What is the fastest speed of internet in India ? जाने भारत में इन्टरनेट की सबसे ज्यादा Speed क्या है ?
Internet Speed in India?
नमस्कार दोस्तों आजकल के समय में हर लोग इंटरनेट का उपयोग करना जानते है | एक तरह से टेक्नोलॉजी की उन्नति और विकास से भी इंटरनेट का इस्तेमाल भी अत्यधिक होने लग गया है | इंटरनेट के द्वारा अनेको कार्य आसानी से किये जा रहे है | उदाहरण:- इंटरनेट के उपयोग से अब ऑनलाइन बिजली का बिल, पानी का बिल, या फिर ट्रैन टिकट बुक करना या लेन देन करना | इंटरनेट ने लोगो के कठिन कार्य को आसान कर दिया है |
इंटरनेट का उपयोग तो सभी करते है मगर क्या आपको पता है की आप जो इंटरनेट का उपयोग करते है | उसकी सबसे ज्यादा स्पीड क्या है ?
मगर उससे पहले हम आपको इंटरनेट से सम्बंधित थोड़ी जानकारी दे देते है |
यह तो आपको पता ही होगा की इंटरनेट की स्पीड 2G , 3G , 4G क्या होती है यदि आपको इसकी जानकारी नहीं है तो आप इस What is the difference between 2G,3G and 4G network लिंक में क्लिक करके पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है |
दोस्तों ज्यादातर लोग अपनी इंटरनेट की स्पीड को लेकर परेशान रहते है | क्युकी जब भी कोई चीज़ डाउनलोड
दोस्तों ज्यादातर लोग अपनी इंटरनेट की स्पीड को लेकर परेशान रहते है | क्युकी जब भी कोई चीज़ डाउनलोड
करनी होती है तो उस समय इंटरनेट की स्पीड कम होने के कारण उस चीज़ को डाउनलोड होने में अत्यधिक समय लग जाता है |
What is Internet ?
इंटरनेट इंटर कनेक्टेड computers का नेटवर्क है जिसकी मदद से आप एक कंप्यूटर से दुसरे कंप्यूटर मे किसी भी तरह की सूचनाओं का आदान प्रदान कर सकतें हैं | यह www(World Wide Web) के सिद्धांत पर कार्य करता है | यह अनगिनत छोटे नेटवर्क्स का समूह है जिसमे बहुत सारे छोटे बड़े प्राइवेट, पब्लिक, बिज़नेस, एजुकेशन और सरकारी नेटवर्क आपस मे वायर्ड और वायरलेस कनेक्शन के माध्यम से कनेक्ट होकर सूचनाओ का आदान प्रदान करतें है | सूचनाओ का आदान प्रदान करने के लिए इंटरनेट TCP/IP प्रोटोकॉल का प्रयोग करता है |
Information about Internet Speed in India :-
भारत में देश में इंटरनेट इस्तेमाल में वृद्धि पर गर्व होने के कारण हैं, लेकिन बाकी दुनिया की तुलना में हमारी इंटरनेट की speed अभी भी कम है।Internet service provider ने 25 Mbps से ज्यादा की योजनाओं की शुरू कर दी है। कई operator , जैसे कि आप Broadband और Atm broadband offer की 100 Mbps की योजनाएं लेकिन, यह भारत की इंटरनेट को इस्तेमाल करने वालो के लिए बहुत कम उपयोग के लिए रखता है।
भारत की जांच में एक और बात यह थी कि पिछली तीन महीने में 4 Mbps की इंटरनेट स्पीड 38 percent बढ़ी थी। इसका मतलब है कि इंटरनेट उपयोगकर्ता का पांचवां हिस्सा अब 4 Mbps की रफ्तार से मिला हुआ है।हाल ही में कहा गया है कि भारत अब दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी संख्या में इंटरनेट उपयोगकर्ता है। यह काफी हद तक देश में स्मार्टफोन की बढ़ती बिक्री के कारण है।और इसके द्वारा इंटरनेट की स्पीड में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है इंटरनेट की स्पीड के द्वारा ही आपकी Downloading और Uploading जैसे कार्य में भी फर्क पड़ता है | | इंटरनेट की स्पीड आपके internet service provider के द्वारा दिए गए कनेक्शन पर निर्भर करती है | और आपने किस तरह का plan लिया है | अभी तक वैसे तो Best internet speed खोजने पर भी नहीं दिखाई जा रही है | बस आप अपनी इंटरनेट की स्पीड Speed Test application या फिर और बहुत सारी एप्लीकेशन है जो internet की स्पीड की जांच करने में आपकी मदद करती है |
या फिर आप इस वेबसाइट में क्लिक करके आप अपने internet कनेक्शन की इंटरनेट की स्पीड पता लगा सकते है | इसके लिए आपको www.speedtest.net वेबसाइट में जाना होगा|
और आप अपने इंटरनेट की स्पीड को ऑनलाइन जांच करना चाहते है तो आप इस How to check internet speed online for free in hindi लिंक में जरूर क्लिक करे | इसके द्वारा आप इंटरनेट की स्पीड के बारे में पता लगा सकते है |
और निचे हमने कुछ लिंक दिए है जो की Internet से सम्बंधित है | इन पोस्ट को आप जरूर पढ़े |
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here