केंद्र सरकार ने दिया आदेश पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराना हुआ ज़रूरी, जाने क्यों ?

1 जुलाई तक कर लें ये काम नहीं तो आपका पैन कार्ड हो जाएगा रिजेक्ट !

नमस्कार दोस्तों आज जो हम आपको खबर बताने जा रहें हैं वो आधार कार्ड और पैन कार्ड से संबंधित है और जो खबर है वो ये है की केंद्र सरकार के नए आदेश के मुताबिक अब सभी लोगों को 30 जून 2017 तक अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक करना ही होगा | यदि कोई व्यक्ति ऐसा नहीं करता है तो उसका पैन कार्ड रिजेक्ट किया जा सकता हैं |  पैन कार्ड को आधार से लिंक करना इसलिए ज़रूरी है क्योंकि इस साल से Income Tax Return(ITR) भरने के लिए पैन कार्ड और आधार को अनिवार्य कर दिया गया है इसलिए अगर आपका पैन कार्ड ही रिजेक्ट हो गया तो आपका Income Tax Return भी फँस सकता है | 

टैक्स की चोरी से निपटने के लिए और देश में टैक्स कलेक्शन को बढ़ाने के लिए पैन कार्ड को आधार से लिंक करना अनिवार्य कर दिया गया है | तो दोस्तों जितना जल्दी हो सके आप भी अपने पैन कार्ड को अपने आधार कार्ड से लिंक करा लें | यदि आप नहीं जानते हैं की पैन कार्ड को आधार से कैसे लिंक किया जाता है तो हम आपको बता देते हैं | इसके लिए आपको बस नीचे दिए गए कुछ आसान से Steps को Follow करना होगा |
इसे भी पढ़ें - नहीं बनाया है आधार कार्ड तो जाने क्या-क्या हो सकते हैं आपको नुक्सान !

Steps For How To Link Pan Card To Aadhar Card Online in Hindi - 

Step 1. इस लिंक पर Click करके Income Tax e-Filing की Website में जाएँ और फिर Link Aadhaar पर Click करें |

how to link pan card to aadhar card

Step 2. अब आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको अपने पैन कार्ड और आधार की Details भरनी है | 

how to link aadhaar and pan card

a.) फॉर्म में सबसे पहले PAN Number डालें और फिर उसके बाद Aadhaar Number डालें | 

b.) अब आपका जो आधार कार्ड में नाम है वही नाम Name as per AADHAAR के आगे बने खाली Box में डालें |

c.)यदि आपके आधार में Date of Birth की जगह Year of Birth है तो i have only year of birth in Aadhaar Card के आगे बने Check Box में Click करें |

d.) अंत में Captcha Code को Verify करके Link Aadhaar के Button पर Click करें |

Note : In case of any minor mismatch in Aadhaar name provided, Aadhaar OTP will be required. Please ensure that the date of birth and gender in PAN and Aadhaar are exactly same. There is no need to login or be registered on E-filing website. This facility can be used by anyone to link their Aadhaar with PAN. 

तो दोस्तों इस तरह कुछ ही मिनटों में आपका आधार कार्ड आपके पैन कार्ड से लिंक हो जाएगा |

कौन लोग जल्दी करें 

जिन लोगों के आधार कार्ड और पैन कार्ड में  नाम, Date of Birth अलग-अलग है उन्हें पैन कार्ड को आधार से लिंक करने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है और जिन लोगों का नाम बैंक अकाउंट में अलग और आधार में अलग है उन्हें भी इसे लिंक करने में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

यदि आपको ऑनलाइन पैन कार्ड में कोई बदलाव करना है तो आप इसी Income Tax e-Filing Website से कर सकते हैं | वहीं आपको आधार में कोई सुधार कराना है तो आधार केंद्र पर जाकर सुधार करा सकते हैं या ऑनलाइन इस लिंक पर Click करके आवेदन भी कर सकते हैं - Update Your Aadhaar Details

दोस्तों यदि आपको हमारे द्वारा बनाया गया यह पोस्ट पसंद आया तो नीचे Comment Box में Comment करना ना भूले |

उम्मीद करते हैं की अब आप समझ गए होंगे - How To Link Pan Card To Aadhar Card Online.

नीचे दिए गए पोस्टों को भी ज़रूर पढ़ें - 

1.) How to make PAN Card Online in India using Aadhar Card Step By Step (ekyc)

2.) What is WannaCry & Ransomware, Who Is Affected and Everything Else You Need to Know About It !

3.) How to apply for passport online in India 2017 ?

4.) RBI Told Banks to Update their ATM Software To Prevent 'WannaCry' Cyber-Attack !

5.) आख़िरकार नोकिया का 3310 भारत में हुआ लॉन्च, जानें इसकी कीमत और फुल स्पेसिफिकेशन !

No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here