What is UPS (Uninterruptible Power Supply) और कंप्यूटर में इसका क्या महत्व है ?


What is UPS(Uninterrupted power supply)?

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताएंगे की UPS क्या है और इसका कंप्यूटर में क्या महत्व है| आजकल ज्यादातर लोग कंप्यूटर का उपयोग करते है और जब भी आप कंप्यूटर पर कार्य कर रहे होते है और अचानक power cut हो जाता है तब UPS कंप्यूटर को अचानक नुकशान से बचाता है  |UPS कुछ समय के लिए कंप्यूटर को Power Supply करता है उस समय आप कंप्यूटर को आसानी से Shut Down कर सकते है  अब आगे हम आपको बताएंगे की UPS क्या है ?

Click here For Similar information

What is UPS ?UPS क्या है ?

UPS का पूरा नाम Uninterruptible Power Supply है । यह बैटरी से संचालित उपकरण है जिसके द्वारा कम्प्यूटर में अनवरत विद्युत आपूर्ति बनी रहती है । यह कंप्यूटर को तब पॉवर देता है जब अचानक मुख्य सप्लाई से पॉवर कट जाती है । UPS ऐसा यंत्र है जो आपके कंप्यूटर के साथ जोड़ा जाता है और आपके कंप्यूटर को विधुत पॉवर के जाने के बाद भी कुछ देर के लिए काम करने की सुविधा देता है. साथ ही ये आपके कंप्यूटर को बिजली के तेज Voltage से भी बचाता है. UPS के अंदर एक बैटरी होती है जो तब काम करना शुरू करती है जब आपका कंप्यूटर विधुत से संपर्क खो देता है. अगर आप अपने कंप्यूटर में UPS का इस्तेमाल करते हो तो विधुत के जाने के बाद भी इससे आपको इतना समय मिल जाता है कि आप अपने डॉक्यूमेंट को या जो आप काम कर रहे होते हो उसे अपने कंप्यूटर में सुरक्षित कर सको |

Click here for Similar Post 

UPS का ज्यादातर उपयोग हार्डवेयर, telecommunication यंत्र और अन्य बिजली यंत्र को unexcepted power cuts के नुकशान से बचाना होता है | इस दुनिया में सबसे बड़ा UPS (FAIRBANKS,ALASKA) में है | ये UPS 46 megawatt का है | ये विद्युत आसपास के सभी Rural area को Power provide करता है | 

UPS को आप अपने कंप्यूटर से कैसे जोड़े | UPS को कंप्यूटर से जोड़ने के लिए आपको अपने कंप्यूटर से Connect करना होगा | UPS के Switch को हमेशा ON रखना होगा जिससे वो हमेशा Charge हो सके | 

तीन तरीको से UPS को इस्तेमाल किया जाता है | 

1. Standby UPS. 
2. Continous UPS. 
3. Line Interactive UPS.

1. Standby UPS :- इसका उपयोग हम अपने Personal computer में करते है | Standby UPS कंप्यूटर को तब तक power supply करते है जब घर की main power supply बंद हो जाती है | Standby UPSपहले अपने आप को Charge करता है और Poweroff होने पर Consumed power को कंप्यूटर को supply  | ये UPS low maintenance होते है यह बहुत से सस्ती कीमत में बाजार में मिल जाते है | एक Power Inverter DC power को AC power में बदल कर कार्य करता है | इसके कार्य करने से पहले कंप्यूटर घर की विद्युत् पर ही काम करता है | 

2. Continous UPS:-ये हमेशा कंप्यूटर के साथ जुड़ा रहता है | कंप्यूटर को मैं power supply की Cable इसी में लगी  इसकी Wire घर की विद्युत की Slot में,कंप्यूटर कार्य करते समय इसी के द्वारा दी गयी विद्युत पर कार्य करता है | ये उस समय Main विद्युत से अपने आप ही कार्य करना शुरू कर देता है | जब विद्युत अचानक चली जाती है तो काम करने को शुरू करने के लिए कोई बटन नहयी दबाना पड़ता है बल्कि ये अपना आप ही कार्य शुरू कर देता है | 

3. Line Interactive UPS:-इस UPS की बनावट Standby UPS से अलग होती है | ये Low या High  voltage के समय proper voltage प्रदान करता है | ये UPS/Inverter दो भूमिका निभाता है | जब main power होती है तब ये Battery चार्ज करता है और साथ ही साथ Voltage भी regulate करता है और जब Main power Off होती है तब ये Normal inverter की तरह कार्य करता है | 

