How to move application to sd card on android without rooting-saving memory moving app ?

Move application to sd card on android without rooting in hindi 

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बतायेंगे की आप किस तरह अपने एंड्राइड मोबाइल की एप्लीकेशन को आसानी से अपने मेमोरी कार्ड में भेज सकते है ( Move application to sd card on android ) | 

आजकल के समय में हर कोई एंड्राइड फ़ोन का उपयोग करते है | जैसा की आप सभी को पता होगा कि एंड्राइड फ़ोन में एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए Play स्टोर में जाना होता है | और जब आप कोई एप्लीकेशन को Install कर लेते है | तो वो एप्लीकेशन by default आपके फ़ोन के Internal storage में चली जाती है | हलके हलके करके आपके फ़ोन की Internal storage भर जाती है | जिसकी वजह से कुछ एंड्राइड फ़ोन की कार्य करने की speed हलकी पड़ जाती है | तो phone की speed को बढाने या Internal  Storage खाली करने के लिए एप्लीकेशन को memory card में move/transfer करना होता है |

किसी किसी लोगो को तो पता होगा कि एंड्राइड फ़ोन में किस प्रकार Internal Storage से एप्लीकेशन को memory card में भेजा जाता है | यदि जिन लोगो को यह बात नहीं पता है | तो इस जानकारी को प्राप्त करने के लिए आपको इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़े | निचे पोस्ट में हम आपको step by step पूरी जानकारी hindi में बतायेंगे |

LINKS RELATED TO ANDROID:-


1. How to use android smartphone as a tracking device in hindi ?

2. How to Record Android smartphone screen without root and no computer?

3. What is root in Android in Hindi ? (जाने Root के बारे में सब जानकारी)?

4. How to watch live tv online free ?




और जिन को पता है कि किस प्रकार एप्लीकेशन को memory card में कैसे भेजा जाता है | तो वो लोग भी एक बार और पढ़ ले |
जरुरी बात :- आप कुछ ही एप्लीकेशन को sdcard में डाल सकते है | क्युकी एंड्राइड फ़ोन का ऑपरेटिंग सिस्टम के developers चाहते है कि आप उनकी एप्लीकेशन को sdcard में नहीं डाल सकते है | 

Step to Move application to sd card on android in hindi :-

 how to move all apps to sd card in android lollipop

Step 1 :- सबसे पहले आपको अपना फ़ोन की SETTING में जाना होगा | 

how to move all the apps to sd card in android

Step 2 :- SETTING के अन्दर आपको APPS नाम के Menulist में क्लिक करना है | और किसी किसी एंड्राइड में APPS MANAGER करके के लिखा होता है | 

move android app to sd card

Step 3 :- APPS के अन्दर जाने के बाद आपको जिस application को sdcard में Move करना है | उससे आपने थोड़ी देर तक दबाये रहना होता है | 

how to move app to sd card in android 2.1

Step 4 :- दबाये रहने के बाद जो चीज़ खुलती है उसमे आपको MOVE TO SDCARD में क्लिक करना होगा |
ऐसा करते समय आपको BACK नहीं करना होता है | 

यह सब करने के बाद आपकी एप्लीकेशन sdcard में move हो जाती है | इस तरह आप आसानी से किसी किसी एप्लीकेशन को अपने sdcard में move कर सकते है |


उम्मीद करते है दोस्तों आप समझ गए होंगे :- Move application to sd card on android

यदि आप इन्टरनेट का उपयोग अत्यधिक/ज्यादा करते है | तो निचे दिए गए link को जरुर क्लिक करे |

How to Earn Free Mobile Recharge in Android Phone for FREE! 100 %

इस पोस्ट को पढ़ के आप एंड्राइड फ़ोन के द्वारा free mobile recharge करा सकते है | इस पोस्ट में दी गयी एप्लीकेशन को जरुर डाउनलोड करे |


अधिक जानकारी के लिए निचे दी गयी विडियो को देखना ना भूले :-

No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here