How to Copy Contacts from Sim Card to Android Phone Easily ?
How to Copy Contacts from Sim Card to Android Phone ?
नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको अपने सिम कार्ड से Contacts को Phone में Copy / Move करना सिखाएँगे (How to Copy Contacts from Sim Card to Android Phone) | दोस्तों आजकल एंड्राइड फ़ोन तो हर कोई इस्तेमाल करता है और हर किसी के पास एक एंड्राइड फ़ोन तो होता ही है |
अब ऐसे में हम यदि कभी अपने सिम कार्ड से अपने फ़ोन में Contacts को Copy या Move करना चाहते हैं तो हमे कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है क्योंकि उस एंड्राइड फ़ोन में हमे पता नहीं होता की Contacts को कैसे Copy या Move करना है | इसी परेशानी से आपको बचाने के लिए हमने आज यह पोस्ट बनाया है | दोस्तों यदि आप भी सिम कार्ड से अपने एंड्राइड फ़ोन में Contacts को Copy या Move करना सीखना चाहते हैं तो फिर हमारे इस पोस्ट को पूरा पढ़ें |
इसे भी पढ़ें - How to Copy / Transfer Contacts from One Android Phone to Another Easily Without Using any App ?
Methods for How to Copy Contacts from Sim Card to Android Phone -
Method 1
Step 1. सबसे पहले अपने एंड्राइड फ़ोन में Contacts Setting को Open करें |
Step 2. इसके बाद आपको Copy Contacts पर Click करना होगा |
Step 3. अब आपको Copy from Sim to Phone पर Click करना होगा |
यदि आपके फ़ोन में दो सिम लगे होंगे तो आपको जिस सिम से भी Contacts को Copy करना है उस सिम को चुने |
अब आपके सारे Contacts सिम कार्ड से Copy होकर आपके फ़ोन में आ जाएँगे ||
Method 2
Step 1. सबसे पहले अपने एंड्राइड फ़ोन में Contacts Setting को Open करें |
Step 2. इसके बाद आपको Import/Export Contacts पर Click करना होगा |
Step 3. अब आपको Export to Phone Storage पर Click करना होगा |
इसके बाद आपके सारे Contacts सिम कार्ड से Copy होकर आपके एंड्राइड फ़ोन में आ जाएँगे |
तो दोस्तों इस तरह से आप किसी भी Method द्वारा सिम कार्ड से अपने एंड्राइड फ़ोन में Contacts को Copy कर सकते हैं |
Step 3. अब आपको Export to Phone Storage पर Click करना होगा |
इसके बाद आपके सारे Contacts सिम कार्ड से Copy होकर आपके एंड्राइड फ़ोन में आ जाएँगे |
तो दोस्तों इस तरह से आप किसी भी Method द्वारा सिम कार्ड से अपने एंड्राइड फ़ोन में Contacts को Copy कर सकते हैं |
उम्मीद करते हैं अब आप समझ समझ गए होंगे - How to Copy / Move Contacts from Sim Card to Android Phone
नीचे दिए गए पोस्टों को भी ज़रूर पढ़ें -
1.) How to install android OS on PC, Computer or Laptop Step By Step easily in Hindi ?
2.) Things You Should Never Do On Your Android Phone ?
3.) How to Stop Unwanted Notifications on Android Phone ?
4.) How to Remember Parking Spot using Google Map on any Android Phone?
5.) How to Remove Star Icon from Notification Bar in Android Phone?
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here