How to make PAN Card Online in India using Aadhar Card Step By Step (e-KYC)
How to make PAN Card Online in India using Aadhar Card Step By Step (ekyc)
नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको यह बताएँगे की कैसे आप अपने आधार कार्ड द्वारा पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं (How to make PAN Card Online) | जैसा की दोस्तों आप सभी जानते होंगे की PAN Card बनाने के लिए हमे पहले Address Proof और Identity Proof Documents लगाने पड़ते थे लेकिन आज हम आपको जो तरीका बताएँगे उसमे आपको केवल आधार कार्ड लगाना होगा और फिर आपका PAN Card 3 दिनों में बनकर आपके पास आ जायेगा | दोस्तों आप जानते ही होंगे की PAN Card को बैंक अकाउंट से Link करने की Last Date है 30/06/2017.
इसे भी ज़रूर पढ़ें - How to Link Pan Card with SBI Bank Account Online in Hindi?
इसे भी ज़रूर पढ़ें - How to Link Pan Card with SBI Bank Account Online in Hindi?
What is PAN Card?
परमानेंट अकाउंट नम्बर कार्ड (PAN) आयकर विभाग द्वारा निर्मित 10 अंकों के अल्फा न्युमेरिक नम्बर युक्त एक फोटो पहचान पत्र है, जिसमें प्रत्येक कार्डधारी के लिए आवंटित की जाती है। आयकर के समुचित प्रबंधन के साथ साथ पैन टैक्स की चोरी और ब्लैकमनी पर नियंत्रण लगाने के लिए सबसे असरदार हथियार साबित हुआ है। इसका विधयिक नियन्त्र भारत सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा किया जाता है और आयकर रिटर्न फ़ाइल करते समय पैन नंबर का उल्लेख करना आवश्यक होता है। इसके अलावा पैन का उपयोग बैंक में खाता खुलवाने, पासपोर्ट बनवाने, ट्रेन में ई-टिकट के साथ यात्रा करते समय पहचान पत्र के रूप में प्रयोग किया जा सकता है।
इसे भी ज़रूर पढ़ें - जल्द ही आपका बैंक अकाउंट हो सकता है ब्लाक! - जाने क्यों?
इसे भी ज़रूर पढ़ें - जल्द ही आपका बैंक अकाउंट हो सकता है ब्लाक! - जाने क्यों?
Who Can Apply for PAN Card? (पैन कार्ड के लिए कौन आवेदन कर सकता है)
1.) प्रत्येक भारतीय नागरिक पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है। कोई भी व्यक्ति, फर्म या संयुक्त उप क्रम पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है।
2.) आवेदक का किसी नौकरी, व्यवसाय या कारोबार से संलग्न रहना आवश्यक नही है
3.) इसके लिए कोई न्यूनतम अथवा अधिकतम उम्र सीमा नहीं है। आयु, लिंग, शिक्षा, निवास स्थान पैन कार्ड आवेदन के लिए बाधक नहीं है।
4.) बालकों और नवजात बच्चों के लिए भी पैन कार्ड बनवाया जा सकता है।
Why Is It Necessary To Have PAN? (पैन रखना क्यों आवश्यक है)
आयकर रिटर्न, किसी भी आयकर अधिकारी के साथ सभी पत्राचार के लिए पैन लिखना अनिवार्य है। 1 जनवरी 2005 से आयकर विभाग को देय किसी भी भुगतान के लिए चालान पर पैन लिखना अनिवार्य हो जाएगा। {Section 139A (5) (a) and (b)}
