पहुँच सकते हैं और उसमे किसी भी नई चीज़ को Upload/Download और Copy, Cut, Delete, Rename आदि कामों को कर सकते हैं |

FTP का इस्तेमाल ज्यादातर बड़ी फाइलों को Transfer/Exchange करने के लिए किया जाता है |

Mainly जो Software's FTP के लिए इस्तेमाल किये जाते हैं वो इस प्रकार हैं -

1- FileZilla
2. WinSCP
3. Cyberduck
4. CuteFTP
5. FireFTP
6. WS_FTP
7. Core FTP
8. SmartFTP

यदि आप इन Software's के बारे और अधिक जानना चाहते हैं तो आप हमे नीचे Comment Box मे लिख कर बता सकते हैं |

उम्मीद करते है की अब आप समझ गए होंगे - What is the difference between http and ftp?
No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here