What is encryption and decryption in Network Security in Hindi?
What is encryption and decryption in Network Security in Hindi?
नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको Encryption और Decryption के बारे मे जानकारी देंगे की ये होता क्या है (What is encryption and decryption) | दोस्तों वैसे तो आपने कभी ना कभी तो Encryption और Decryption के बारे मे सुना ही होगा क्योंकि आज के इस समय मे जब हम इंटरनेट जैसी चीज़े इस्तेमाल कर रहे हैं तो Encryption और Decryption जैसे शब्दों को सुनना कोई नई बात नहीं है | दोस्तों Encryption और Decryption के बारे मे जानना आप लोगों के लिए बहुत ज़रूरी है क्योंकि यह आपकी Privacy से सम्भंदित Topic है |
इसे भी पढ़ें - What is Cryptography and its types in Hindi?
What is Encryption?
जब भी आप किसी को कोई Private Message या Confidential Information भेजते हैं तो उसे कोई पहुँचने से पहले पढ़ ना लें, इसी को Encryption कहा जाता है मतलब की यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमे आपके Private Message या Confidential Information जो की Plain Text मे होती है, उसे मशीनी भाषा मे Convert कर दिया जाता है जिस कारण कोई व्यक्ति उस Private Message या Confidential Information को पढ़ नहीं पाता है |
यह सिर्फ Data मे ही नहीं बल्कि URL Strings, Databases और भी कई अन्य चीज़ों मे इस्तेमाल होता है Security को बनाए रखने के लिए | आसान से शब्दों मे हम यह कह सकते हैं की जब भी हम किसी को कोई Private Message या Confidential Information भेजते हैं तो उसे केवल वही व्यक्ति पढ़ सके जिसको हमने वो Private Message या Confidential Information भेजा है ना की कोई और दूसरा व्यक्ति |
उदाहरण - A ने B को How are You लिख कर भेजा और उसमे Encryption लगने के बाद वही Sentence HKWIJWLJLWKW बन गया | इसे फिर यदि कोई बीच मे ही पढने की कोशिश करेगा तो उसे कुछ समझ नहीं आएगा क्योंकि यह मशीनी भाषा मे Convert हो चुका है | फिर जब यह Message B के पास पहुँचेगा तो उसे इस Message को पढने के लिए Decrypt करना होगा और फिर B इसे बड़ी आसानी से पढ़ पाएगा |
What is Public Key Encryption?
यह बहुत ही Commonly इस्तेमाल होने वाला Encryption है जो की E-Mails मे, Messages मे और यहाँ तक की Whats-app मे भी इस्तेमाल किया जाता है end to end encryption नाम से, जो की Public Key Encryption पर Based होता है |
उदाहरण - दोस्तों मान लीजिए की मैं एक User हूँ और एक User मेरे बगल मे खड़ा है और हम दोनों के पास दो-दो तरह की Keys हैं - Public Key और Private Key | मेरे पास एक Private Key है जो सिर्फ मेरे पास ही होगी और एक Public Key है जो की हर किसी के पास होगी | Same Keys मेरे बगल मे खड़े User के पास भी होंगी मतलब की उसके पास भी एक Private Key होगी जो की सिर्फ उसके पास होगी और एक Public Key होगी जो की हर किसी के पास होगी |
अब मान लीजिए की मुझे बगल मे खड़े User को Hello लिख कर भेजना है तो मे क्या करूँगा की जो दूसरे User की Public Key है जो सबके पास है, उससे पहले अपने Message को Lock करूँगा और फिर उस Message को उस User के पास भेज दूँगा | फिर वो जो User है वो इस Message को सिर्फ अपनी Private Key से ही खोल सकता है इसके अलावा यदि बीच मे कोई और उसे पढने की कोशिश करता है तो वो उस message को नहीं पढ़ पाएगा |
यदि आपने किसी Message को Public key से Lock लगा दिया तो उसे सिर्फ Private Key से ही खोला जा सकता है और यदि आपने किसी Message को Private key से Lock लगा दिया तो उसे सिर्फ Public Key से ही खोला जा सकता है |
What is Decryption?
Decryption एक ऐसी Process है जिसमे Cipher Text(Secret Code) को वापस Plain Text मे Convert किया जाता है जिससे की उस Secret Code को पढ़ा जा सके |
Decryption एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमे Encrypted हुए Data को वापस Original Data मे Convert किया जाता है |
दोस्तों उम्मीद करते हैं की आप आप समझ गए होंगे - What is encryption and decryption?
अगर आप चाहे तो हमारे द्वारा नीचे दिए गए पोस्टो को भी पढ़ सकते है |
1.) Do i really need to have https(SSL Layer) on my Website?
2.) Samsung Galaxy S8 Release Date/Specification/Features
3.) What is the difference between http and https protocols in a web address in Hindi?
4.) How to download copyright/royalty free images from google advanced search online in Hindi?
5.) What is the difference between internet protocols http and ftp in Hindi?
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here