वित्तीय प्रत्यक्ष कर के केन्द्रीय बोर्ड द्वारा समय-समय पर अधिसूचित वित्तीय लेन देन से संबंधित सभी दस्तावेजों में भी पैन लिखना अनिवार्य है। कुछ इस तरह के लेन देन हैं अचल संपत्ति या मोटर वाहन का क्रय और विक्रय बिक्री या होटल और रेस्तरां या किसी भी विदेशी देश की यात्रा के संबंध में रु. 25,000 /- से अधिक राशि का नकद भुगतान करने के लिए। किसी टेलीफ़ोन या सेलुलर टेलीफ़ोन कनेक्शन प्राप्त करने के लिए भी पैन का उल्लेख करना अनिवार्य है। इसी तरह, किसी बैंक या पोस्ट ऑफ़िस में रु. 50,000 / - से अधिक समय जमा या एक बैंक में रु. 50,000 / - या उससे अधिक नकद जमा करने पर भी पैन का उल्लेख करना होता है। {Section 139A (5) (c) read with Rule 114B}
इसे भी ज़रूर पढ़ें - How to Change/Recover SBI ATM Pin Online Easily Step By Step
इसे भी ज़रूर पढ़ें - How to Change/Recover SBI ATM Pin Online Easily Step By Step
PAN Card के नंबर का क्या मतलब है?(Meaning of PAN Card Number)
इसमें 10 अंकों की alpha-numeric संख्या होती है।जिसमे प्रत्येक अंक का एक मतलब होता है और आयकर अधिनियम 139 A के तहत पैन कार्ड जारी किये जाते है ।
1.) पैन कार्ड में शुरुआत के 5 अक्षर alphabet, अगले 4 अक्षर number, और आख़िरी अक्षर alphabet होता है ।
2.) 4 alphabet नियमानुसार नियम के हिसाब से तय किया जाता है ।
3.) कंपनी के लिए C , व्यक्ति के लिए P , हिन्दू अविभाजित परिवार के लिए (HUF) A ,फॉर्म के लिए F ,व्यक्तियों के संघ (AOP) के लिए A , ट्रस्ट के लिए T ,व्यक्तियों के शरीर के लिए B , स्थानीय प्राधिकरण के लिए L , कृत्रिम न्यायिक व्यक्ति के लिए J, सरकार के लिए G |
4.) पाँचवाँ alphabet किसी भी व्यक्ति के आखिरी नाम, किसी कंपनी या संगठन के नाम का पहला अक्षर होता है |
5.) आखिरी 5 अंक एक जांच नंबर होता है , यह सुरक्षा के लिए होता है ।
6.) पैन कार्ड में निहित एक तारीख होती है जो की पैन कार्ड को जिस दिन जारी किया गया है वो दिखती है ।
Benefits of PAN Card(PAN Card के फायदे)
1.) पैन कार्ड कर दाताओ के लिए लाभकारी परिचय पत्र है।
2.) पैन कार्ड कर संबंधी परेशानियों से बचाता है ।
3.) पैन कार्ड को identity proof के तोर पर भारत में कही भी किसी भी जगह लगाया जा सकता है ।
4.) पैन कार्ड को सैलरी अकाउंट से जोड़ना लाभकारी होता है ।
5.) पैन कार्ड हर तरह की Job,Part Time,Full Time में काम आता है ।
Importance of PAN Card(पैन कार्ड का महत्व) -
1.) सम्पत्ति खरीदने या बेचने के लिए ।
2.) वाहन खरीदने या बेचने के लिए ।
3.) 50,000 से अधिक की राशि के लेन देन के लिए ।
4.) Telephone के नए कनेक्शन के लिए ।
आजकल के समय में बढ़ते हुए व्यापार को देखते हुए पैन कार्ड एक महत्वपूर्ण ID है । यह व्यक्ति की आय की details देने जैसे उसके नियमित कर के भुगतान होने की एक ID होती है ।
2.) Proof of Address
3.) Proof of Date of Birth
Documents Needed for PAN Card -
1.) Proof of Identity2.) Proof of Address
3.) Proof of Date of Birth
Procedure for How to make PAN Card Online in India -
How to make PAN Card Online in India using Aadhar Card Step By Step (No Documents Submission is Needed) -
---------- Click Here To Apply for PAN Card Online in India ----------
Step 1. सबसे पहले Google पर apply pan card nsdl लिख कर Search करें और फिर पहले Link पर Click करें |
Step 2. अब आपको एक फॉर्म दिखेगा जिसमे आपको अपनी Details भरनी है और Submit पर Click करना है |
