What is HDD and how it works ?
What is HDD and how it works
नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताएंगे की HDD क्या होता है । HDD का सम्बन्ध कंप्यूटर से है । ( What is HDD and how it works ) जब भी आप कोई फाइल Save करते है तो वो फाइल आपके Computer की Hard Drive में Save होती है । इसलिए आज हम आपको इस पोस्ट के जरिये आप सभी को बताएंगे " Hard drive की परिभाषा और इसका कार्य " |
Full Information About What is HDD and how it works
What is HDD ? (Hard Disk Drive)
Hard Disk को HDD कहा जाता है । HDD का पूरा नाम है Hard Disk Drive । यह एक physical Disk होती है । जिसका इस्तेमाल कंप्यूटर की सभी छोटी बड़ी फाइल को स्टोर करने के लिए करते है । HDD digital जानकारी को Magnetic रूप से पढ़ कर लिख भी सकती है ।हार्ड डिस्क में घूमने वाली platter (डिस्क) होती है जिसे magnetic heads से linement किये जाते है । What is HDD and how it works
power off होने पर भी यह Disk बिलकुल सुरक्षित रहती है ।Hard disk के अन्दर एक disk घुमती है, जितनी तेज disk घुमती है उतनी ज्यादा तेजी से ये Data को store या read कर सकती है। Hard disk के घुमने की speed को हम RPM (Revolutions Per Minute) मे नापते है। ज्यादातर Hard disks 5400 rpm या 7200 rmp की होती है, जाहिर सी बात है 7200 rmp की hard disk 5400 rmp वाली से ज्यादा तेज होती है।
इसका अविष्कार 1956 में IBM कंपनी में हुआ था |
1960 तक हर कंप्यूटर में हार्ड डिस्क का उपयोग किया जाने लगा था |
power off होने पर भी यह Disk बिलकुल सुरक्षित रहती है ।Hard disk के अन्दर एक disk घुमती है, जितनी तेज disk घुमती है उतनी ज्यादा तेजी से ये Data को store या read कर सकती है। Hard disk के घुमने की speed को हम RPM (Revolutions Per Minute) मे नापते है। ज्यादातर Hard disks 5400 rpm या 7200 rmp की होती है, जाहिर सी बात है 7200 rmp की hard disk 5400 rmp वाली से ज्यादा तेज होती है।
इसका अविष्कार 1956 में IBM कंपनी में हुआ था |
1960 तक हर कंप्यूटर में हार्ड डिस्क का उपयोग किया जाने लगा था |
चलते समय के साथ हार्ड डिस्क में भी बदलाव होते जा रहे हैं |
आजकल के जमाने में भी हार्ड डिस्क अपनी जगह पर स्थिर है।
200 से भी ज्यादा कंपनी ने हार्डडिस्क बनाई है |
जिसमें से segate,toshiba, आदि कंपनी का स्थान सबसे आगे हैं |
हार्डडिस्क और RAM में फर्क यह होता है कि हार्ड डिस्क वह चीज है जो स्टोर करने के कार्य आती है लेकिन RAM उस स्टोरेज में रखी चीजों को चलाने के काम में आती है |
इसे परमानेंट स्टोरेज डिवाइस भी कहा जाता है ।
Types of HardDisk-
1. PATA (Parallel Advanced Technology Interface).
2.SATA(Serial Advanced Technology Attachment).
3.SCSI(Small Computer System Interface).
4.External HardDisk Drive.
5.Wireless HardDisk Drive.
Define Types of Harddisk :-
1. PATA (Parallel Advanced Technology Interface)-यह एक old version है इसका उपयोग बहुत समय पहले होता था उसकी स्पीड 100 MB से 133 MB तक होती है इसमें हम अधिकतम चार Devices को जोड़ सकते हैं इसमें 40 pin होती हैं
2.SATA(Serial Advanced Technology Attachment)-यह latest device है।
इसका उपयोग आजकल के समय के कंप्यूटर,laptop आदि में किया जा रहा है ।
इसकी स्पीड 600Mb/sec तक होती है ।
इसमें 1m केबल की लंबाई होती है जो की कंप्यूटर से जुडी होती है और इसमें हम सिर्फ 1 ही device को जोड़ सकते है । और इसमें connector की 7 pin होती है ।
इसका उपयोग आजकल के समय के कंप्यूटर,laptop आदि में किया जा रहा है ।
इसकी स्पीड 600Mb/sec तक होती है ।
इसमें 1m केबल की लंबाई होती है जो की कंप्यूटर से जुडी होती है और इसमें हम सिर्फ 1 ही device को जोड़ सकते है । और इसमें connector की 7 pin होती है ।
3.SCSI(Small Computer System Interface)-इसका इस्तेमाल High Speed server के लिए किया जाता है । इसकी Speed काफी जबरदस्त होती है । और इसमें 15 devices को जोड़ा जा सकता है ।
4.External HardDisk Drive-External hard drive अन्दर से बिल्कुल हमारे computer की Hard drive जैसी होती है, बस फर्क इतना होता है कि external HDD हमारे computer पर externally USB port द्वारा लगाई जाती है।USB connect की वजह से external HDD internal HDD से थोड़ा slow काम करती है।External HDD का फायदा ये है कि आप अपने साथ कही भ्ाी ले जा सकते है।
5.Wireless HardDisk Drive-जैसा की नाम से पता चल जाता है की Wireless HDD वो hard Disk होती है । जिसको की Computer से बिना cable के Computer से Connect कर सकते है। इसकी speed 54mbps होती है । यह Coonector RJ45 से कंप्यूटर में कनेक्ट होती है । ( What is HDD and how it works )
Hard Disk Slow क्यों हो जाती है ?
जब भी हम Hard Disk पर data store करते है |वो टुकडो में store होता है, और कई बार वो टुकडे Hard Disk के अलग अलग हिस्सो में चले जाते है।जब अधिक data हो जाता है तो हमारी hard disk मे तो हमारे computer को hard disk मे चीजे ढुढने मे थोड़ी दिक्कत होती है, जिसके कारण वो धीमा हो जाता है।
अगर Hard disk को fast रखना है तो समय समय पर अपने computer के software द्वारा hard disk को defragment करते रहना चाहिये।Defragment करने से hard पर सभी files के टुकडे अलग अलग जगह पर होने की बजाये, एक साथ आते जाते रहते है |
कंप्यूटर को Hard disk पर files ढुढने में कोई भी परेशानी नही होती।
अगर Hard disk को fast रखना है तो समय समय पर अपने computer के software द्वारा hard disk को defragment करते रहना चाहिये।Defragment करने से hard पर सभी files के टुकडे अलग अलग जगह पर होने की बजाये, एक साथ आते जाते रहते है |
कंप्यूटर को Hard disk पर files ढुढने में कोई भी परेशानी नही होती।
उम्मीद करते है दोस्तों आपको समझ में आ गया होगा :-What is HDD and how it works
Links Related to internet जरूर पढ़े :-
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here