How to Integrate IDM (Internet Download Manager) to Google Chrome Browser in hindi ?

Integrate IDM to Google Chrome Browser in hindi 

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट में IDM को Google क्रोम के साथ ( जोड़ना ) Integrate करना बतायेंगे | ( Integrate IDM to Google Chrome Browser )

आजकल के समय में हर कोई कंप्यूटर का इस्तेमाल करता ही होगा | और जिसके पास कंप्यूटर होता है वो उसमे इन्टरनेट का भी उपयोग करता है | इन्टरनेट के उपयोग से हम कुछ भी जानकारी पा सकते है और साथ ही साथ इन्टरनेट से कुछ भी चीज़ डाउनलोड कर सकते है जैसे की movies,software,songs, application आदि | 

जैसे की दोस्तों आपको पता होगा कि Google chrome एक browser है जिसमे की हम जानकारी , download आदि कर सकते है | कभी कभी जब हम कोई भी चीज़ डाउनलोड करते है तो speed कम आती है | जिसके कारण डाउनलोड करने में अधिक समय लग जाता है |

जरुर पढ़े :-

How to allow/disallow or enable/disable popups in google chrome browser |

अब हमारे पास एक ऐसा तरीका है जिससे कि हम डाउनलोड speed को बढ़ा सकते है | वह तरीका है यदि हम अपने Google Chrome Browser के साथ IDM (Internet Download Manager) को जोड़ दे तो हमारी Download speed बढ़ जायेगी | 

अब हम आपको आगे थोड़ी सी जानकारी दे देते है कि IDM क्या है और इससे फ्यादे क्या होते है ?


Internet Download Manager एक लोकप्रिय download manager है | इसे short form में IDM कहा जाता है | यह एक Shareware Download Manager है | यह केवल Microsoft Windows operating system के लिए उपलब्ध है | यह सभी Download Manager से अच्छा है | यह Save,Resume,Schedule सभी प्रकार की सुविधा प्रदान करता है | IDM plugins खुद ही Install हो जाते है | और अपने आप browser के साथ जुड़ जाते है | ये plugin Web Browser में जब भी कोई मीडिया फ़ाइल play होती है | तब भी उसे Download Window popup करने में मदद मिलती है | आप You Tube की विडियो को देखते देखते भी डाउनलोड कर सकते है बिना किसी You Tube downloader की मदद के | ( Integrate IDM to Google Chrome Browser ) 

Internet Download Manager निम्न Web Browser  में support करता है | 


1. Internet Explorer

2. Mozilla Firefox

3. Google Chrome

4. Netscape Navigator

5. Opera Browser

6. Apple Safari आदि |


IDM streaming video site से भी विडियो डाउनलोड करता है | आप फाइल को खीच और छोड़ सकते है यदि आप बड़ी File को Download करना चाहते है | यदि आप किसी फाइल को डाउनलोड करते है बीच में लाइट चले जाती है , इन्टरनेट कनेक्शन चले जाता है, या कंप्यूटर shutdown हो जाता है तो आपकी File वही से डाउनलोड हो जायेगी अगर आपने Resumable link से डाउनलोड किया होगा तो | IDM You Tube से और अन्य साइट्स से भी Flv वीडियो डाउनलोड कर सकता है, इसमें Users के लिए User friendly और सरल Interface है |यह Download Schedule कर सकता है, यह एक निरंतर गति का रखरखाव करता है, इसमें Zip preview , Schedular आदि जैसी कई विशेषताएं हैं क्योंकि यह एक Paid Software है |


Internet Download Manager 5 गुना तक डाउनलोड की गति को बढ़ा सकता है | यह डाउनलोड फिर से शुरू और Schedule कर सकता है | यह simple Graphic Interface के साथ आता है जो IDM को User के लिए User-friendly और उपयोग में आसान बनाता है | यह Proxy Server, FTP और http protocol,Firewall का समर्थन करता है ।

आगे हम आपको Steps by Step IDM को Google Chrome browser के साथ Integrate (जोड़ना) करना बतायेंगे |

और यदि आप IDM Extension को Download नहीं कर पा रहे है | तो निचे दिए link में क्लिक कर Download करे :-

Download IDM ( Internet Download Manager )

Steps to Integrate IDM to Google Chrome Browser :-


steps Integrate IDM to Google Chrome Browser

Step 1# आपको अपने Google Chrome browser में search bar के आगे तीन बिंदु  में क्लिक करना होगा |  

 how to integrate idm 6.07 in google chrome


Step 2# उसके बाद आपको Settings में क्लिक करना होगा |

how to integrate idm 7.1 with google chrome


Step 3# Settings का पेज खुलते ही आपको Extension option में क्लिक करना होगा |

इसके बाद आपको अपने कंप्यूटर की C:/ Drive में जाना होगा और इसके आगे आपको Program files > Internet Download Manager > search ( crx ) file को Drag and Drop करना होगा Google Chrome Browser के Extension option में |


Integrate IDM to Google Chrome Browser


Step 4# Drag and Drop करने के बाद आपके सामने एक message आएगा जिसमे आपको Add Extension में क्लिक करना होगा |

Add extension में क्लिक करते ही IDM आपके google chrome browser में Integrate हो जाता है |

उम्मीद करते है दोस्तों आप समझ गए होंगे :- 
 Integrate IDM to Google Chrome Browser )

Internet से सम्बंधित जाकारी के लिए निचे दिए गए link में क्लिक कर पोस्ट को जरुर पढ़े :-


1. How to increase downloading speed in IDM (Boost Internet Download Manager Speed

2. How to check internet speed online for free in hindi?

3. How to check internet speed on android mobile using government app MySpeed

4. How to check internet speed on android phone for free?


इस तरह आप आसानी से IDM को Integrate कर सकते है Google Chrome Browser में | यदि आपको पोस्ट पसंद आया तो लिखे करना ना भूले और साथ में कमेंट करके आपको कुछ भी पूछ सकते है | 
No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here