Step 3. अब आपको Continue with PAN Application Form पर Click करना होगा |
Step 4. Submit digitally through e-KYC & e-Sign(Paperless) के आगे बने Radio Button को Check करना है और फिर अपना आधार कार्ड नंबर डालकर Next पर Click करना है |
यहाँ पर आपको अपनी भरी हुई Details भी दिखेगी और आपको थोड़ी Details और भरनी होगी |
Step 5. आपको अब Contact & Other Details भरनी होंगी और Next पर Click करना होगा |
आप चाहें तो Save Draft में Click करके अपने भरे हुए Data को Save कर सकते हैं |
यहाँ पर आपको अपना Address भरने की कोई ज़रुरत नहीं है क्योंकि आपका Address आधार कार्ड से ले लिया जाएगा |
Step 6. इसके बाद आपको AO Code भरना होगा और Next पर Click करना होगा |
AO Code की information के लिए आपको Indian Citizens को Check करना होगा और अपनी State और City Choose करनी होगी |
इसके बाद आपको अपना नज़दीकी AO Office Choose करना होगा |
Step 7. आपको यहाँ पर Document Details को नहीं भरना होगा क्योंकि आधार कार्ड से आपका -
Proof of Address, Proof of Identity और DOB ले ली जाएगी |
Declaration और Place को भरने के बाद Submit Button पर Click करें |
Step 8. अब अपनी Details को एक बार Verify / Check कर लें और Proceed पर Click करें |
Step 9. अब आपको Mode of Payment को Choose करना है |
Successfully ऑनलाइन Payment हो जाने के बाद आपको Payment Receipt दिखेगी, जिसके बाद आपको Continue में Click करना होगा |
Step 10. अब आपको अपने Aadhar Card को Authenticate करने के लिए I Hereby के आगे Check करना होगा और फिर Authenticate पर Click करना होगा |
Step 11. इसके बाद आपको Continue with e KYC/e Sign पर Click करना होगा |
Step 12. अब आपके उस मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जो आपके आधार कार्ड में Registered होगा |
आपको फिर उस OTP को यहाँ OTP के आगे बने खाली Box में डालना होगा और Submit पर Click करना होगा |
इसके बाद आपके सामने आपको PAN Card का Completed Form दिखेगा जिसमे आपकी सारी Details और फोटो भी होगी |
आप चाहे तो इसे Print या Download भी कर सकते हैं |
इसके बाद आपके सामने आपको PAN Card का Completed Form दिखेगा जिसमे आपकी सारी Details और फोटो भी होगी |
आप चाहे तो इसे Print या Download भी कर सकते हैं |
आपने PAN Card के लिए Successfully Apply कर लिया है और आपका PAN Card 3 दिनों में बन जायेगा |
और करीब - करीब 7 - 8 दिनों में आपके पास आपका PAN Card पहुँच भी जाएगा |
दोस्तों यदि आपके पास पहले से Token नंबर है तो आप Registered User पर Click करके आगे की Process को Complete कर सकते हैं |
दोस्तों यदि आपका कोई सवाल हो तो आप हमसे नीचे Comment Box में Comment करके पूछ सकते हैं |
उम्मीद करते हैं दोस्तों की अब आप अच्छे से समझ गए होंगे - How to make PAN Card Online in India.
How to Make PAN CARD Online EASILY in Hindi Step By Step 2017 USing Aadhar Card (पैन कार्ड कैसे बनाये ऑनलाइन ) Watch Below Video
What is PAN Card? How to Make PAN Card Online Easily Step By Step
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here