How to change PNB Internet Banking Login Id easily (Create easy to remember login Id in PNB)
Change PNB Internet Banking Login Id easily in hindi
नमस्कार दोस्तों आज हम आपको PNB बैंक की इन्टरनेट बैंकिंग की लॉगइन आईडी को बदलना बतायेंगे ( Change PNB Internet Banking Login Id easily ) |
जैसा की दोस्तों आप सभी को पता है आजकल के समय में हर कोई अपने ऑनलाइन काम इन्टरनेट की सहायता से आसानी से कर सकता है | और हर कोई बैंक आजकल के समय में हमे इन्टरनेट बैंकिंग की सुविधा प्रदान कर रहा है | जिससे की इन्टरनेट banking की मदद से हम अपने ऑनलाइन काम आसानी से कर सकते है | जैसे की बिजली के बिल का भुगतान , पानी का बिल जमा करना , शौपिंग करना , घरेलो चीज़े खरीदना , टिकेट बुक करना , आदि | इन्टरनेट बैंकिंग बैंक के द्वारा दी गयी ग्राहकों के लिए एक लाभदायक सेवा है |
मगर इन्टरनेट बैंकिंग का उपयोग करने के लिए आपके पास इस सुविधा को बैंक में जाके चालु करना होता है | और इस सेवा का लाभ उठाने के लिए आपको बैंक की शाखा में जाकर इन्टरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करने के लिए आपको बैंक से USER ID / LOGIN ID और पासवर्ड बैंक के द्वारा दिया जाता है | जिसका उपयोग आप payment करने के लिए किया जाता है |
USER ID / LOGIN ID आपके बैंक के पासबुक में Customer No के रूप में लिखी होती है | और उसको याद करना थोडा मुस्किल होता है | यदि आपको अपनी Customer No याद नहीं रहती है तो आप इन्टरनेट बैंकिंग में LOGIN नहीं कर पायेंगे और इन्टरनेट बैंकिंग की सुविधा का लाभ नहीं उठा पायेंगे |
जाने आधार कार्ड को PNB से ऑनलाइन से link करे |
जाने आधार कार्ड को PNB से ऑनलाइन से link करे |
इसलिए आज हम आपको इस पोस्ट में इन्टरनेट बैंकिंग की USER ID / LOGIN ID को बदलना/Change करना बतायेंगे | और आप अपने अनुसार इन्टरनेट बैंकिंग की USER ID / LOGIN ID को रख सकते है |
How to Find SBI ATM Location Near You Online Easily
How to Find SBI ATM Location Near You Online Easily
निचे दिए गए Steps को ध्यानपूर्वक पढ़े
Steps to Change PNB Internet Banking Login Id easily :-
Step 4 :- Login होने के बाद आपको PERSONAL SETTINGS में क्लिक करना होगा | उसमे क्लिक करके आपको Update IBS UserId में क्लिक करना होगा |
Step 5 :- उसके बाद आपको जिस User Id को बदलना है आपको Radio button में क्लिक करके UPDATE में क्लिक करना है |
How to link aadhar card to sbi bank account and its benefits-SBI internet banking
Step 6 :- अगले पेज में आपको कुछ Instruction दिखाई देंगे जिसके हिसाब से आपको अपनी User Id बदलनी होगी | इस पेज में आपको New UserId और Transaction password लिख के Update में क्लिक कर देना है |
Step 7 :- Update में क्लिक करने के बाद आपके सामने एक मेसेज दिखाई देगा | जिसमे लिखा होगा की आपकी UserId successfully change कर दी गयी है |
इस तरह आप आसानी से PNB Bank की इन्टरनेट बैंकिंग की UserId को बदल सकते है |
उम्मीद करते है दोस्तों आप समझ गए होंगे :- Change PNB Internet Banking Login Id easily
निचे दी गयी विडियो को अवश्य देखे क्युकी इसमें आपको विडियो द्वारा विस्तार से बताया गया है |
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here