How to apply online for Bharat gas new connection?

How to Apply for Bharat Gas New Connection Online?

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको ऑनलाइन भारत गैस के नए कनेक्शन के लिए आवेदन करना सिखाएँगे (How to Apply for Bharat Gas Connection Online) | जैसा की दोस्तों आप सभी जानते ही हैं की LPG(Liquefied Petroleum Gas) एक  घरेलू और सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला खाना पकाने वाला ईंधन है | भारतीय बाजार में इस आवश्यक उत्पाद की आपूर्ति करने वाले कई Providers हैं जिसमे से Bharat Petroleum Corporation Limited (Bharat Gas Connection) सबसे प्रमुख है। 

BPCL(Bharat Petroleum Corporation Limited) भारत सरकार की वो कंपनी है जो भारतीय बाज़ार में पेट्रोलियम और Allied Products Provide कराती है | यह कंपनी LPG, Petrol, Diesel आदि Products को Supply कराती है | 
इसका LPG Product भारत गैस के रूप में जाना जाता है, और यह देश में सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला LPG Product है।
Fast Service की सुविधा एक लिए इस कंपनी ने "e Bharat Gas" को Launch किया है जिसके माध्यम से लोग ऑनलाइन नए गैस कनेक्शन के लिए Apply or Register कर सकते हैं और साथ ही साथ अपने LPG Orders को Track भी कर सकते हैं |
इसे भी पढ़ें - How to Apply For Passport Online in India - 2017?

Bharat Gas New Connection - 

पहली बार भारत गैस के नए कनेक्शन के लिए Apply करने वाले ग्राहक ऑनलाइन या ऑफ़लाइन दोनों में से किसी तरह भी Apply कर सकते हैं | दोनों ही तरीके Quick और Efficient Delivery Service Provide करते हैं | 

Process to Apply for Bharat Gas Connection Online and Offline - 

ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से Apply करने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा |
1. आपको अपने मोबाइल नंबर या Landline नंबर को अपने लोकल Bharat Gas Distributor के साथ Register करना होगा |
2. आप चाहें तो ऑनलाइन Registration Form Download कर सकते हैं या फिर अपने नज़दीकी Bharat Gas Distributor के Office जाकर वहाँ से भी Form को ले सकते हैं |
3. अपनी सारी जानकारी Form में भर देने के बाद उसे जमा कर दे और फिर बाद में आपको अपने Registration के बारे में सूचित कर दिया जाएगा | 

Documents Required for New Bharat Gas Connection

जब भी आप ऑनलाइन या ऑफलाइन New Bharat Gas Connection के लिए Apply करते हैं तो आपको अपने Application Form के साथ कुछ Documents जमा करने पड़ते हैं जिन्हें "Know Your Customer" या KYC Documents कहा जाता है | यह आपकी पहचान और पते को Verify करते हैं |

The Documents to be Submitted are Listed Below - 

Proof of Identity
Proof of Address/ Residence
Photographs

Proof of Identity Documents -

Any of the following documents can be submitted towards proof of identity when Applying for a New Bharat Gas connection

a) Passport
b) Aadhaar Card
c) Voter Identity Card
d) Driving Licence
e) Permanent Account Number (PAN) Card
f) ID Proof issued by either the Central or State Governments.

Proof of Address Documents - 

Any of the below mentioned documents can be submitted towards proof of address when Applying for a New Bharat Gas connection

a) Driving licence
b) Passport
c) Voter’s Identity Card
d) Ration Card
e) Lease Agreement
f) Utility Bills- Telephone / Electricity/ Water Bill
h) LIC Policy
i) Bank Statement
j) House Registration Document
k) Letter of Possession or Allotment for a Flat/ Apartment
l) Declaration of Address Attested by a Gazetted Officer.

KYC Documents:

1. Valid Photo ID that you will mention in the Registration form
2. Ration Card or valid residence proof that you will mention in the registration form

Online Procedure to Apply for Bharat Gas New Connection - 

Steps  to Apply for Bharat Gas New Connection Online - 

Step 1. सबसे पहले आपको Google पर Bharat Gas Online New Connection लिख कर Search करना होगा और फिर Apply for New Connection Online - Bharatgas पर Click करना होगा |

apply online for new connection of bharat gas

Step 2. अब आपको अपने State और District को Select करना होगा और फिर Show List पर Click करना होगा |

bharat gas new connection online application form

Step 3. इसके बाद अपने नज़दीकी Distributor को Select करे वो भी उसके नाम से पहले बने Radio Button पर Click करके और फिर Continue Button पर Click करें |


apply new gas connection online bharat ga


Step 4. अब आपके Browser में एक नया Tab खुल जायेगा जिसमे Bharat Gas के नए कनेक्शन का ऑनलाइन फॉर्म होगा और फिर आपको इस फॉर्म को भरना है |

online apply bharat gas new connection


आपको इस फॉर्म में जो Information डालनी है वो इस प्रकार है -

1) Personal Details

2) Address for LPG connection / Contact Information - Proof of Address ( POA )

3) Other Relevant Details - Proof of Identity ( POI )

4) Details Related to Cash Transfer - Bank Related Details

5) Document Submission
    Upload Online
    Submit to Distributor

6) Declaration

Step 5. आपको इस फॉर्म को Carefully भरना है और फिर Submit Button पर Click करके इसे Submit करना है |

Step 6. Once your Registration is Cleared For Release of LPG Connection, You Can Choose to Pay Online and Complete the Process. 

Note - The File Size for Uploading the Document Should Not Exceed 500 KB for Each Document.

Offline Procedure to Apply for Bharat Gas New Connection - 

ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको नीचे दिए गए कुछ आसान से Steps को Follow करना होगा |
1.) सबसे पहले आपको अपने नज़दीकी भारत गैस Dealer या उसके Office से Application फॉर्म लाना होगा |
2). फिर उस फॉर्म को भरकर आपको उसके साथ ज़रूरी Documents को लगाना होगा |
3.) इसके बाद आपको उस फॉर्म को उसी Office में Submit करना होगा जहाँ से आप उस फॉर्म को लाए थे |
4.) कुछ समय बाद आपके Registration को Confirm करने के लिए आपके पास एक Call आएगा |
5.) अब आपका Application Form 4-5 Working Days में Process हो जायेगा |

तो दोस्तों इस तरह से आप ऑनलाइन या ऑफलाइन भारत गैस के नए कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते हैं |

दोस्तों यदि आपका कोई सवाल हो तो आप हमसे नीचे Comment Box में Comment करके पूछ सकते हैं |

नीचे दिए गए पोस्टों को भी ज़रूर पढ़ें - 

1.) How to apply for credit card online in India?

2.) How to Apply for New Sbi Atm Card/ Debit Card Online?

3.) How to link Aadhar number to Punjab National Bank online?

How to Apply for New LPG Gas Cylinder Connection Online in India -

No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here