Safety Provided By UPS(किस तरह UPS सुरक्षा प्रदान करता है )

UPS हमारे कंप्यूटर को 4 तरीको से सुरक्षा प्रदान करता है |

1. Voltage Surges and Spikes:-कभी ऐसा होता है कंप्यूटर में बिजली की supply अधिक होती है | उस समय UPS विद्युत की supply को Control करके कंप्यूटर तक कंप्यूटर की क्षमता के हिसाब से विद्युतदेता है इसलिए UPS कंप्यूटर में होना आवश्यक है | 

2. Voltage Sage:-कई बार ऐसा होता होता है जो की क्प्म्पुटर के कार्य करने के लिए काम होती है | तब UPS कंप्यूटर को power supply करता है तो उस स्थिति में भी कंप्यूटर को उचित विद्युत बना कर supply करता है|

3. Total Power failure :-UPS  का इस्तेमाल ही इसलिए किया जाता है की अचानक Light चले जाने के बाद आप पाने कंप्यूटर का डाटा आसानी से SAVE कर सके |

4. Frequency:- कभी कभी ज्यादा Power और कम Power की वजह से कंप्यूटर को हानि पहुंच सकती है जैसे की motherboard,Display खराब हो सकती है | मगर UPS  से कंप्यूटर को इस तरह के खतरों से बचाया जा सकता है |

Click here for Computer parts 

Advantages of  UPS(फ्यादे UPS  के )

a. Emergency Power Source:- UPS emergency ,में बहुत अच्छे Power Source की तरह कार्य करता है | जब Main Power off  हो तो आप UPS/inverter के उपयोग से अपने घर के बिजली यंत्र को चला सकते है |इ UPS एक बेहतरीन Emergency Power Source होता है|

b. No Data Loss :-अचनाक कंप्यूटर Shut Down होने से कंप्यूटर के Data Loss होने के पुरे मौके होते है | UPS के होने पर इस बात का Darr दूर हो जाता है कि अगर Power चले गयी तो Data Loss हो जाएगा | UPS  Light चले जाने के बाद आसानी से इतनी power supply करता है कि आप आसानी से कंप्यूटर Shut Down कर सके |

c. Power Saving:- UPS power को बचाता है और main power के समय उसका उपयोग कर सकते है विद्युत यंत्र को चलाने के लिए |

d. Maintenance of Power – UPS का सबसे पहला और ख़ास लाभ यही है कि ये आपके कंप्यूटर में प्रवाहित होकर आने वाली विधुत को नियंत्रित करता है.


e. Continuity of Operation – साथ ही इसकी एक खास बात ये भी है कि ये लगातार काम करता रहता है.


f.Surge Protection – ये आपके कंप्यूटर को विधुत से होने वाली हर तरह की हानि से बचाता है. इसके लिए ये कंप्यूटर में जाने वाली विधुत पर हमेशा नजर रखता है.

Click here to get Information about RAM in computer

Disadvantages of UPS ( UPS की हानि )

a. Start Up Cost – अगर आप Standby UPS का इस्तेमाल करना चाहते हो तो ये आपको काफी महंगा पड़ता है.

b. Infrastructure – अगर आप UPS का इस्तेमाल किसी कारपोरेशन में या फिर किसी ऑफिस में करते हो तो आपको एक से ज्यादा बैटरी का इस्तेमाल करना पड़ता है और उसके लिए आपको एक आधारभूत संरचना करनी पड़ती है.

c.Maintenance Cost – UPS की बैटरी हमेशा के लिए काम नही करती और कुछ समय के बाद ख़राब हो जाती है जिसके बाद आपको इसकी पुरानी बैटरी को पूरी तरह से बदल कर एक नयी बैटरी का इस्तेमाल करना होता है.

उम्मीद करते है आपको समझ  होगा की UPS क्या है और कंप्यूटर में किस उपयोग किया जाता है !

Information about How to install Window7 ?

1 comment :

1 comment :

  1. धन्यवाद सर आपकी पोस्ट काफी लाब्दायी है और हमें आपके आर्टिकल्स पड़ना काफी ज्यादा अच्छा लगता है. आप हमारे देश के लिए काफी अच्छा काम कर रहे है इस प्रकार से और बेतरीन आर्टिकल्स हमरे लिए पोस्ट करते रहिये.
    100+ FUNNY PROFILE PICS — FUNNY PICS | COOL PROFILE PICS

    ReplyDelete

You Can Write Your Problem Here